हिमाचल में डूबे दोनों स्टूडेंट्स के शव बरामद:नदी में 15 घंटे बाद मिले; ITI थलोट से प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आए थे

हिमाचल में डूबे दोनों स्टूडेंट्स के शव बरामद:नदी में 15 घंटे बाद मिले; ITI थलोट से प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आए थे

हिमाचल के कुल्लू के सैंज-लारजी मार्ग पर गुरुवार शाम को पर्वती नदी में डूबे दोनों छात्रों के शव बरामद कर दिए गए है। प्रशासन द्वारा बुलाए गए गोताखोरों ने सुबह दोनों लड़के के शव नदी के बीचोंबीच से बाहर निकाले। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे। दोनों छात्र ITI थलोट में पढ़ाई करते थे और प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के लिए सैंज में बिहाली पावर प्रोजेक्ट आए हुए थे। मृतक की पहचान घनश्याम सिंह (17) पुत्र दया राम गांव कारा बालीचौकी मंडी और धर्मेंद्र ठाकुर (18) पुत्र गीता नन्द लारजी के तौर पर हुई है। सूचना के अनुसार, दोनों स्टूडेंट बीती शाम 4.45 बजे नदी में नहाने उतरे और पानी ज्यादा होने से दोनों डूब गए। बीती शाम को भी इन्हें निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मगर शाम तक सुराग नहीं लग पाया था। 3 दिन पहले ऊना में भी दो लड़कों की जान गई तीन दिन पहले ऊना जिला में रील बनाते वक्त दो लड़कों की डूबकर मौत हुई थी। आज कुल्लू जिला में ऐसा हादसा हुआ है। जैसे जैसे गर्मियां बढ़ती जाएगी, इस तरह के हादसों में भी वृद्धि होगी, क्योंकि लोग गर्मी से बचने को नदी-नालों में उतर जाते है और अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। हिमाचल के कुल्लू के सैंज-लारजी मार्ग पर गुरुवार शाम को पर्वती नदी में डूबे दोनों छात्रों के शव बरामद कर दिए गए है। प्रशासन द्वारा बुलाए गए गोताखोरों ने सुबह दोनों लड़के के शव नदी के बीचोंबीच से बाहर निकाले। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे। दोनों छात्र ITI थलोट में पढ़ाई करते थे और प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के लिए सैंज में बिहाली पावर प्रोजेक्ट आए हुए थे। मृतक की पहचान घनश्याम सिंह (17) पुत्र दया राम गांव कारा बालीचौकी मंडी और धर्मेंद्र ठाकुर (18) पुत्र गीता नन्द लारजी के तौर पर हुई है। सूचना के अनुसार, दोनों स्टूडेंट बीती शाम 4.45 बजे नदी में नहाने उतरे और पानी ज्यादा होने से दोनों डूब गए। बीती शाम को भी इन्हें निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मगर शाम तक सुराग नहीं लग पाया था। 3 दिन पहले ऊना में भी दो लड़कों की जान गई तीन दिन पहले ऊना जिला में रील बनाते वक्त दो लड़कों की डूबकर मौत हुई थी। आज कुल्लू जिला में ऐसा हादसा हुआ है। जैसे जैसे गर्मियां बढ़ती जाएगी, इस तरह के हादसों में भी वृद्धि होगी, क्योंकि लोग गर्मी से बचने को नदी-नालों में उतर जाते है और अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर