सजा था मंडप, गाए जा रहे थे मंगल गीत, तभी पहुंची पुलिस, लड़की का आधार कार्ड देख रोकी शादी

सजा था मंडप, गाए जा रहे थे मंगल गीत, तभी पहुंची पुलिस, लड़की का आधार कार्ड देख रोकी शादी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Child Marriage News:</strong> दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) और पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की के बाल विवाह के प्रयासों को विफल कर दिया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.&nbsp;पुलिस के अनुसार, एनजीओ बाल विकास धारा (बीवीडी) को बाल विवाह के बारे में सूचना मिली और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहचान बताने में किया संकोच</strong><br />एनजीओ द्वारा जारी बयान के अनुसार, &ldquo;लड़की की शादी एक नये खुले मंदिर में 21 वर्षीय व्यक्ति से होने वाली थी कि तभी मंदिर समिति के एक सदस्य को संदेह हुआ. मंदिर समिति का सदस्य बीवीडी से भी जुड़ा हुआ था और उसने एनजीओ को सूचित किया. एनजीओ और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और जब पूछताछ की गई, तो दूल्हे ने अपना आधार कार्ड दिखाया, लेकिन दुल्हन के परिवार ने उसकी पहचान बताने में संकोच किया.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उम्र की पुष्टि करने के लिए बुलाया गया मेडिकल टीम</strong><br />बयान के मुताबिक, &ldquo;उन्होंने (लड़की के परिजनों ने) उसके (लड़की के) दस्तावेज के बारे में असंगत जवाब दिए, जिससे संदेह और बढ़ गया. लड़की की उम्र की पुष्टि करने के लिए पुलिस और एक मेडिकल टीम को बुलाया गया. चिकित्सकों ने लड़की की उम्र कम होने की पुष्टि की लेकिन परिवार के सदस्यों ने जोर देकर कहा कि वे कानून का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं. बाद में उन्होंने दावा किया कि यह सगाई थी, शादी नहीं. &rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बयान में बताया गया कि परिवार ने आखिरकार 24 घंटे के बाद लड़की का आधार कार्ड दिखाया, जिससे पुष्टि हुई कि वह 15 साल की है.&nbsp;प्रेम नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर लड़की को आश्रय गृह में रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले की जांच है जारी&nbsp;</strong><br />पुलिस ने एक बयान में बताया, &ldquo;एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच सौंप दी गई. बाद में लड़की को रोहिणी स्थित बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया. मामले की जांच जारी है. &rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘सीएम योगी के दफ्तर पर कब होगी रेड?’ एक शराब की बोतल के साथ एक फ्री को लेकर BJP पर भड़कीं आतिशी” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/atishi-attacked-bjp-and-yogi-adityanath-over-free-alcohol-bottle-at-liquor-shops-ann-2912738″ target=”_self”>’सीएम योगी के दफ्तर पर कब होगी रेड?’ एक शराब की बोतल के साथ एक फ्री को लेकर BJP पर भड़कीं आतिशी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Child Marriage News:</strong> दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) और पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की के बाल विवाह के प्रयासों को विफल कर दिया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.&nbsp;पुलिस के अनुसार, एनजीओ बाल विकास धारा (बीवीडी) को बाल विवाह के बारे में सूचना मिली और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहचान बताने में किया संकोच</strong><br />एनजीओ द्वारा जारी बयान के अनुसार, &ldquo;लड़की की शादी एक नये खुले मंदिर में 21 वर्षीय व्यक्ति से होने वाली थी कि तभी मंदिर समिति के एक सदस्य को संदेह हुआ. मंदिर समिति का सदस्य बीवीडी से भी जुड़ा हुआ था और उसने एनजीओ को सूचित किया. एनजीओ और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और जब पूछताछ की गई, तो दूल्हे ने अपना आधार कार्ड दिखाया, लेकिन दुल्हन के परिवार ने उसकी पहचान बताने में संकोच किया.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उम्र की पुष्टि करने के लिए बुलाया गया मेडिकल टीम</strong><br />बयान के मुताबिक, &ldquo;उन्होंने (लड़की के परिजनों ने) उसके (लड़की के) दस्तावेज के बारे में असंगत जवाब दिए, जिससे संदेह और बढ़ गया. लड़की की उम्र की पुष्टि करने के लिए पुलिस और एक मेडिकल टीम को बुलाया गया. चिकित्सकों ने लड़की की उम्र कम होने की पुष्टि की लेकिन परिवार के सदस्यों ने जोर देकर कहा कि वे कानून का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं. बाद में उन्होंने दावा किया कि यह सगाई थी, शादी नहीं. &rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बयान में बताया गया कि परिवार ने आखिरकार 24 घंटे के बाद लड़की का आधार कार्ड दिखाया, जिससे पुष्टि हुई कि वह 15 साल की है.&nbsp;प्रेम नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर लड़की को आश्रय गृह में रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले की जांच है जारी&nbsp;</strong><br />पुलिस ने एक बयान में बताया, &ldquo;एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच सौंप दी गई. बाद में लड़की को रोहिणी स्थित बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया. मामले की जांच जारी है. &rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”‘सीएम योगी के दफ्तर पर कब होगी रेड?’ एक शराब की बोतल के साथ एक फ्री को लेकर BJP पर भड़कीं आतिशी” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/atishi-attacked-bjp-and-yogi-adityanath-over-free-alcohol-bottle-at-liquor-shops-ann-2912738″ target=”_self”>’सीएम योगी के दफ्तर पर कब होगी रेड?’ एक शराब की बोतल के साथ एक फ्री को लेकर BJP पर भड़कीं आतिशी</a></strong></p>  दिल्ली NCR सड़क पर नमाज को लेकर BJP के करनैल सिंह ने लिखी चिट्ठी, AAP विधायक जुबैर अहमद बोले, ‘इन लोगों को…’