हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग खत्म हो गई है। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार इस सीट पर 65.2% मतदान हुआ। इस सीट के महेंद्रगढ़ क्षेत्र के बूथों पर सबसे ज्यादा 63.70 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं सबसे कम भिवानी में 50% वोटिंग प्रतिशत रही। प्रदेश में भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला। दोपहर के समय वोटिंग प्रतिशत की रफ्तार में थोड़ी कमी आई थी लेकिन शाम ढलने के साथ ही फिर से मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी थी। आखिरी में 65.2 मत प्रतिशत के साथ वोटिंग समाप्त हुई। अब 4 जून को नतीजे आएंगे। किरण चौधरी व श्रुति चौधरी ने शाम 4 बजे के बाद डाला वोट कांग्रेस नेता किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने शाम 4 बजे के बाद वोटिंग की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मतदान जनता का लोकतांत्रिक अधिकार है। मतदान हर व्यक्ति को करना चाहिए। इस दौरान श्रुति चौधरी को टिकट ना मिलने की नाराजगी भी उनकी बातचीत में साफ झलकती नजर आई। अहमदाबाद से वोट देने आए दोनों पैर से विकलांग लालाराम 100% विकलांग लालाराम अहमदाबाद से स्पेशल वोट डालने के लिए आया। उसने राजकीय प्राथमिक स्कूल नया बस में बूथ नंबर 126 पर अपना वोट डाला। लालाराम ने बताया कि हरियाणा में रोडवेज की बस में उसका किराया नहीं लगा लेकिन राजस्थान रोडवेज ने उसे पैसे देने पड़े। उसने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि विकलांगों के लिए हर जगह बस में किराया माफ होना चाहिए। चाहे वह कोई भी राज्य हो। इस बीच भिवानी में कांग्रेस बीजेपी के समर्थकों में भिड़ंत की खबरें सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, वोट डालने आए भाजपा विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने अपने पीए सतनारायण का वोट डालना चाहा। लेकिन मतदान केंद्र पर मौजूद भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थकों ने कड़ा विरोध किया। इससे पहले की यह मुद्दा गर्मादा बीजेपी विधायक घनश्याम दास सर्राफ अपने पीए का वोट बिना डाले ही वहां से चले गए। विधायक को नहीं डालने दिया पीए का वोट भिवानी के शिव नगर कालोनी स्थित सिंघानिया धर्मशाला में बूथ नंबर 91 पर दोपहर करीब एक बजे भाजपा विधायक घनश्याम दास सर्राफ अपने पीए सतनारायण का वोट डालने पहुंचे थे। वह वोट डालने के लिए बूथ के अंदर घुसने लगे तो कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थकों ने रोक दिया। जिस पर भाजपा विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कहा सुनी भी हुई। मीडिया कर्मियों ने वहां विधायक घनश्याम दास सर्राफ की गाड़ी रोक कर बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया और चले गए। बाद में वहां शांत माहौल हुआ। जिसके बाद मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक चलती रही। BJP उम्मीदवार धर्मवीर सिंह के गांव में मशीन खराब बीजेपी प्रत्याशी धर्मवीर सिंह के गांव तालू में करीब साढ़े 11 बजे ईवीएम मशीन खराब हो गई। जिस कारण करीब 32 मिनट तक मतदान रुका रहा। वोटिंग रुकने के कारण ग्रामीण महिला व बुजुर्ग मतदाता भीषण गर्मी लंबी कतार में खड़े रहे। काफी मुश्किल से पोलिंग अधिकारी ने ईवीएम को चालू किया। जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाई। वोट प्रतिशत की बात करें तो सुबह 9 बजे तक 10.26 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं सुबह 11 बजे तक भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर 24.32 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। वहीं दोपहर आते-आते इस सीट पर 38.37 फीसदी वोटिंग हो गई थी। 3 बजे तक इस सीट पर कुल वोटिंग प्रतिशत 47.25 फीसदी रही। वहीं शाम 5 बजे तक भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर 56.11 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। मारुती जेन से वोट देने पहुंचे थे सांसद धर्मवीर इस सीट पर बीजेपी से चौधरी धर्मवीर सिंह, कांग्रेस से राव दान सिंह व जेजेपी से राव बहादुर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। राव दान सिंह ने लंबी लाइनों में लगकर सुबह-सबह अपना वोट डाला है। वहीं मौजूदा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने मारुती जेन से पहुंचकर अपना मत डाला। इस सीट पर 100 साल के बुजुर्ग मतदाताओं से लेकर पहली बार के वोटर भी अच्छी तादाद में अपना मत देने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग खत्म हो गई है। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार इस सीट पर 65.2% मतदान हुआ। इस सीट के महेंद्रगढ़ क्षेत्र के बूथों पर सबसे ज्यादा 63.70 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं सबसे कम भिवानी में 50% वोटिंग प्रतिशत रही। प्रदेश में भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला। दोपहर के समय वोटिंग प्रतिशत की रफ्तार में थोड़ी कमी आई थी लेकिन शाम ढलने के साथ ही फिर से मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी थी। आखिरी में 65.2 मत प्रतिशत के साथ वोटिंग समाप्त हुई। अब 4 जून को नतीजे आएंगे। किरण चौधरी व श्रुति चौधरी ने शाम 4 बजे के बाद डाला वोट कांग्रेस नेता किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने शाम 4 बजे के बाद वोटिंग की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मतदान जनता का लोकतांत्रिक अधिकार है। मतदान हर व्यक्ति को करना चाहिए। इस दौरान श्रुति चौधरी को टिकट ना मिलने की नाराजगी भी उनकी बातचीत में साफ झलकती नजर आई। अहमदाबाद से वोट देने आए दोनों पैर से विकलांग लालाराम 100% विकलांग लालाराम अहमदाबाद से स्पेशल वोट डालने के लिए आया। उसने राजकीय प्राथमिक स्कूल नया बस में बूथ नंबर 126 पर अपना वोट डाला। लालाराम ने बताया कि हरियाणा में रोडवेज की बस में उसका किराया नहीं लगा लेकिन राजस्थान रोडवेज ने उसे पैसे देने पड़े। उसने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि विकलांगों के लिए हर जगह बस में किराया माफ होना चाहिए। चाहे वह कोई भी राज्य हो। इस बीच भिवानी में कांग्रेस बीजेपी के समर्थकों में भिड़ंत की खबरें सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, वोट डालने आए भाजपा विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने अपने पीए सतनारायण का वोट डालना चाहा। लेकिन मतदान केंद्र पर मौजूद भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थकों ने कड़ा विरोध किया। इससे पहले की यह मुद्दा गर्मादा बीजेपी विधायक घनश्याम दास सर्राफ अपने पीए का वोट बिना डाले ही वहां से चले गए। विधायक को नहीं डालने दिया पीए का वोट भिवानी के शिव नगर कालोनी स्थित सिंघानिया धर्मशाला में बूथ नंबर 91 पर दोपहर करीब एक बजे भाजपा विधायक घनश्याम दास सर्राफ अपने पीए सतनारायण का वोट डालने पहुंचे थे। वह वोट डालने के लिए बूथ के अंदर घुसने लगे तो कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के समर्थकों ने रोक दिया। जिस पर भाजपा विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कहा सुनी भी हुई। मीडिया कर्मियों ने वहां विधायक घनश्याम दास सर्राफ की गाड़ी रोक कर बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया और चले गए। बाद में वहां शांत माहौल हुआ। जिसके बाद मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक चलती रही। BJP उम्मीदवार धर्मवीर सिंह के गांव में मशीन खराब बीजेपी प्रत्याशी धर्मवीर सिंह के गांव तालू में करीब साढ़े 11 बजे ईवीएम मशीन खराब हो गई। जिस कारण करीब 32 मिनट तक मतदान रुका रहा। वोटिंग रुकने के कारण ग्रामीण महिला व बुजुर्ग मतदाता भीषण गर्मी लंबी कतार में खड़े रहे। काफी मुश्किल से पोलिंग अधिकारी ने ईवीएम को चालू किया। जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाई। वोट प्रतिशत की बात करें तो सुबह 9 बजे तक 10.26 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं सुबह 11 बजे तक भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर 24.32 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। वहीं दोपहर आते-आते इस सीट पर 38.37 फीसदी वोटिंग हो गई थी। 3 बजे तक इस सीट पर कुल वोटिंग प्रतिशत 47.25 फीसदी रही। वहीं शाम 5 बजे तक भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर 56.11 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। मारुती जेन से वोट देने पहुंचे थे सांसद धर्मवीर इस सीट पर बीजेपी से चौधरी धर्मवीर सिंह, कांग्रेस से राव दान सिंह व जेजेपी से राव बहादुर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। राव दान सिंह ने लंबी लाइनों में लगकर सुबह-सबह अपना वोट डाला है। वहीं मौजूदा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने मारुती जेन से पहुंचकर अपना मत डाला। इस सीट पर 100 साल के बुजुर्ग मतदाताओं से लेकर पहली बार के वोटर भी अच्छी तादाद में अपना मत देने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के देवर की हत्या का मामला:22 साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार; होटल के तंदुरिए समेत 6 आरोपी पहले पकड़े जा चुके
पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के देवर की हत्या का मामला:22 साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार; होटल के तंदुरिए समेत 6 आरोपी पहले पकड़े जा चुके हरियाणा के पानीपत में शहरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी के देवर एवं कांग्रेसी नेता सुरेंद्र रेवड़ी के भाई चंद्र रेवड़ी हत्याकांड में पुलिस को 22 साल बाद कामयाबी मिली है। पुलिस ने मामले में फरार चल रहे भगौड़ा घोषित हो चुके आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मामले में नामजद अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर ने जून 2002 में गोहाना मोड़ के पास स्थित होटल रीजेंसी में साथियों के साथ खाना खाने गए चंद्र की डंडे व तंदूर के सरियों से वार कर हत्या कर दी थी। आरोपी की पहचान संजय निवासी लाटा टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने उक्त 6 साथी आरोपियों के अतिरिक्त फरार दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया। आरोपी संजय साल 2002 में गोहाना मोड़ के पास स्थित होटल रीजेंसी में तंदूर पर काम करता था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने करनाल, हैदराबाद व उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में छिपकर फरारी काटी। पुलिस टीम ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पहले ये हो चुके गिरफ्तार, अब आरोपी आया था काम की तलाश में
जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि उक्त वारदात में पुलिस टीम द्वारा पहले 6 आरोपी रमेश निवासी कालखा, रमेश धींगडा व दीपक धींगडा निवासी माडल टाउन, जितेंद्र निवासी बलईपुर सिवान बिहार, कुलदीप निवासी केवरसारी टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड व दिनेश निवासी कादल विस्तापीर देहरादून उत्तराखंड को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वारदात में संलिप्त आरोपी संजय पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल कर रह रहा था। आरोपी 22 साल बाद मंगलवार को काम की फिराक में पानीपत आया था। जहां टीम ने उसे पकड़ लिया। यूं लगा था वारदात का पता
थाना चांदनी बाग में 10 जून 2002 को रमेश चंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह ट्रेडिंग का काम करता है। देर शाम वह घर के बाहर खड़ा था। तभी चचेरे भाई चंद्र ने आकर बताया था कि वह जंपी, महेश, मोनू, संजय, आदित्य, तरूण, मोंटी व तिलक के साथ रीजेंसी होटल में खाना खाने के लिए जा रहे हैं। चंद्र देर रात 10:30 बजे तक भी वापस घर नहीं आया तो वह जोगिंद्र को साथ लेकर रीजेंसी होटल गया। वहा देखा चंद्र के साथ होटल मालिक दीपक धींगडा व रिसेप्सन पर काम करने वाला रमेश बिल को लेकर झगड़ा कर रहे थे। दीपक धींगडा अंदर से कारिंदों को बुला लाया और सभी ने मिलकर तंदूर के सरिए, छुरी व डंडों से चंद्र पर हमला कर दिया। उसने छुड़ाने की काफी कोशिश की। आरोपियों ने चंद्र को काफी चोटे मारी। वह और जोगिंद्र कार से चंद्र को सिविल अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने चेक कर चंद्र को मृत घोषित कर दिया।
हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने निगला जहर:पानीपत के मंदिर में की शादी, मांग में सिंदूर भरने के बाद खाया पॉइजन
हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने निगला जहर:पानीपत के मंदिर में की शादी, मांग में सिंदूर भरने के बाद खाया पॉइजन हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार को प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों को बेसुध हालत में देखकर मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां दोनों की उपचार के दौरान हालत स्थिर है। दोनों झज्जर जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है। 1 साल पहले दोनों में दोस्ती हुई
युवक विष्णु ने बताया कि वह झज्जर जिले के एक गांव का रहने वाला है और राजस्थान के RTO विभाग में DC रेट पर कंप्यूटर के पद कार्यरत है। वह पास के ही गांव की रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा से लगभग 1 साल पहले मिला था। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। लड़की के घर वाले शादी के लिए नहीं माने
दोनों के परिजनों को प्रेम प्रसंग के बारे में पता लग गया था। उसके परिजन शादी के लिए राजी हो गए थे, लेकिन प्रियंका के घर वालों ने शादी के लिए मना कर दिया और उसका रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया। 10 जुलाई को घर से भागे
परिजनों की नाराजगी से दोनों ने 10 जुलाई को घर से भाग कर शादी करने की योजना बनाई। दोनों 10 जुलाई को घर से भाग कर सीधा राजस्थान के खाटू श्याम पहुंचे। वहां दो दिन रुकने के बाद सालासर धाम पर पहुंचे और फिर 2 दिन पहले पानीपत के गांव सिंक में पथरी माता मंदिर पहुंचे। यहां धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरे हुए थे। शुक्रवार सुबह 7 बजे दोनों ने मंदिर में शादी की। यहां प्रियंका की मांग में सिंदूर भरा और दोनों ने साथ ही मरने की कसम खाई। इसके बाद मंदिर के प्रांगण में ही जहर निगल लिया।
कैथल से आज शिमला के लिए सीधी बस सेवा:शाम को 5 बजे GM करेंगे रवाना; रामपुर तक किराया 712 रुपए होगा
कैथल से आज शिमला के लिए सीधी बस सेवा:शाम को 5 बजे GM करेंगे रवाना; रामपुर तक किराया 712 रुपए होगा हरियाणा रोडवेज अब कैथल से शिमला के लिए सीधी बस चलाएगा। यह बस आज शाम को 5 बजे से कैथल बस स्टैंड से शिमला के रामपुर के लिए चलेगी। बस कैथल से वाया पिहोवा, अंबाला, डेरा बस्सी, जीरकपुर, चंडीगढ़, पिंजौर, कालका, परवाणु व शिमला को रामपुर पहुंचेगी। इस बस को रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत चहल शाम पांच बजे हरी झंडी दिखाएंगे। रामपुर जाने वाली बस रात को चंडीगढ़ 9 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। जो रातभर सफर करती हुई अगले दिन 6 बजे के करीब रामपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही बस अलग दिन शाम को 5 बजे रामपुर से कैथल के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 5 बजे कैथल पहुंचेगी। इस बस का कैथल से रामपुर तक का किराया 712 रुपए होगा। कैथल रोडवेज के यातायात प्रबंधक वीरेंद्र पाल ने बताया कि रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत के निर्देशों पर एक जून को कैथल डिपो से तीन नई बसों का संचालन किया जा रहा है। दो बसें हिमाचल के रामपुर व एक बस हिसार के अग्रोहा तक सीधी चलाई जा रही है। यात्रियों की मांग के अनुसार बस का संचालन होगा। काफी समय से इन दोनों रूटों पर बस चलाने की मांग की जा रही थी। यात्री सीधे हिमाचल के पहाड़ों में जा सकेंगे।