बरेली में ईद पर सोमवार की देर शाम बवाल हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से जमकर पथराव होने लगा। घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, एक हिंदू युवक मुस्लिम लड़की को अपने साथ भगा ले गया था। इसी रंजिश में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिसमें वाजिद, रशीद, नावेद घायल हुए। किसी के सिर तो किसी के पेट में गोली मारी है। जानकारी पर कई थानों की फोर्स पहुंची। लोगों को शांत कराने का प्रयास जारी है। ये मामला इज्जतनगर के मुड़िया अहमद नगर का है। 4 तस्वीरें देखिए खबर अपडेट हो रही है… ————————– ये खबर भी पढ़ें- सूटकेस छोटा पड़ा तो सौरभ को काटकर ड्रम में भरा:साहिल-मुस्कान ने 10-12 बार में गला काटा; मेरठ हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे मेरठ में सौरभ राजपूत मर्डर के 27 दिन बीत चुके हैं। इस हत्याकांड में 3 स्तर पर जांच चल रही है। पहली- पुलिस, दूसरी- फोरेंसिक टीम और तीसरी-साइबर सेल। पुलिस केस डायरी, साइबर सेल की मोबाइल जांच के बाद अब फोरेंसिक टीम की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। साहिल और मुस्कान ने सौरभ के टुकड़ों को पहले सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने का प्लान बनाया था, लेकिन उस हिसाब से सूटकेस छोटा पड़ गया। इस पर अगले दिन मुस्कान ड्रम खरीदकर लाई और उसमें बॉडी के टुकड़े सीमेंट से सील कर दिए। पढ़ें पूरी खबर बरेली में ईद पर सोमवार की देर शाम बवाल हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से जमकर पथराव होने लगा। घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, एक हिंदू युवक मुस्लिम लड़की को अपने साथ भगा ले गया था। इसी रंजिश में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिसमें वाजिद, रशीद, नावेद घायल हुए। किसी के सिर तो किसी के पेट में गोली मारी है। जानकारी पर कई थानों की फोर्स पहुंची। लोगों को शांत कराने का प्रयास जारी है। ये मामला इज्जतनगर के मुड़िया अहमद नगर का है। 4 तस्वीरें देखिए खबर अपडेट हो रही है… ————————– ये खबर भी पढ़ें- सूटकेस छोटा पड़ा तो सौरभ को काटकर ड्रम में भरा:साहिल-मुस्कान ने 10-12 बार में गला काटा; मेरठ हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे मेरठ में सौरभ राजपूत मर्डर के 27 दिन बीत चुके हैं। इस हत्याकांड में 3 स्तर पर जांच चल रही है। पहली- पुलिस, दूसरी- फोरेंसिक टीम और तीसरी-साइबर सेल। पुलिस केस डायरी, साइबर सेल की मोबाइल जांच के बाद अब फोरेंसिक टीम की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। साहिल और मुस्कान ने सौरभ के टुकड़ों को पहले सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने का प्लान बनाया था, लेकिन उस हिसाब से सूटकेस छोटा पड़ गया। इस पर अगले दिन मुस्कान ड्रम खरीदकर लाई और उसमें बॉडी के टुकड़े सीमेंट से सील कर दिए। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
बरेली में घर में घुसकर फायरिंग, 3 को गोली मारी:जमकर चले ईंट-पत्थर; सड़क पर उतरे लोग, कई थानों की फोर्स पहुंची
