<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police News:</strong> दिल्ली की सड़कों पर सक्रिय ‘ढोलबाज’ गिरोह का पर्दाफाश किया है. शाहदरा पुलिस की ASB सेल ने इस शातिर गैंग के मास्टरमाइंड समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरोह महिलाओं को अपनी टीएसआर (ऑटो) में बैठाकर सफर के दौरान उनके गहने और कीमती सामान पर हाथ साफ कर देता था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई टीएसआर भी बरामद कर ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश</strong><br />21 मार्च 2025 की शाम, विवेक विहार थाना क्षेत्र से एक महिला ने PCR कॉल कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बताया कि वह एक टीएसआर में बैठी थी, जिसमें चालक और दो अन्य लोग मौजूद थे. जैसे ही वह अपने स्थान पर पहुंची और उतरने लगी, उसे एहसास हुआ कि उसके गहने और कीमती सामान गायब हो चुके थे. शिकायत मिलते ही शाहदरा पुलिस सक्रिय हो गई. ASB सेल की टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना में इस्तेमाल की गई टीएसआर की पहचान कर ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3 जिलों में फैली पुलिस, मास्टरमाइंड तक ऐसे पहुंची टीम</strong><br />पुलिस जांच में पता चला कि टीएसआर पहले पंकज नाम के व्यक्ति के नाम थी, जिसने इसे संजय गुप्ता को बेचा था. संजय गुप्ता ने इसे शाहदत नाम के व्यक्ति को सौंप दिया. पुलिस ने 28 मार्च 2025 को शाहदत के ठिकाने पर दबिश दी और गिरोह के सरगना शाहनवाज को धर दबोचा. उसकी निशानदेही पर दानिश (लौनी, गाजियाबाद) और वसीम (खजूरी खास, दिल्ली) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरोह का खौफनाक प्लान, ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार</strong><br />पूछताछ में सामने आया कि ये अपराधी लंबे समय से शाहदरा और पूर्वी दिल्ली में महिलाओं को लूटने का खेल खेल रहे थे. गिरोह के सदस्य एक ऑटो में बैठकर सवारी का इंतजार करते और जैसे ही कोई महिला यात्री बैठती, वे उसे किसी बहाने उलझाकर उसके बैग से गहने और पैसे चुरा लेते. आश्चर्य की बात यह है कि महिलाओं को चोरी का एहसास तब तक नहीं होता था, जब तक वे अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच जातीं. पुलिस ने इस केस में टीएसआर (DL1RQ58XX) बरामद की है, लेकिन अभी तक चोरी का सारा सामान बरामद नहीं हुआ है. पुलिस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/nj0DK6LhKvY?si=O4_06eoA3vlI86-v” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police News:</strong> दिल्ली की सड़कों पर सक्रिय ‘ढोलबाज’ गिरोह का पर्दाफाश किया है. शाहदरा पुलिस की ASB सेल ने इस शातिर गैंग के मास्टरमाइंड समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरोह महिलाओं को अपनी टीएसआर (ऑटो) में बैठाकर सफर के दौरान उनके गहने और कीमती सामान पर हाथ साफ कर देता था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई टीएसआर भी बरामद कर ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुआ गिरोह का पर्दाफाश</strong><br />21 मार्च 2025 की शाम, विवेक विहार थाना क्षेत्र से एक महिला ने PCR कॉल कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बताया कि वह एक टीएसआर में बैठी थी, जिसमें चालक और दो अन्य लोग मौजूद थे. जैसे ही वह अपने स्थान पर पहुंची और उतरने लगी, उसे एहसास हुआ कि उसके गहने और कीमती सामान गायब हो चुके थे. शिकायत मिलते ही शाहदरा पुलिस सक्रिय हो गई. ASB सेल की टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना में इस्तेमाल की गई टीएसआर की पहचान कर ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3 जिलों में फैली पुलिस, मास्टरमाइंड तक ऐसे पहुंची टीम</strong><br />पुलिस जांच में पता चला कि टीएसआर पहले पंकज नाम के व्यक्ति के नाम थी, जिसने इसे संजय गुप्ता को बेचा था. संजय गुप्ता ने इसे शाहदत नाम के व्यक्ति को सौंप दिया. पुलिस ने 28 मार्च 2025 को शाहदत के ठिकाने पर दबिश दी और गिरोह के सरगना शाहनवाज को धर दबोचा. उसकी निशानदेही पर दानिश (लौनी, गाजियाबाद) और वसीम (खजूरी खास, दिल्ली) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरोह का खौफनाक प्लान, ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार</strong><br />पूछताछ में सामने आया कि ये अपराधी लंबे समय से शाहदरा और पूर्वी दिल्ली में महिलाओं को लूटने का खेल खेल रहे थे. गिरोह के सदस्य एक ऑटो में बैठकर सवारी का इंतजार करते और जैसे ही कोई महिला यात्री बैठती, वे उसे किसी बहाने उलझाकर उसके बैग से गहने और पैसे चुरा लेते. आश्चर्य की बात यह है कि महिलाओं को चोरी का एहसास तब तक नहीं होता था, जब तक वे अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच जातीं. पुलिस ने इस केस में टीएसआर (DL1RQ58XX) बरामद की है, लेकिन अभी तक चोरी का सारा सामान बरामद नहीं हुआ है. पुलिस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/nj0DK6LhKvY?si=O4_06eoA3vlI86-v” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> दिल्ली NCR वक्फ बिल पर CM फडणवीस बोले, ‘देखते हैं क्या उद्धव ठाकरे राहुल गांधी की खुशामद…’
दिल्ली में ‘ढोलबाज’ गिरोह का पर्दाफाश, ऑटो में बैठने वाली महिला यात्रियों को बनाते थे निशाना
