गुरुग्राम में 20 तोला जेवर चुरा ले गई लड़कियां:महिला के पैरों की मालिश का बहाना, बेहोशी की दवा छिड़क बहू को किया बेसुध

गुरुग्राम में 20 तोला जेवर चुरा ले गई लड़कियां:महिला के पैरों की मालिश का बहाना, बेहोशी की दवा छिड़क बहू को किया बेसुध

गुरुग्राम में दो युवतियां 87 साल की बुजुर्ग महिला के पैरों की मालिश करने का बहाना करके 20 तोला सोने की ज्वेलरी चोरी करके ले गई। आरोपी युवतियों ने पालम विहार के एक रियल एस्टेट कारोबारी की दादी को अपना शिकार बनाया। घटना के वक्त बुजुर्ग महिला अकेली थी, लेकिन तभी उसकी बहू आ गई। युवतियों ने उसकी बहू पर भी बेहोशी की दवा छिड़क दी, जिससे वह बेसुध हो गई। दोनों युवतियों के क्षेत्र में घूमने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। पालम विहार थाना पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सुबह 11 बजे आई थी युवतियां पुलिस को दी शिकायत में पालम विहार बी ब्लॉक में रहने वाले परमीत यादव ने बताया कि उसका रियल एस्टेट का कारोबार है। वह शनिवार को काम पर चले गए थे। घर पर मौजूद उसकी मां कांता देवी नवरात्रि का सामान लेने बाजार चली गईं। जबकि उसकी पत्नी इस दौरान किसी काम से स्कूल चली गई। उस समय घर में उनकी 87 वर्षीय दादी सरती देवी ही मौजूद थी। सुबह 11 बजे दो लड़कियां उनके घर पहुंची और दादी के पैरों की मालिश करने की बात करने लगीं। एक लड़की ने कुछ ऐसा किया कि उनकी दादी होश खो बैठी और दूसरी युवती घर के अंदर घुस गई और घर को खंगालना शुरू कर दिया। बहू आई तो उसे बेसुध किया इसी दौरान अचानक मार्केट से कांता देवी घर में पहुंच गई। युवतियों ने उन पर पानी जैसा कुछ छिड़क दिया। जिससे कांता देवी भी बेसुध हो गई। ढाई घंटे वाद वह उठीं तो देखा कि घर में सामान फैला हुआ था और सरती देवी भी बेसुध लेटी हुई है। जांच करने पर पता लगा कि दोनों लड़कियां घर के अंदर अलमारी से दो सोने की चेन, दो कड़े, झुमकी, तीन अंगूठी, दो जोड़ी टॉप्स ले गई। काफी देर घूमती रही सीसीटीवी देखने से लग रहा है कि दोनों लड़‌कियां काफी देर से पालम विहार में घूम रही थी। खासकर परमीत यादव और आसपास के घरों में उन्होंने दस्तक भी दी थी। कई घरों में खुद को गरीब बताते हुए मदद भी मांगी थी। हालांकि घरों में लोगों के मौजूद होने के चलते वह वहां किसी घर में वारदात नहीं कर सकी। प्रमीत की दादी के अकेले होने के चलते वह आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल गई। पुलिस कर रही मामले की जांच पालम विहार थाना पुलिस की तरफ से बताया गया है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस अभी तक उनकी पहचान तक नहीं कर पाई है। जबकि सीसीटीवी में चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं। गुरुग्राम में दो युवतियां 87 साल की बुजुर्ग महिला के पैरों की मालिश करने का बहाना करके 20 तोला सोने की ज्वेलरी चोरी करके ले गई। आरोपी युवतियों ने पालम विहार के एक रियल एस्टेट कारोबारी की दादी को अपना शिकार बनाया। घटना के वक्त बुजुर्ग महिला अकेली थी, लेकिन तभी उसकी बहू आ गई। युवतियों ने उसकी बहू पर भी बेहोशी की दवा छिड़क दी, जिससे वह बेसुध हो गई। दोनों युवतियों के क्षेत्र में घूमने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। पालम विहार थाना पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सुबह 11 बजे आई थी युवतियां पुलिस को दी शिकायत में पालम विहार बी ब्लॉक में रहने वाले परमीत यादव ने बताया कि उसका रियल एस्टेट का कारोबार है। वह शनिवार को काम पर चले गए थे। घर पर मौजूद उसकी मां कांता देवी नवरात्रि का सामान लेने बाजार चली गईं। जबकि उसकी पत्नी इस दौरान किसी काम से स्कूल चली गई। उस समय घर में उनकी 87 वर्षीय दादी सरती देवी ही मौजूद थी। सुबह 11 बजे दो लड़कियां उनके घर पहुंची और दादी के पैरों की मालिश करने की बात करने लगीं। एक लड़की ने कुछ ऐसा किया कि उनकी दादी होश खो बैठी और दूसरी युवती घर के अंदर घुस गई और घर को खंगालना शुरू कर दिया। बहू आई तो उसे बेसुध किया इसी दौरान अचानक मार्केट से कांता देवी घर में पहुंच गई। युवतियों ने उन पर पानी जैसा कुछ छिड़क दिया। जिससे कांता देवी भी बेसुध हो गई। ढाई घंटे वाद वह उठीं तो देखा कि घर में सामान फैला हुआ था और सरती देवी भी बेसुध लेटी हुई है। जांच करने पर पता लगा कि दोनों लड़कियां घर के अंदर अलमारी से दो सोने की चेन, दो कड़े, झुमकी, तीन अंगूठी, दो जोड़ी टॉप्स ले गई। काफी देर घूमती रही सीसीटीवी देखने से लग रहा है कि दोनों लड़‌कियां काफी देर से पालम विहार में घूम रही थी। खासकर परमीत यादव और आसपास के घरों में उन्होंने दस्तक भी दी थी। कई घरों में खुद को गरीब बताते हुए मदद भी मांगी थी। हालांकि घरों में लोगों के मौजूद होने के चलते वह वहां किसी घर में वारदात नहीं कर सकी। प्रमीत की दादी के अकेले होने के चलते वह आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल गई। पुलिस कर रही मामले की जांच पालम विहार थाना पुलिस की तरफ से बताया गया है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस अभी तक उनकी पहचान तक नहीं कर पाई है। जबकि सीसीटीवी में चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर