<p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Murder Case: </strong> हरियाणा के फरीदाबाद के मवई गांव के पास झाड़ियों में एक सूटकेस में एक महिला का धड़ मिला. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी. खेड़ी पुल थाना क्षेत्र में घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने अनुमान लगाया कि घटना करीब एक सप्ताह पहले हुई होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला के अन्य अंगों की तलाश जारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने शव को बी के अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. इसने बताया कि महिला के अन्य अंगों की तलाश की जा रही है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने कहा कि महिला की उम्र जो 35 से 40 साल के बीच प्रतीत होती है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किनारे झाड़ी से दुर्गंध आने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस उपायुक्त उषा देवी ने कहा, ‘‘सूटकेस में मिले धड़ की हालत बहुत खराब है. इस सूटकेस को यहां फेंके हुए करीब एक सप्ताह हो गया है. आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक और महिला का सर सूटकेस में मिला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे ही मिलता हुआ एक और केस कुछ दिन पहले आया था, जिसमें एक महिला का सर एक सूटकेस में मिला था. मामला मुंबई में विरार के मांडवी इलाके में पीरकुंडा दरगाह के पास का है, जहां झाड़ियों में 13 मार्च को एक सूटकेस में एक महिला की कटी हुई मुंडी मिली थी. मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत मांडवी पुलिस स्टेशन ने इस मामले की जांच करते हुए महिला की पहचान का पता लगाया, जिसका नाम उत्पला हरीश हिप्परगी (51 साल) था, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल की थी और मुंबई में रहती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पति ने ही की थी महिला की हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए महिला के पति की तलाश की और कड़क पूछताछ की, जिसमें पता चला कि महिला का हत्या पति ने ही की थी. मांडवी पुलिस स्टेशन ने महिला के हत्या की गुत्थी 24 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढें-</strong></p>
<p class=”abp-article-title” style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/haryana/gurugram-police-detained-hotel-owner-in-firing-loving-couple-case-3-injured-ann-2916896″>गुरुग्राम में प्रेमी जोड़े को बचाने के लिए भीड़ पर फायरिंग, 3 घायल, हिरासत में होटल का मालिक </a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Murder Case: </strong> हरियाणा के फरीदाबाद के मवई गांव के पास झाड़ियों में एक सूटकेस में एक महिला का धड़ मिला. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी. खेड़ी पुल थाना क्षेत्र में घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने अनुमान लगाया कि घटना करीब एक सप्ताह पहले हुई होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला के अन्य अंगों की तलाश जारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने शव को बी के अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. इसने बताया कि महिला के अन्य अंगों की तलाश की जा रही है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने कहा कि महिला की उम्र जो 35 से 40 साल के बीच प्रतीत होती है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किनारे झाड़ी से दुर्गंध आने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस उपायुक्त उषा देवी ने कहा, ‘‘सूटकेस में मिले धड़ की हालत बहुत खराब है. इस सूटकेस को यहां फेंके हुए करीब एक सप्ताह हो गया है. आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.’’</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एक और महिला का सर सूटकेस में मिला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे ही मिलता हुआ एक और केस कुछ दिन पहले आया था, जिसमें एक महिला का सर एक सूटकेस में मिला था. मामला मुंबई में विरार के मांडवी इलाके में पीरकुंडा दरगाह के पास का है, जहां झाड़ियों में 13 मार्च को एक सूटकेस में एक महिला की कटी हुई मुंडी मिली थी. मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत मांडवी पुलिस स्टेशन ने इस मामले की जांच करते हुए महिला की पहचान का पता लगाया, जिसका नाम उत्पला हरीश हिप्परगी (51 साल) था, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल की थी और मुंबई में रहती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पति ने ही की थी महिला की हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए महिला के पति की तलाश की और कड़क पूछताछ की, जिसमें पता चला कि महिला का हत्या पति ने ही की थी. मांडवी पुलिस स्टेशन ने महिला के हत्या की गुत्थी 24 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढें-</strong></p>
<p class=”abp-article-title” style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/haryana/gurugram-police-detained-hotel-owner-in-firing-loving-couple-case-3-injured-ann-2916896″>गुरुग्राम में प्रेमी जोड़े को बचाने के लिए भीड़ पर फायरिंग, 3 घायल, हिरासत में होटल का मालिक </a></strong></p> हरियाणा Bihar Election 2025: कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को फिर ‘नकारा’? CM फेस पर ‘चुप्पी’ वाले बयान से बवाल मचना तय!
Haryana News: सूटकेस में मिला महिला का धड़, बाकी शरीर का अता-पता नहीं, फरीदाबाद में फैली सनसनी
