जालंधर |अलायंस क्लब जालंधर की ओर से प्रधान जीएस बांगा की अगुवाई में नेहरू सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन में सेवा का प्रोजेक्ट किया गया। इसके मुख्य मेहमान उप जिला गवर्नर-1 संदीप कुमार थे। उनके साथ चार्टर गवर्नर जीएस जज और जोनल चेयरमैन होशियारी लाल भी शामिल हुए। स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल राजेंद्र कौर और कंप्यूटर अध्यापक अवनीत नरूला की देखरेख में स्कूल की जरूरतमंद बच्चों को बूट दिए गए। क्लब की ओर से भविष्य में भी स्कूल में ही जरूरतमंद बच्चों को हर तरह से सहायता करते हुए उनकी पढ़ाई की और विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से समय-समय पर ऐसे सेवा कार्य किए जाते हैं। इस मौके पर सेक्रेटरी राजेश अरोड़ा समेत अन्य भी उपस्थित रहे। जालंधर |अलायंस क्लब जालंधर की ओर से प्रधान जीएस बांगा की अगुवाई में नेहरू सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन में सेवा का प्रोजेक्ट किया गया। इसके मुख्य मेहमान उप जिला गवर्नर-1 संदीप कुमार थे। उनके साथ चार्टर गवर्नर जीएस जज और जोनल चेयरमैन होशियारी लाल भी शामिल हुए। स्कूल के कार्यकारी प्रिंसिपल राजेंद्र कौर और कंप्यूटर अध्यापक अवनीत नरूला की देखरेख में स्कूल की जरूरतमंद बच्चों को बूट दिए गए। क्लब की ओर से भविष्य में भी स्कूल में ही जरूरतमंद बच्चों को हर तरह से सहायता करते हुए उनकी पढ़ाई की और विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से समय-समय पर ऐसे सेवा कार्य किए जाते हैं। इस मौके पर सेक्रेटरी राजेश अरोड़ा समेत अन्य भी उपस्थित रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना के गांधी नगर मार्केट में हंगामा:दुकानदार और उसके वर्कर को पड़ोसी ने पीटा,दाड़ी और पट्टी भी उतारने के आरोप
लुधियाना के गांधी नगर मार्केट में हंगामा:दुकानदार और उसके वर्कर को पड़ोसी ने पीटा,दाड़ी और पट्टी भी उतारने के आरोप लुधियाना के मशहूर बाजार गांधी नगर मार्केट से एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में एक दुकानदार और उसके कर्मचारी के साथ कुछ लोग जमकर मारपीट करते है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी वारदात कैद हो गई। घायल पीड़ितों ने सिविल अस्पताल में मैडिकल करवा थाना डिवीजन नंबर 4 में शिकायत दर्ज करवाई। पड़ोसी दुकानदार पर काम करता युवक करता था परेशान पुलिस को शिकायत देते हुए दुकानदार किरणप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि वह गांधी नगर मार्केट में नागपाल टैक्स्टाइल एंड गारमेंट्स नाम की दुकान पर काम करता है। उस दुकान पर एक बिट्टू नाम का लड़ा भी काम करता है। उसके पड़ोस की दुकान पर बिट्टू का दोस्त काम करता है जोकि अक्सर बिट्टू को परेशान करता है। वर्करों ने मिलकर छुड़वाई लड़ाई किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इसके बाद दुकान के अन्य वर्करों के साथ मिलकर उनको छुड़वा दिया गया। इसके बाद उसने बिट्टू के दोस्त को अगले दिन लड़ाई का कारण पूछा तो वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा। इसके बाद दुकान के वर्करों ने उसको वहां से भगा दिया। दुकानदार करणप्रीत का आरोप है कि दोपहर आरोपियों ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ उनकी दुकान पर धावा बोल दिया। जिन्होंने उसके और दुकान मालिक सतीश कुमार के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी दाड़ी, पट्टी और पगड़ी उतार दी। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।
MLA सुखपाल खैहरा का पंजाब CM पर आरोप:कहा- बुआ ने 4.5 एकड़ जमीन गिफ्ट की, बेनामी संपत्ति की जांच करे केंद्रीय एजेंसी
MLA सुखपाल खैहरा का पंजाब CM पर आरोप:कहा- बुआ ने 4.5 एकड़ जमीन गिफ्ट की, बेनामी संपत्ति की जांच करे केंद्रीय एजेंसी पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने सीएम भगवंत मान पर बेनामी संपत्ति को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जालंधर में पंजाब प्रेस क्लब पहुंचे सुखपाल सिंह खैरा ने कहा- बरनाला मानसा मेन रोड पर स्थित करीब साढ़े चार एकड़ जमीन सीएम की मां हरपाल कौर के नाम कर दी गई है। उक्त जमीन सीएम भगवंत मान की बुआ ने सीएम मान की मां हरपाल कौर के नाम कर दी थी। खैरा ने कहा- बिना किसी खून के रिश्ते के कोई साढ़े चार एकड़ जमीन कैसे तोहफे में दे सकता है। इस पर खैहरा ने सवाल उठाए। खैहरा ने कहा- सीएम मान की बुआ मूल रूप से संगरूर की रहने वाली हैं। तोहफे में दी गई जमीन भीखी तहसील के अंतर्गत आती है। जमीन की बाजार कीमत तीन करोड़ रुपए खैहरा ने आगे आरोप लगाया है कि सीएम मान को जवाब देना चाहिए कि उक्त जमीन किस उद्देश्य से ली गई है। साथ ही खैहरा ने कहा कि सीएम मान के नाम पर जो जमीन है उसकी बाजार कीमत तीन करोड़ रुपए से अधिक है। जिसकी उच्च अधिकारियों से जांच करवाई जानी चाहिए। खैहरा ने कहा कि उक्त संपत्ति बेनामी है, जोकि सीएम मान ने अपनी मांग के नाम करवाई है। खैहरा ने कहा- मैंने इसकी शिकायत भारतीय जांच एजेंसियों और पंजाब में उच्च अधिकारियों को दे दी है। अब देखना ये होगा कि कार्रवाई होती है या नहीं। सीएम के बुआ के बेटे ने करीबी पांच एकड़ जमीन सुखपाल सिंह खैहरा ने आरोप लगाया है कि सीएम भगवंत सिंह मान की बुआ के बेटे गुरजीत सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ खोखड़, संगरूर ने करीब पांच एकड़ जमीन साल 2023 में खरीदी है। पांच एक जमीन सीएम मान के पुश्तैनी गांव ली गई है। उक्त जगह की स्टांप ड्यूटी तक काम की गई। खैहरा ने कहा- सीएम मान की बहन और माता पिछले करीब दो साल में करीब 11 बार ऑस्ट्रेलिया से अप डाउन कर चुकी हैं। जहां वह किसी फर्म से मिलती हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
बठिंडा में धारदार हथियार से की युवक की हत्या:इलाज के दौरान हुई मौत, ट्रक यूनियन के पास किया था हमला
बठिंडा में धारदार हथियार से की युवक की हत्या:इलाज के दौरान हुई मौत, ट्रक यूनियन के पास किया था हमला पंजाब के बठिंडा जिले में युवक पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटाना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। रविवार को ट्रक यूनियन के पास युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। ट्रक यूनियन के पास किया था हमला जिला बठिंडा के कस्बा मौड़ मंडी में कल देर शाम मंडी ट्रक यूनियन के पास जसपाल सिंह नाम के युवक पर हुए हमले और इलाज के दौरान उसकी मौत के बाद बठिंडा पुलिस 24 घंटे बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। गंभीर घायल जसपाल सिंह को इलाज के लिए बठिंडा लाया गया। जहां इलाज के दौरान जसपाल सिंह की मौत हो गई। जसपाल सिंह पर हत्या का मामला दर्ज था और वह जमानत पर था। पुलिस कर रही छापेमारी इस दौरान विपक्षियों ने जसपाल सिंह पर तेज धार हथियारों से हमला किया गया। डीएसपी राहुल भारद्वाज का कहना है कि जसपाल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा