पानीपत में महिला दुकानदार को लूटा:फेसवॉश लेने के बहाने आए 3 युवक; बातों में उलझा गल्ले से कैश ले फरार

पानीपत में महिला दुकानदार को लूटा:फेसवॉश लेने के बहाने आए 3 युवक; बातों में उलझा गल्ले से कैश ले फरार

हरियाणा के पानीपत में गांव ऊझा में एक महिला दुकानदार के साथ लूट की वारदात हुई है। तीन युवक दुकान पर फेसवॉश लेने के बहाने आए थे। पैसे खुल्ले न होने की बात पर उन्होंने महिला को बातों में उलझा लिया। इसके बाद मौका लगते ही गल्ले से 5 हजार की नकदी उठाई और तीनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दो बदमाश पहले से खड़े थे दुकान के बाहर
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में रानी ने बताया कि वह गांव ऊझा की रहने वाली है। उसकी घर के बाहर ही दुकान है। 25 मई की दोपहर को वह दुकान पर ही बैठी थी। दोपहर करीब पौने 1 बजे उसकी दुकान पर एक बाइक सवार तीन युवक आए। जिनमें से एक लड़का बाइक से नीचे उतरा और दुकान के भीतर आया। महिला ने ये दी जानकारी महिला दुकानदार ने बताया किदो लड़के बाहर बाइक पर ही सवार थे। बाइक स्टार्ट थी। दुकान पर आए युवक ने उससे फेसवॉश मांगा। उसने युवक को फेसवॉश दे दिया। इसके बाद युवक ने उसे 500 रुपए दिए। जिस पर महिला ने कहा कि उसके पास खुल्ले नहीं है। तो युवक ने दो फेसवॉश देने को कहा। फिर भी महिला ने कहा कि उसके पास इसके बाद भी वापस लौटाने के लिए पैसे नहीं होंगे। इसी दौरान एक युवक और दुकान के भीतर आ गया। बातों में उलझाकर मौका पाते ही एक लड़के ने गल्ले से 5 हजार रुपए निकाल लिए। उक्त रुपए उसने किस्त देने के लिए रखे हुए थे। इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। हरियाणा के पानीपत में गांव ऊझा में एक महिला दुकानदार के साथ लूट की वारदात हुई है। तीन युवक दुकान पर फेसवॉश लेने के बहाने आए थे। पैसे खुल्ले न होने की बात पर उन्होंने महिला को बातों में उलझा लिया। इसके बाद मौका लगते ही गल्ले से 5 हजार की नकदी उठाई और तीनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दो बदमाश पहले से खड़े थे दुकान के बाहर
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में रानी ने बताया कि वह गांव ऊझा की रहने वाली है। उसकी घर के बाहर ही दुकान है। 25 मई की दोपहर को वह दुकान पर ही बैठी थी। दोपहर करीब पौने 1 बजे उसकी दुकान पर एक बाइक सवार तीन युवक आए। जिनमें से एक लड़का बाइक से नीचे उतरा और दुकान के भीतर आया। महिला ने ये दी जानकारी महिला दुकानदार ने बताया किदो लड़के बाहर बाइक पर ही सवार थे। बाइक स्टार्ट थी। दुकान पर आए युवक ने उससे फेसवॉश मांगा। उसने युवक को फेसवॉश दे दिया। इसके बाद युवक ने उसे 500 रुपए दिए। जिस पर महिला ने कहा कि उसके पास खुल्ले नहीं है। तो युवक ने दो फेसवॉश देने को कहा। फिर भी महिला ने कहा कि उसके पास इसके बाद भी वापस लौटाने के लिए पैसे नहीं होंगे। इसी दौरान एक युवक और दुकान के भीतर आ गया। बातों में उलझाकर मौका पाते ही एक लड़के ने गल्ले से 5 हजार रुपए निकाल लिए। उक्त रुपए उसने किस्त देने के लिए रखे हुए थे। इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर