रोहतक जिले में ओलिंपिक मेडलिस्ट और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट ने विधानसभा के दौरान जो सरकार के सम्मान को ठुकराने की बात कही थी, उसको लेकर माफी मांगनी चाहिए। विनेश को बताना चाहिए कि अगर कोई ओलिंपिक में अपना वजन सही नहीं ला पाता और डिस क्वालीफाई हो जाता है तो इसके लिए उसे सम्मान मिलना चाहिए या सजा मिलनी चाहिए। योगेश्वर दत्त आज रोहतक में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने विनेश फोगाट को लेकर एक्स पर लिखी पोस्ट के बारे में कहा कि ओलिंपिक के फाइनल में डिस क्वालीफाई होने के बावजूद सरकार उसे सिल्वर मेडल का सम्मान दे रही थी, लेकिन तब विनेश ने कहा कि उसे इससे बड़े सम्मान मिल चुका है और सरकार के सम्मान को मुंह पर मारने की बात कही थी। योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहले सरकार के सम्मान को विनेश ने अहंकार में ठुकरा दिया, अब उसी सम्मान को पाने के लिए विधानसभा में क्यों गिड़गड़ाना पड़ रहा है। समय बहुत बलवान होता है, इसलिए खिलाड़ियों को कभी भी जो सम्मान मिले, उसका अपमान नहीं करना चाहिए। सरकार ने फिर भी विनेश को विधानसभा में सम्मान देने की बात कही है। योगेश्वर दत्त ने X पर लिखा
योगेश्वर दत्त ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि समय बहुत बलवान होता है। अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे है। जब से योगेश्वर ने यह बात एक्स पर लिखी है, तभी से मामला गर्माया हुआ है। विनेश को सरकार का करना चाहिए धन्यवाद
योगेश्वर ने कहा कि विनेश फोगाट को सरकार का धन्यवाद करना चाहिए कि बिना मेडल लाए भी सरकार उसे सिल्वर मेडल का सम्मान देना चाहती है। सरकार की मंशा बेटियों को आगे बढ़ाने की है। लेकिन खिलाड़ियों को भी अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। विनेश फोगाट को क्यों दिया स्पेशल ट्रीटमेंट, भारतीय ओलिंपिक संघ से पूछे
योगेश्वर दत्त ने कहा कि पेरिस ओलिंपिक में बिना मेडल लिए और फाइनल में डिस क्वालीफाई होकर लौटी विनेश फोगाट को स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों दिया गया, इसके बारे में भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष रही पीटी ऊषा से पूछे। हरियाणा में भी विनेश को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया, यह बात हरियाणा खेल विभाग से भी पूछनी चाहिए, क्योंकि वह कोई मेडल लेकर नहीं आई। बल्कि डिस क्वालीफाई होकर हरियाणा व भारत की झोली से एक मेडल छीन लिया है। कोई षड़यंत्र था तो विनेश ने अब तक क्यों नहीं बताया
योगेश्वर ने कहा कि विनेश फोगाट अपना वजन सही नहीं रख पाई और ओलिंपिक के फाइनल में डिस क्वालीफाई हो गई, इसमें विनेश ने आरोप लगाया कि एक षड़यंत्र के तहत उसे डिस क्वालीफाई किया गया है तो अब तक विनेश फोगाट खामोश क्यों है। कोई षड़यंत्र था तो उसके बारे में आज तक क्यों नहीं बताया। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन खिलाड़ियों को सम्मान का अपमान नहीं करना चाहिए। रोहतक जिले में ओलिंपिक मेडलिस्ट और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट ने विधानसभा के दौरान जो सरकार के सम्मान को ठुकराने की बात कही थी, उसको लेकर माफी मांगनी चाहिए। विनेश को बताना चाहिए कि अगर कोई ओलिंपिक में अपना वजन सही नहीं ला पाता और डिस क्वालीफाई हो जाता है तो इसके लिए उसे सम्मान मिलना चाहिए या सजा मिलनी चाहिए। योगेश्वर दत्त आज रोहतक में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने विनेश फोगाट को लेकर एक्स पर लिखी पोस्ट के बारे में कहा कि ओलिंपिक के फाइनल में डिस क्वालीफाई होने के बावजूद सरकार उसे सिल्वर मेडल का सम्मान दे रही थी, लेकिन तब विनेश ने कहा कि उसे इससे बड़े सम्मान मिल चुका है और सरकार के सम्मान को मुंह पर मारने की बात कही थी। योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहले सरकार के सम्मान को विनेश ने अहंकार में ठुकरा दिया, अब उसी सम्मान को पाने के लिए विधानसभा में क्यों गिड़गड़ाना पड़ रहा है। समय बहुत बलवान होता है, इसलिए खिलाड़ियों को कभी भी जो सम्मान मिले, उसका अपमान नहीं करना चाहिए। सरकार ने फिर भी विनेश को विधानसभा में सम्मान देने की बात कही है। योगेश्वर दत्त ने X पर लिखा
योगेश्वर दत्त ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि समय बहुत बलवान होता है। अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे है। जब से योगेश्वर ने यह बात एक्स पर लिखी है, तभी से मामला गर्माया हुआ है। विनेश को सरकार का करना चाहिए धन्यवाद
योगेश्वर ने कहा कि विनेश फोगाट को सरकार का धन्यवाद करना चाहिए कि बिना मेडल लाए भी सरकार उसे सिल्वर मेडल का सम्मान देना चाहती है। सरकार की मंशा बेटियों को आगे बढ़ाने की है। लेकिन खिलाड़ियों को भी अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। विनेश फोगाट को क्यों दिया स्पेशल ट्रीटमेंट, भारतीय ओलिंपिक संघ से पूछे
योगेश्वर दत्त ने कहा कि पेरिस ओलिंपिक में बिना मेडल लिए और फाइनल में डिस क्वालीफाई होकर लौटी विनेश फोगाट को स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों दिया गया, इसके बारे में भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्यक्ष रही पीटी ऊषा से पूछे। हरियाणा में भी विनेश को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया, यह बात हरियाणा खेल विभाग से भी पूछनी चाहिए, क्योंकि वह कोई मेडल लेकर नहीं आई। बल्कि डिस क्वालीफाई होकर हरियाणा व भारत की झोली से एक मेडल छीन लिया है। कोई षड़यंत्र था तो विनेश ने अब तक क्यों नहीं बताया
योगेश्वर ने कहा कि विनेश फोगाट अपना वजन सही नहीं रख पाई और ओलिंपिक के फाइनल में डिस क्वालीफाई हो गई, इसमें विनेश ने आरोप लगाया कि एक षड़यंत्र के तहत उसे डिस क्वालीफाई किया गया है तो अब तक विनेश फोगाट खामोश क्यों है। कोई षड़यंत्र था तो उसके बारे में आज तक क्यों नहीं बताया। राजनीति अपनी जगह है, लेकिन खिलाड़ियों को सम्मान का अपमान नहीं करना चाहिए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
