<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> मुंबई के सांताक्रूज कालीन इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर फैशन डिजाइनर महिला पर कथित तौर पर हमला करने और छेड़छाड़ करने के मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर वाकोला पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ BNS की धारा 74,79,126(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है मामला? </strong><br />मुंबई की वाकोला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति फुटबॉल खिलाड़ी है और उन्हें नवी मुंबई के वाशी इलाके में जाना था और वो अपनी कार पार्किंग से बाहर निकालने गए क्योंकि बाहर जाना था, लेकिन इनके कार के सामने एक और कार खड़ी थी. तो बाहर निकालना मुश्किल था, जब चौकीदार से पूछा गया तब उसने बताया कि कार आरोपी निजामुद्दीन खान की है, जो हमारी बिल्डिंग में ही रहता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है पीड़िता का? </strong><br />महिला के पति ने आरोपी को फोन पर संपर्क किया और कार हटाने को कहा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने कार को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया. तभी निजामुद्दीन का सबसे बड़ा बेटा (अज्ञात) पार्किंग में आया और कहा कि कार स्टार्ट नहीं हो रही है. इसलिए मैं अपने पति के साथ निजामुद्दीन के घर मामले की जानकारी लेने के घर चली गई. दरवाजे की घंटी बजाने पर आरोपी निजामुद्दीन और उनका बेटा ताहिर उनके अन्य 2 बच्चे घर से बाहर आए, अनुरोध किया कि हमारी कार के सामने खड़ी उनकी कार को हटा दें, ताकि वे काम पर जा सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तभी निजामुद्दीन ,उसका बेटा ताहिर और उसके दो बच्चे मुझसे बहस करने लगे, उसी समय मेरे पति वहां आये, चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग भी वहां आए, जब मैंने उन्हें बहस करने से रोका, तब आरोपी निजामुद्दीन ने मुझे गाली दी और उनके बेटे ताहिर ने मेरे लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया. उसने मेरे बाल पकड़ लिए और हाथों से मुझे पीटा उस समय मेरे पति और बाकी लोगों ने मुझे बचाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला ने पुलिस से संपर्क कर वाकोला पुलिस स्टेशन में निजामुद्दीन खान, ताहिर खान और अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> मुंबई के सांताक्रूज कालीन इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर फैशन डिजाइनर महिला पर कथित तौर पर हमला करने और छेड़छाड़ करने के मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर वाकोला पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ BNS की धारा 74,79,126(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है मामला? </strong><br />मुंबई की वाकोला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति फुटबॉल खिलाड़ी है और उन्हें नवी मुंबई के वाशी इलाके में जाना था और वो अपनी कार पार्किंग से बाहर निकालने गए क्योंकि बाहर जाना था, लेकिन इनके कार के सामने एक और कार खड़ी थी. तो बाहर निकालना मुश्किल था, जब चौकीदार से पूछा गया तब उसने बताया कि कार आरोपी निजामुद्दीन खान की है, जो हमारी बिल्डिंग में ही रहता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है पीड़िता का? </strong><br />महिला के पति ने आरोपी को फोन पर संपर्क किया और कार हटाने को कहा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उन्होंने कार को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया. तभी निजामुद्दीन का सबसे बड़ा बेटा (अज्ञात) पार्किंग में आया और कहा कि कार स्टार्ट नहीं हो रही है. इसलिए मैं अपने पति के साथ निजामुद्दीन के घर मामले की जानकारी लेने के घर चली गई. दरवाजे की घंटी बजाने पर आरोपी निजामुद्दीन और उनका बेटा ताहिर उनके अन्य 2 बच्चे घर से बाहर आए, अनुरोध किया कि हमारी कार के सामने खड़ी उनकी कार को हटा दें, ताकि वे काम पर जा सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तभी निजामुद्दीन ,उसका बेटा ताहिर और उसके दो बच्चे मुझसे बहस करने लगे, उसी समय मेरे पति वहां आये, चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग भी वहां आए, जब मैंने उन्हें बहस करने से रोका, तब आरोपी निजामुद्दीन ने मुझे गाली दी और उनके बेटे ताहिर ने मेरे लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया. उसने मेरे बाल पकड़ लिए और हाथों से मुझे पीटा उस समय मेरे पति और बाकी लोगों ने मुझे बचाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला ने पुलिस से संपर्क कर वाकोला पुलिस स्टेशन में निजामुद्दीन खान, ताहिर खान और अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.</p> महाराष्ट्र Rajasthan Waqf Property: राजस्थान में वक्फ के पास कितने मजार, मकबरा और दरगाह? जयपुर में सबसे अधिक ‘प्रॉपर्टी’
मुंबई: पार्किंग को लेकर फैशन डिजाइनर के साथ मारपीट, 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
