गोरखपुर में चलती थार पर ताबड़तोड़ फायरिंग:मां-बेटे बाल-बाल बचे, गांव के दो युवकों पर FIR

गोरखपुर में चलती थार पर ताबड़तोड़ फायरिंग:मां-बेटे बाल-बाल बचे, गांव के दो युवकों पर FIR

गोरखपुर में शुक्रवार रात पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार बदमाशों ने चलती थार गाड़ी पर फायरिंग कर दी। गाड़ी में थाना बेलघाट के बहादुरपुर के रहने वाले धीरज प्रताप सिंह मां के साथ सवार थे। फायरिंग में गाड़ी के शीशे और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गाड़ी में बैठे दोनों लोग बाल-बाल बच गए। पीड़ित ने गांव के दो युवकों और उनके साथियों पर हमला कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 4 बदमाशों ने 5 राउंड की फायरिंग
वारदात शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है। धीरज प्रताप अपनी थार से मां को लेकर गोरखपुर जा रहे थे। ग्राम पंचायत सोमवापुर के पास एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 33 पर बाइक सवार 4 बदमाशों ने चलती गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था, जबकि पीछे बैठे दो लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। 5 राउंड गोली चली जो गाड़ी की विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। एक दिन पहले मिली थी धमकी
धीरज प्रताप सिंह ने बताया- गुरुवार को उन्हें अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने इसकी सूचना बेलघाट थाने पर दी थी। थाना अध्यक्ष ने उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी थी। लेकिन, अगले ही दिन हमला हो गया। पुरानी रंजिश का लगाया आरोप
पीड़ित ने गांव के दो युवकों पर पुरानी रंजिश के तहत हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ली, FIR दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही बेलघाट थाना अध्यक्ष विकास नाथ मौके पर पहुंचे और थार गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले गए। SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया- पीड़ित की तहरीर पर हत्या की कोशिश और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं। गोरखपुर में शुक्रवार रात पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार बदमाशों ने चलती थार गाड़ी पर फायरिंग कर दी। गाड़ी में थाना बेलघाट के बहादुरपुर के रहने वाले धीरज प्रताप सिंह मां के साथ सवार थे। फायरिंग में गाड़ी के शीशे और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गाड़ी में बैठे दोनों लोग बाल-बाल बच गए। पीड़ित ने गांव के दो युवकों और उनके साथियों पर हमला कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 4 बदमाशों ने 5 राउंड की फायरिंग
वारदात शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है। धीरज प्रताप अपनी थार से मां को लेकर गोरखपुर जा रहे थे। ग्राम पंचायत सोमवापुर के पास एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 33 पर बाइक सवार 4 बदमाशों ने चलती गाड़ी को घेर लिया। दो हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था, जबकि पीछे बैठे दो लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। 5 राउंड गोली चली जो गाड़ी की विंडशील्ड और दरवाजे पर लगीं। एक दिन पहले मिली थी धमकी
धीरज प्रताप सिंह ने बताया- गुरुवार को उन्हें अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने इसकी सूचना बेलघाट थाने पर दी थी। थाना अध्यक्ष ने उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी थी। लेकिन, अगले ही दिन हमला हो गया। पुरानी रंजिश का लगाया आरोप
पीड़ित ने गांव के दो युवकों पर पुरानी रंजिश के तहत हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ली, FIR दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही बेलघाट थाना अध्यक्ष विकास नाथ मौके पर पहुंचे और थार गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले गए। SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया- पीड़ित की तहरीर पर हत्या की कोशिश और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर