बस्तर का 1000 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर बयां करता है नागवंशी शासकों की गाथा, खासियत जान रह जाएंगे दंग बस्तर का 1000 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर बयां करता है नागवंशी शासकों की गाथा, खासियत जान रह जाएंगे दंग छत्तीसगढ़ ‘दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में रॉकेट की तरह हवा में फट रहे थे ऑक्सीजन सिलेंडर’, स्थानीय लोगों का दावा
Related Posts
Himachal Cloudburst: रामपुर में बादल फटने के बाद टनल में फंसे लोगों का रेस्क्यू, भयानक रात की सुनाई आपबीती
Himachal Cloudburst: रामपुर में बादल फटने के बाद टनल में फंसे लोगों का रेस्क्यू, भयानक रात की सुनाई आपबीती <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Cloudburst News:</strong> हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर इलाके में झाखड़ी प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटने घटना हुई. जिसकी वजह से 36 लोग लापता हो गए. इनमें रामपुर और कल्लू के लोगों के साथ प्रोजेक्ट में काम कर रहे प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं. शिमला जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा है कि 85 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा, ताकि इन लोगों को ढूंढा जा सके. यहां पानी के तेज बहाव की वजह से ऑपरेशन चलाने में भी परेशानी हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बादल फटने के बाद टनल में फंस गए तीन लोग</strong><br />वहीं झाखड़ी प्रोजेक्ट में काम कर रहे सुरक्षा कर्मी पूर्ण, इंजीनियर पदम और इलेक्ट्रिशियन हितेश नाइट डयूटी पर थे. जब बादल फटा तो उन्होंने इसकी जानकारी सूचना प्रोजेक्ट के आला अधिकारियों को दी. जिसके बाद इन तीनों कर्मचारियों को यहां से बाहर निकालने की कोशिश की गई. लेकिन बाहर पानी होने के चलते वे अंदर ही फंस गए. सुबह 7 बजे के करीब तीनों कर्मचारियों का रेस्कयू किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुरक्षाकर्मी पूर्ण ने बताया कि जब अचानक पानी खड्ड में बढ़ गया, तो उन्होंने बाहर जाने की कोशिश की. लेकिन तीनों ने फिर फैसला लिया कि टनल के अंदर ही रूक कर सुबह तक का इंतजार करें. रात को बिजली भी नहीं थी. ऐसे में गांव के रास्ते के बारे में अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था उस भयानक रात में वे पूरी रात जागते रहे, अब उन्हें वापस जाने में डर लग रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कितने बजे क्या हुआ?</strong><br />• देर रात 12:15 बजे बादल फटने की घटना हुई.<br />• झाखड़ी पुलिस स्टेशन में सुबह करीब सवा तीन बजे पंचायत उप प्रधान ने घटना की सूचना दी.<br />• हेड कांस्टेबल संजीव की अगुवाई में पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए साढ़े तीन बजे रवाना हुई.<br />• करीब पौने चार बजे ग्रीनको कंपनी की ओर से एसडीएम रामपुर निशांत तोमर को सूचना मिली.<br />• 4 बजे एसडीएम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पैरामिलिटरी फोर्स, पुलिस से संपर्क किया.<br />• करीब 5 बजे एसडीएम रामपुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए.<br />• 5 बजकर 40 मिनट पर एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे.<br />• खड्ड के दूसरी तरफ 10 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू करने में करीब चार घंटे लगे.<br />• सुबह करीब सात बजे सभी बचाव दल घटना स्थल पहुंच गए.<br />• सुबह सवा दस बजे जिला शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी घटना स्थल पर पहुंचे.<br />• सुबह साढ़े दस बजे तक सभी लोगों को रेस्कयू कर लिया गया.<br />• दोपहर करीब 12 बजे रेस्क्यू अभियान के दौरान दो मानव अवशेष मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>36 लापता लोगों की हुई पहचान</strong><br />बादल फटने की घटना के बाद लापता हुए 36 लोगों की पहचान हो गई है. इसमें से 33 लोग जिला शिमला, चार प्रवासी मजदूर, आठ लोग कंदराहड़ और खुश्वा, सात कर्मचारी ग्रीनको प्रोजेक्ट समेज के और 14 स्थानीय निवासी समेज गांव के लापता है. इसके अलावा तीन लोग जिला कुल्लू से हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये प्रवासी हुए लापता</strong><br />ममता पत्नी राज कुमार पांडे, निवासी झारखंड, मुस्कान पुत्री राज कुमार पांडे, निवासी झारखंड, रूपनी देवी पत्नी भोला नाथ उरांव, निवासी झारखंड, अंजलि पुत्री भोला नाथ, निवासी झारखंड</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुशवा बाइफ्रिकेशन के पास कंदराहड़ से लापता हुए ये लोग </strong><br />सूरत राम पुत्र स्वर्गीय कौलराम, गांव कनराहड़, रामपुर उम्र 58 साल, संतोष कुमारी पत्नी सूरत राम, उम्र 54 साल, गांव कंदराहड़, नीरज कुमार पुत्र सूरत राम, उम्र 30 साल, गांव कंदराहड़, अर्चना पत्नी राजेश कुमार, ग्राम कंदराहड़, रामपुर, उम्र 23 साल, अनीता पत्नी अशोक कुमार, गांव कंदराहड़, रामपुर, उम्र 40 साल, योग प्रिया पुत्री अशोक कुमार, ग्राम- कंदराहड़, उम्र 11 साल, मुकेश पुत्र अशोक कुमार, कंदराहड़, रामपुर, उम्र- 19 साल, वेद राज पुत्र कौल राम, गांव गाड़, निरमंड, कुल्लू, उम्र- 55 साल</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाइड्रो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से ये लोग लापता </strong><br />पुष्प देव शर्मा, ग्राम खुन्ना, रामपुर, हरदीप सिंह, ग्राम नगरोटा बगवां, कांगड़ा, हरदेव सिंह, सैंज, कुल्लू, अजय कुमार, शिलाई, सिरमौर, भाग चंद, शिंगला, रामपुर, सिद्धार्थ खेड़ा, कांगड़ा, रूप सिंह, गांव- सिका सेरी सरपारा, रामपुर</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समेज गांव से लापता हुए लोगों की सूची</strong><br />शिक्षा पत्नी गोपाल, गांव व डाकघर सुगा, निवासी रामपुर, उम्र 37 साल, जिया पुत्री गोपाल, उम्र 15 साल, कल्पना पत्नी जय सिंह सनैल, गांव कांदरी, रामपुर, उम्र 34 साल, अक्षिता पुत्री जय सिंह, स्नैल, उम्र 7 साल, अद्विक पुत्र जय सिंह, स्नैल, उम्र- चार साल, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय पुरूषोत्तम, ग्राम सरपारा, रामपुर, उम्र 70 साल, श्याम सिंह पुत्र चंदर सिंह, ग्राम समेज, उम्र 39 साल, आरुषि पुत्री श्याम सिंह, ग्राम समेज, उम्र 13 साल लापता हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अरुण पुत्र श्याम सिंह, ग्राम समेज, उम्र 15 साल, सरस्वती पत्नी श्याम सिंह, गांव समेज, उम्र 33 साल, तनु केदारटा पुत्री रविंदर केदारनाथ, गांव समेज, उम्र 15 साल, रानू केदारटा पुत्री रविंदर केदारटा, उम्र 16 साल, आरुषि पुत्री श्याम सिंह, ग्राम समेज, मंगला देवी पत्नी सुना राम, ग्राम समेज उम्र 70 साल. वहीं कुल्लू जिले से नेवता देवी, जीऊ राम, वेदू से तीन लोग लापता हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़़ें: <a title=”Himachal Cloudburst: हिमाचल में 49 लोग अब भी लापता, बदल फटने से हुई चार लोगों की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-pradesh-cloudburst-49-people-missing-in-cloudburst-in-kullu-mandi-and-rampur-ann-2751285″ target=”_blank” rel=”noopener”>Himachal Cloudburst: हिमाचल में 49 लोग अब भी लापता, बदल फटने से हुई चार लोगों की मौत</a></strong></p>
अखाड़ा परिषद ने किया यति नरसिंहानंद का बचाव, कानूनी मदद भी कराएगा मुहैया
अखाड़ा परिषद ने किया यति नरसिंहानंद का बचाव, कानूनी मदद भी कराएगा मुहैया <p style=”text-align: justify;”><strong>Prayagraj News:</strong> साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद विवादित बयानबाजी पर गिरफ्तार किए गए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के बचाव में उतर आया है. अखाड़ा परिषद ने न सिर्फ यति नरसिंहानन्द के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं, बल्कि उन्हें कानूनी मदद मुहैया कराए जाने का भी ऐलान किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि यति नरसिंहानंद बेहद शांत प्रवृत्ति और सादगी के साथ रहने वाले संत हैं. उन्होंने वैसे तो कुछ भी गलत नहीं कहा. अगर उनकी जबान फिसल भी गई है तो यह बहुत गलत नहीं है. अगर जुबान फिसलने की वजह से उन्होंने हेट स्पीच कर दी तो भी उनकी गिरफ्तारी उचित नहीं है. सनातन धर्म के बारे में जब दूसरे लोग अनर्गल बयानबाजी करते हैं तब उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है, लेकिन महज जबान फिसलने भर से यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया जाता है. यह भेदभाव है और कतई उचित नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि, अखाड़ा परिषद उन्हें हर संभव कानूनी मदद महिया कराएगा. हालांकि उनका कहना है कि सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने सभी धर्म को एक दूसरे का सम्मान करने की जो नसीहत और कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है, वह पूरी तरह सही है. संत महात्मा भी इस पर अमल करने का काम करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’महाकुंभ में धर्म के नहीं, मानसिकता के आधार पर लगे रोक'</strong><br />महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि महाकुंभ मेले में गैर सनातनियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाए जाने की मांग अखाड़ा परिषद ने नहीं की है. हिंदू मुसलमान सभी साथ मिलकर रहते हैं. अखाड़ों के तमाम काम मुस्लिम समुदाय के लोग ही करते हैं. महाकुंभ में धर्म के आधार पर नहीं बल्कि मानसिकता के आधार पर प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए. सनातन विरोधी मानसिकता के लोगों की एंट्री महाकुंभ में नहीं होनी चाहिए. महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक मेले में आने वाले सभी लोगों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-samajwadi-party-leader-statements-indicate-haryana-results-impact-in-up-by-elections-2799571″><strong>UP ByPolls 2024: हरियाणा में कांग्रेस के बुरे हाल का यूपी उपुचनाव पर पड़ेगा असर! सपा नेता के बयान से मिले संकेत</strong></a></p>
Cyber Crime: औरंगाबाद में दो अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
Cyber Crime: औरंगाबाद में दो अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने का था प्लान <p style=”text-align: justify;”><strong>Cyber Crime:</strong> औरंगाबाद में साइबर थाने की पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. शनिवार की शाम जानकारी देते हुए साइबर थाने की थानाध्यक्ष सह डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि नवीनगर थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव निवासी संजय कुमार सिंह शुक्रवार को साइबर थाना पहुंचे और उन्होंने अपने चालू खाता में लगे होल्ड की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही थाने की साइबर तकनीकी टीम ने उनके खाते के विवरणी की जांच साइबर पोर्टल पर की. जांच के दौरान पाया गया कि उस खाता को देश के विभिन्न राज्यों के 15 जगहों से रिपोर्ट कर डेबिट फ्रिज किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे डीएसपी ने बताया कि विशेष रूप से इस मामले की जेएमआईएस पोर्टल पर जांच की गई. जांच में पता चला कि नवंबर 2023 से मार्च 2024 तक उनके खाते से 15 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है. वहीं, खाताधारक के एक मित्र जो की एक सीएसपी संचालक है उनके भी खाते से देश भर के चार राज्यों से रिपोर्ट कर होल्ड लगाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छापेमारी कर दूसरे की हुई गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए खाताधारक के मित्र के घर पर छापेमारी की गई और उनके खाते संदिग्ध पाए गए. कांड में शामिल दोनों साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कांड दर्ज करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्तों की पहचान खरौंधा नबीनगर निवासी संजय कुमार सिंह और सिमरी नबीनगर निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएसपी ब्रांच का मिला आईडी कार्ड </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास से दो मोबाइल के साथ एक सेव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड सीएसपी ब्रांच का आईडी कार्ड और प्रमाण पत्र को भी जब्त किया गया है. इस पूरे मामले के उद्भेदन में साइबर थाना की टेक्निकल टीम की भी शामिल रही. </p>
<p><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/cm-nitish-kumar-meeting-regarding-bihar-land-survey-crime-and-tourism-2788554″>Bihar Land Survey: जमीन सर्वे को लेकर क्या है सरकार का मकसद? सीएम नीतीश के बयान से सबकुछ हुआ साफ</a></strong></p>