बस्तर का 1000 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर बयां करता है नागवंशी शासकों की गाथा, खासियत जान रह जाएंगे दंग बस्तर का 1000 साल पुराना भगवान विष्णु का मंदिर बयां करता है नागवंशी शासकों की गाथा, खासियत जान रह जाएंगे दंग छत्तीसगढ़ ‘दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में रॉकेट की तरह हवा में फट रहे थे ऑक्सीजन सिलेंडर’, स्थानीय लोगों का दावा
Related Posts
यूपी के नोएडा में तिब्बत के नागरिक ने फर्जी नाम से बनवाई आईडी, किया करोड़ों का फ्रॉड
यूपी के नोएडा में तिब्बत के नागरिक ने फर्जी नाम से बनवाई आईडी, किया करोड़ों का फ्रॉड <div id=”:22″ class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:t4″ aria-controls=”:t4″ aria-expanded=”false”>
<p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News:</strong> यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने फर्जी दस्तावेज के साथ तिब्बत के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. इसे दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 से हिरासत में लेकर नोएडा ऑफिस में पूछताछ की गई, इसके बाद गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नेपाल एवं श्रीलंका में बैठे चायनीज साइबर अपराधियों के संपर्क में था और भारतीय व्यक्तियों के और फर्मों के बैंक खाते अपने परिचित विदेशी नागरिकों को उपलब्ध कराता था. जिसका प्रयोग साइबर क्राइम में किया जा रहा था. आरोपी के पास से फर्जी पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, कंबोडिया देश का सिम और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.<br /><br />यूपी एसटीएफ के गिरफ्त खडा तिब्बत के नागरिक का असली नाम छींजो थाराचिन्न है, जो 2013 में दार्जिलिंग से फर्जी पासपोर्ट चंदा ठाकुर नाम से बनवाया था. छीन्जों थारचिंन ने चीन, मलेशिया, थाईलैण्ड, दुबई जैसे कई देशों की यात्राएं की. इसी दौरान, वह नेपाल एवं श्रीलंका में बैठे चायनीज के संपर्क में आ गया और भारतीय व्यक्तियों के और फर्मों के बैंक खाते को अपने परिचित विदेशी नागरिकों को उपलब्ध कराने लगा. जिसका प्रयोग ये लोग साईबर क्राइम में कर रहे थे. पूछताछ में लगभग 26 भारतीय बैंक अकाउंट प्रकाश में आये हैं जिनके सम्बन्ध में गहन छानबीन की जा रही है.<br /><br /><strong>चायनीज हैकरों के लिए काम करता था युवक</strong><br />छींजो थाराचिन्न ने 2019 में एक भारतीय बैंक एकाउन्ट, चायनीज को उपलब्ध कराया गया था. उस अकाउंट में लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन होने के बाद अकाउंट होल्डर ने दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें अभियुक्त छीन्जों थारर्चिन जेल गया था और लगभग 9 माह जेल में रहा था. जेल से छूटने के बाद छीन्जों थारचिन की मुलाकात द्वारिका के रहने वाले नन्दू उर्फ नरेन्द्र यादव से हुई. जिसके साथ मिल कर नेपाल एवं श्रीलंका में बैठे चायनीज हैकरो के लिए काम कर रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-ka-mausam-news-lucknow-rain-alert-increased-trouble-of-people-issued-in-up-many-districts-ann-2781651″>UP Mein Barish: लखनऊ में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, यूपी के कई जिलों में हैं बारिश का अलर्ट जारी</a></strong></p>
</div>
UKPSC ने 23 प्रमुख भर्तियों के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया, 24 अगस्त 2025 तक डेट्स घोषित
UKPSC ने 23 प्रमुख भर्तियों के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया, 24 अगस्त 2025 तक डेट्स घोषित <p style=”text-align: justify;”><strong>Dehradun News:</strong> उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आगामी महीनों में होने वाली 23 भर्तियों की मुख्य परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. यह कैलेंडर 25 नवंबर 2024 से लेकर 24 अगस्त 2025 तक होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. इस कैलेंडर में राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की योजना बनाने में सुविधा मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कैलेंडर के अनुसार, 25 नवंबर को अपर निजी सचिव (सचिवालय प्रशासन) की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर सेवा परीक्षा 16 से 19 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, गृह विभाग में ज्येष्ठ वैज्ञानिक की भर्ती परीक्षा 22 से 29 नवंबर तक होगी. पुलिस उपनिरीक्षक की भर्ती 15 दिसंबर को और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की भर्ती 29 दिसंबर को निर्धारित की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनवरी 2025 में होने वाली परीक्षाएं</strong><br />जनवरी 2025 में, लोक सेवा आयोग और सचिवालय में समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 12 जनवरी को होगी. प्राविधिक शिक्षा विभाग की परीक्षा 18 एवं 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इसके अतिरिक्त, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रवक्ता की परीक्षा 22 से 23 फरवरी तक होगी, और प्रधानाचार्य (पॉलिटेक्निक) की परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अप्रैल 2025 में माध्यमिक शिक्षा विभाग में राइंका प्रवक्ता की भर्ती 6 अप्रैल को और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में भर्ती 17 अप्रैल को होगी. राज्य निर्वाचन आयोग के समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 27 अप्रैल को तय की गई है. इसी तरह, कार्मिक विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 11 मई को और वन विभाग के लौगिंग अधिकारी की परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा, केमिकल इंजीनियरिंग में भर्ती परीक्षा 30 मई को होगी, और प्राविधिक शिक्षा विभाग में अंग्रेजी और रसायन प्रवक्ता की परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी. महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल में समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 27 जुलाई को होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना</strong><br />उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए इस परीक्षा कैलेंडर से अभ्यर्थियों को उनकी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें.</p>
अविमुक्तेश्वरानंद बोले-तौकीर रजा आंख दिखाकर देश में नहीं रह सकते:सहारनपुर में योगी के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का सही मतलब समझाया
अविमुक्तेश्वरानंद बोले-तौकीर रजा आंख दिखाकर देश में नहीं रह सकते:सहारनपुर में योगी के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का सही मतलब समझाया जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मंगलवार को सहारनपुर में योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का मतलब समझाया। भास्कर से कहा- बटेंगे तो कटेंगे का सही मतलब है, वोट बंट जाएगा तो सही नहीं होगा। उन्होंने मुस्लिम नेता तौकीर रजा के लिए कहा- वो अभी भी उसी युग में जी रहे हैं, जब तलवार के दम पर राज किया था। यह सब इस देश में चलने वाला नहीं…। बांग्लादेश हिंसा पर उन्होंने कहा- भारत एक हिंदू राष्ट्र है, इसलिए बांग्लादेश के हिंदू भारत की तरफ देख रहे हैं। धर्म के नाम पर सियासत करने वाली पार्टियां हिंदुओं को बांट रही हैं। पॉलिटिकल दलों को सोचना चाहिए कि समाज के टुकड़े आखिर क्यों कर रहे हैं? पढ़िए जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से हुई पूरी बातचीत… सवाल : बंटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान को कैसे देखते हैं?
जवाब : वो राजनीतिक मामला है। हर राजनीतिक दल को वोट की जरूरत होती है। बटेंगे-कटेंगे का सही मतलब है कि वोट बंट जाएंगे तो ठीक नहीं होगा। वोट हमें दो। ये उसका आशय है। सवाल : मस्जिदों में मंदिर तलाश किए जा रहे हैं, ये कितना सही है?
जवाब : आप मस्जिदों में मंदिर ढूंढने की बात कर रहे हैं। लेकिन जिस समय मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों में परिवर्तित किया गया। उस समय के हालात की कल्पना कीजिए। वो भी एक समय था। अगर किसी मस्जिद के बारे में ऐसा कोई इतिहास और प्रमाण मिलता है तो उसके बारे में चर्चा करनी चाहिए। चर्चा करके सुधार कर लेना चाहिए। इतनी ही तो बात है। सवाल : बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात खराब हैं, मारकाट मची हुई है। क्या भारत को मदद नहीं करनी चाहिए?
जवाब : पूरे विश्व से क्या अपेक्षा करते हैं? सबसे बड़ी अपेक्षा तो भारत से हैं। क्योंकि, भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत में हिंदू बहुतायत में रहते हैं। भारतीयों की मातृ भूमि, पितृ भूमि भारत है। तो ऐसे में बांग्लादेश के हिंदू भारत की सरकार और यहां के हिंदुओं से अपेक्षा कर रहे हैं, इसीलिए भारत को इस पर निर्णय लेने की जरूरत है। सवाल : धर्म के नाम पर सियासत की जा रही है, क्या देश में विखंडन नहीं होगा?
जवाब : विखंडन ही तो हो रहा है। धर्म के नाम पर उतने लोग अलग नहीं है। जितने जाति के नाम पर हैं। जितना पार्टियों के नाम पर हो गए हैं। एक पार्टी दूसरी से और दूसरी पार्टी तीसरी पार्टी से लड़ रही है। एक-दूसरे के विरुद्ध षड़यंत्र कर रही हैं। ऐसी परिस्थिति में समाज राजनीतिक दलों के कारण बिखर रहा है। राजनीतिक दलों को इस बारे में विचार करना होगा। हम समाज को टुकड़े-टुकड़े में क्यों बाट रहे हैं? सवाल : गऊ-गंगा और गायत्री के लिए क्या कहेंगे?
जवाब : गऊ-गंगा-गायत्री की हालत ये है कि गाय को काटकर, बोटी-बोटी किया जा रहा है। पैकेट में बंद करके बेचा जा रहा है। गंगा छोटे-छोटे टुकड़े में बांध दी गई हैं। गंगा के सम्मान पर भी आंच है। गायत्री के नाम पर धारा-30 लिख दी गई है कि हिंदू अपने धर्म की बड़ाई ही नहीं कर सकता। तो ऐसी परिस्थिति में गायत्री भी नहीं हैं। गऊ-गंगा-गायत्री की हालत खराब है। ये दुख की बात है। कहा जा रहा है कि ये हिंदुओं का देश है। सवाल : गऊ-गंगा-गायत्री के लिए संघर्ष कर रहे हैं, क्या आपका संघर्ष पूरा होगा?
जवाब : हमारा संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा। क्योंकि हमारा ये संकल्प व्यक्तिगत नहीं है। ये पूरे हिंदू समाज का संकल्प है। लंबे समय से इसके लिए संघर्ष भी चल रहा है। अब हिंदुओं ने बहुत कड़ा निर्णय ले लिया है। वो गऊ मतदाता बन रहे हैं। अब उन्हीं पार्टी और प्रत्याशियों को वोट देंगे जो शपथपूर्वक घोषणा करेंगे कि हम जीतने पर गऊ माता की प्राण-प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए कार्य करेंगे। सभी राजनीतिक दलों को जब लगेगा कि हमारा वोट कट रहा है तो वे गाय के प्रति श्रद्धा दिखाना शुरू करेंगे। सवाल : तौकीर रजा मुस्लिमों को भड़काने वाले विवादित बयान दे रहे हैं, इससे माहौल खराब हो रहा है?
जवाब : कभी-कभी गलतफहमी भी हो जाती है। वो गलतफहमी में जी रहे हैं। जैसे किसी समय इस देश में ऐसा कुछ हुआ होगा। हम आए और तलवार का जोर दिखाया, हमने शासन कर लिया। उसी युग में उनका दिमाग जी रहा है। अब ऐसा होने वाला नहीं है। इसलिए उनकी बातें व्यर्थ हो रही हैं। वो और ज्यादा समस्या में पड़ रहे हैं। वो प्यार से मोहब्बत से यहां रहते तो कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन वो यहां आंख दिखाकर रहना चाहेंगे तो वो संभव नहीं है। सवाल : देश में बीजेपी के सरकार को किस प्रकार से देखते हैं?
जवाब : बीजेपी हो या कांग्रेस की सरकार। ये सरकारें उसी रंग से चल रही है। आजादी के बाद से हिंदुओं की भावनाओं को कहां समझा गया है। उसमें वामपंथी भी शामिल हैं। हिंदुओं की मूल भावना थी, आजादी से पहले से कि गाय की रक्षा हो। कहां हो रही है गाय की रक्षा? हिंदुओं की मूल भावनाएं हमारे शास्त्रों के अध्ययन की। हमारी बातें ही नहीं सुनी जा रही हैं। यहां चीख-चीखकर इमारत कह रही है कि यहां हिंदू स्थान है। वहां पर भी दूसरे लोगों को मौका दिया गया है। बैरिकेडिंग लगाकर हमको रोक दिया जाता है। सवाल : श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने आप नहीं गए, ऐसा क्यों?
जवाब : जब मंदिर पूरी तरह से बन जाता है, तब प्राण प्रतिष्ठा होती है। ध्वजा और कलश चढ़ाने पर ही पूजा होती है। जब शिखर बनेगा तभी कलश चढ़ेगा और तभी ध्वजा स्थापित होगी। ये पूजा होगी या नहीं होगी। वही तो प्रतिष्ठा है। ध्वजा अभी तक फहराई ही नहीं गई। बिना ध्वजा फहराए कहीं पर भी प्रतिष्ठा नहीं होती है। जब मंदिर निर्माण कार्य पूरा होगा तो स्वाभाविक रूप से ये सब होगा। वही प्रतिष्ठा होगी। ………………………….. यह भी पढ़ें : बदायूं जामा मस्जिद में नीलकंठ मंदिर का दावा: हिंदू पक्ष बोला- सर्वे से क्यों डर रहे, मुस्लिम पक्ष का जवाब- सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश यूपी में संभल के बाद अब बदायूं की जामा मस्जिद चर्चा में है। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि जामा मस्जिद असल में नीलकंठ महादेव का मंदिर है। मंगलवार को जिला कोर्ट में हिन्दू पक्ष ने सर्वे की मांग रखी तो मुस्लिम पक्ष ने जवाब दिया कि ये सिर्फ माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। पढ़िए पूरी खबर…