जुलाना में ट्रेन के आगे कूद युवक ने दी जान:दवाई लेकर लौट रहा था, नहीं मिली बाइक, 20 दिन बाद थी शादी हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में किलाजफरगढ़ गांव के पास बीती रात को ट्रेन के सामने आकर युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है। युवक देर रात दवाई लेकर घर वापस लौट रहा था, जिसने फाटक पर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। वहीं जानकारी पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रात करीब 11 बजे की है। दवाई लेकर लौटते समय हादसा जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सामण गांव का रहने वाला 26 वर्षीय रवि बाइक पर सवार होकर अपने चाचा की दवाई लेने के लिए रोहतक पीजीआई गया हुआ था। जिसने देर रात वापस लौटते हुए गांव किलाजफरगढ़ के पास फाटक पर ट्रेन के आगे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हादसे की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। उन्होंने तुरंत जीआरपी जींद सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेज दिया गया। कारणों का नहीं खुलासा, जांच जारी जांच अधिकारी एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि युवक चाचा की दवाई लेकर बाइक पर वापस घर लौट रहा था, जिसने वापस लौटते समय ट्रेन के आगे आकर सुसाइड कर लिया। मौके पर युवक की बाइक नहीं मिली है, जबकि उसकी पेंट की जेब से बाइक की चाबी, मोबाइल और 1100 की नकदी प्राप्त हुई है। परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि युवक की 29 अप्रैल को शादी होने वाली थी। अभी तक सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। जिसको लेकर टीम द्वारा जांच की जा रही है। जांच होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।