पुलिस सुरक्षा में संपन्न हुई दलित बेटी की शादी:घोड़ी पर निकली बारात; पंचकूला के मौली गांव का मामला

पुलिस सुरक्षा में संपन्न हुई दलित बेटी की शादी:घोड़ी पर निकली बारात; पंचकूला के मौली गांव का मामला

पंचकूला के गांव मौली में एक दलित परिवार की बेटी की शादी पुलिस के पहरे में संपन्न हुई। अंबाला जिले के तंदवाली गांव से दूल्हा रबल आजाद परंपरागत रूप से बग्गी व घोड़ी पर बैठकर ढोल-बाजों के साथ बारात लेकर पहुंचा। शादी समारोह में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। दरअसल, एक सप्ताह पहले जब दलित बेटी की शादी में दूल्हे के घोड़ी पर चढ़कर आने की बात सामने आई थी, तो कुछ लोगों ने जातीय विरोध जताया था। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही रायपुर रानी पुलिस ने दोनों पक्षों की पंचायत बुलाकर बातचीत की और समाधान निकाला। जानकारी यह भी मिली है कि जब दूल्हा बग्घी पर लड़की के घर की तरफ जा रहा था तो कुछ लोगों ने बग्घी को जबरदस्ती रोकने की कोशिश भी की मगर पुलिस ने सख्ती करके रोकने वालों को खदेड़ दिया। पंचायत में सहमति बनने के बाद रविवार को शादी तय कार्यक्रम के अनुसार धूमधाम से आयोजित की गई। बारात नाचते-गाते लड़की के दरवाजे पर पहुंची और पूरे उत्सव के माहौल में वर-वधू ने परिजनों की मौजूदगी में विवाह की रस्में निभाईं। शादी के दौरान पंचकूला पुलिस के कई बड़े अधिकारी, एसएचओ चंडीमंदिर रामपाल, एसएचओ रायपुररानी सोमवीर ढाका, मौली चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस खास मौके पर दलित अधिकार मंच पंचकूला के एडवोकेट रणधीर सिंह साथी, पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड़, महिपाल, वेद प्रकाश, प्रेमचंद, पवन रंधावा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की । लोगों ने शांतिपूर्ण आयोजन में पुलिस प्रशासन के सहयोग की सराहना भी की। पंचकूला के गांव मौली में एक दलित परिवार की बेटी की शादी पुलिस के पहरे में संपन्न हुई। अंबाला जिले के तंदवाली गांव से दूल्हा रबल आजाद परंपरागत रूप से बग्गी व घोड़ी पर बैठकर ढोल-बाजों के साथ बारात लेकर पहुंचा। शादी समारोह में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। दरअसल, एक सप्ताह पहले जब दलित बेटी की शादी में दूल्हे के घोड़ी पर चढ़कर आने की बात सामने आई थी, तो कुछ लोगों ने जातीय विरोध जताया था। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही रायपुर रानी पुलिस ने दोनों पक्षों की पंचायत बुलाकर बातचीत की और समाधान निकाला। जानकारी यह भी मिली है कि जब दूल्हा बग्घी पर लड़की के घर की तरफ जा रहा था तो कुछ लोगों ने बग्घी को जबरदस्ती रोकने की कोशिश भी की मगर पुलिस ने सख्ती करके रोकने वालों को खदेड़ दिया। पंचायत में सहमति बनने के बाद रविवार को शादी तय कार्यक्रम के अनुसार धूमधाम से आयोजित की गई। बारात नाचते-गाते लड़की के दरवाजे पर पहुंची और पूरे उत्सव के माहौल में वर-वधू ने परिजनों की मौजूदगी में विवाह की रस्में निभाईं। शादी के दौरान पंचकूला पुलिस के कई बड़े अधिकारी, एसएचओ चंडीमंदिर रामपाल, एसएचओ रायपुररानी सोमवीर ढाका, मौली चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस खास मौके पर दलित अधिकार मंच पंचकूला के एडवोकेट रणधीर सिंह साथी, पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड़, महिपाल, वेद प्रकाश, प्रेमचंद, पवन रंधावा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की । लोगों ने शांतिपूर्ण आयोजन में पुलिस प्रशासन के सहयोग की सराहना भी की।   हरियाणा | दैनिक भास्कर