कंगना को कांग्रेस की चेतावनी:गुलेरिया बोले- अभद्र भाषा का इस्तेमाल बंद करें सांसद, राजा-बाबू, पप्पू जैसे शब्द कहने बंद नहीं किए तो करेंगे घेराव

कंगना को कांग्रेस की चेतावनी:गुलेरिया बोले- अभद्र भाषा का इस्तेमाल बंद करें सांसद, राजा-बाबू, पप्पू जैसे शब्द कहने बंद नहीं किए तो करेंगे घेराव

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट को कांग्रेस ने चेतावनी दी है। कृषि उपज विपणन समिति (APMC) मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने मंगलवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कंगना जनसभाओं में कांग्रेस नेताओं को गालियां दे रही हैं। जनसभाओं में वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्हें अपनी तोल मोल कर बयानबाजी करनी चाहिए। अब वह सांसद बन चुकी हैं। जनता के बीच अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। संजीव गुलेरिया ने कहा, जब मंडी में आपदा आई थी, तब वह कहां थी। चुनाव के दौरान बड़े बड़े वादे किए। अब उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा। अच्छा होता यदि सांसद आपदा में केंद्र से हिमाचल को आर्थिक मदद दिलाती। विक्रमादित्य द्वारा मुद्दा उठाने पर मंडी पहुंची कंगना: गुलेरिया एपीएमसी चेयरमैन ने कहा, अब एक साल बाद जब लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना की गैरमौजूदगी का मुद्दा उठाया, तब जाकर वह लोगों के बीच आईं। मगर अब अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कंगना को विकास और जनहित के मुद्दों पर बात करने नसीहत दी। लोगों का तिरस्कार बंद करें कंगना: संजीव गुलेरिया ने कहा, यदि लोगों का तिरस्कार बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस उनका घेराव करेगी। कंगना कभी कांग्रेस नेताओं को राजा बाबू, छोटा पप्पू, बड़ा पप्पू कहती है। उन्होंने कहा, कंगना क्या खाती है, क्या करती है, कांग्रेस को इससे कुछ नहीं लेना। उन्हें मर्यादित भाषा में बात करनी चाहिए। बता दें कि कंगना रनोट इन दिनों पांच दिन के मंडी दौरे पर हैं और अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित कर रही हैं। हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट को कांग्रेस ने चेतावनी दी है। कृषि उपज विपणन समिति (APMC) मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने मंगलवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कंगना जनसभाओं में कांग्रेस नेताओं को गालियां दे रही हैं। जनसभाओं में वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्हें अपनी तोल मोल कर बयानबाजी करनी चाहिए। अब वह सांसद बन चुकी हैं। जनता के बीच अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए। संजीव गुलेरिया ने कहा, जब मंडी में आपदा आई थी, तब वह कहां थी। चुनाव के दौरान बड़े बड़े वादे किए। अब उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा। अच्छा होता यदि सांसद आपदा में केंद्र से हिमाचल को आर्थिक मदद दिलाती। विक्रमादित्य द्वारा मुद्दा उठाने पर मंडी पहुंची कंगना: गुलेरिया एपीएमसी चेयरमैन ने कहा, अब एक साल बाद जब लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना की गैरमौजूदगी का मुद्दा उठाया, तब जाकर वह लोगों के बीच आईं। मगर अब अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कंगना को विकास और जनहित के मुद्दों पर बात करने नसीहत दी। लोगों का तिरस्कार बंद करें कंगना: संजीव गुलेरिया ने कहा, यदि लोगों का तिरस्कार बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस उनका घेराव करेगी। कंगना कभी कांग्रेस नेताओं को राजा बाबू, छोटा पप्पू, बड़ा पप्पू कहती है। उन्होंने कहा, कंगना क्या खाती है, क्या करती है, कांग्रेस को इससे कुछ नहीं लेना। उन्हें मर्यादित भाषा में बात करनी चाहिए। बता दें कि कंगना रनोट इन दिनों पांच दिन के मंडी दौरे पर हैं और अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित कर रही हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर