पानीपत में तीन चोर गिरफ्तार:132 वारदातों का खुलासा, करनाल और कुरूक्षेत्र के भी की चोरी, ट्यूबवेल से बिजली उपकरण चुराते थे

पानीपत में तीन चोर गिरफ्तार:132 वारदातों का खुलासा, करनाल और कुरूक्षेत्र के भी की चोरी, ट्यूबवेल से बिजली उपकरण चुराते थे

हरियाणा के पानीपत जिले की पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने पानीपत के अलावा दूसरे जिलों की कुल 132 वारदातों का खुलासा हुआ है। जिनमें पानीपत की 72 वारदातों में से थाना इसराना की 39, थाना समालखा की 22, थाना मतलौडा की 6, थाना सदर की 3 और थाना सनौली की 2 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों की पहचान गुन सागर निवासी जमालपुर दरभंगा बिहार हाल किराएदार आठ मरला, गुलबहार निवासी लडवा मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार शास्त्री कॉलोनी और साहिल निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार मनमोहन नगर बबैल रोड के रूप में हुई है। चोरीशुदा सामान बेचने की फिराक में थे आरोपी
एसपी लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को काला आम्ब मोड़ से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने फरार अपने 5 अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर पानीपत के विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों से ट्यूबवेल की तार, मोटर और अन्य उपकरण चोरी करने की 72 वारदातों को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया। ग्राहक का कर रहे थे इंतजार इसके साथ ही आरोपियों ने करनाल और कुरूक्षेत्र जिले में भी 60 से अधिक वारदातों का अंजाम देने बारे स्वीकारा किया है। सोमवार को तीनों आरोपी फरवरी महीने में डाहर गांव के खेतों में ट्यूबवेल से चोरी की केबल से तांबे का तार निकालकर उसे बेचने के लिए काला आंब मोड़ पर ग्राहक की फिराक में खड़े थे। हरियाणा के पानीपत जिले की पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने पानीपत के अलावा दूसरे जिलों की कुल 132 वारदातों का खुलासा हुआ है। जिनमें पानीपत की 72 वारदातों में से थाना इसराना की 39, थाना समालखा की 22, थाना मतलौडा की 6, थाना सदर की 3 और थाना सनौली की 2 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों की पहचान गुन सागर निवासी जमालपुर दरभंगा बिहार हाल किराएदार आठ मरला, गुलबहार निवासी लडवा मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार शास्त्री कॉलोनी और साहिल निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर यूपी हाल किरायेदार मनमोहन नगर बबैल रोड के रूप में हुई है। चोरीशुदा सामान बेचने की फिराक में थे आरोपी
एसपी लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को काला आम्ब मोड़ से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने फरार अपने 5 अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर पानीपत के विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों से ट्यूबवेल की तार, मोटर और अन्य उपकरण चोरी करने की 72 वारदातों को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया। ग्राहक का कर रहे थे इंतजार इसके साथ ही आरोपियों ने करनाल और कुरूक्षेत्र जिले में भी 60 से अधिक वारदातों का अंजाम देने बारे स्वीकारा किया है। सोमवार को तीनों आरोपी फरवरी महीने में डाहर गांव के खेतों में ट्यूबवेल से चोरी की केबल से तांबे का तार निकालकर उसे बेचने के लिए काला आंब मोड़ पर ग्राहक की फिराक में खड़े थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर