<div class=”TRGQtb”>
<div class=”OKCt1″>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” role=”heading” aria-level=”3″><strong>Char Dham Yatra Helicopter Booking 2025:</strong> <span style=”text-align: justify;”>केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुल रहे हैं. इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा की 31 मई तक टिकटों की बुकिंग पांच घंटे के भीतर फुल हो गई.</span></div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>आईआरसीटीसी ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन हेली टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट ओपन की. कुछ ही घंटों में पूरे मई महीने की टिकट बुक हो गए. जिससे कई यात्रियों को टिकट बुक न होने से निराश होना पड़ा. केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुल रहे हैं. इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने दो से 31 मई तक की यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग शुरू करने की आठ अप्रैल को तारीख तय की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईआरसीटीसी ने टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in को खोला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके आधार पर आईआरसीटीसी ने टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in को खोला. शाम पांच बजे तक पूरे महीने की हेली टिकट फुल हो गई. कई यात्री अलग-अलग तिथियों में हेली टिकट बुक कराने में 12 बजे से लैपटॉप खोल कर बैठ गए थे. लेकिन जब तक टिकट के लिए जानकारी भरने के बाद पेमेंट मोड़ तक पहुंचते तब तक टिकट बुक हो चुके थे, जिससे उन्हें मायूस होना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ ही घंटों में 31 मई तक की सभी टिकट फुल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग की जा रही है. वेबसाइट खुलने के कुछ ही घंटों में 31 मई तक की सभी टिकट फुल हो चुकी है. आगे की यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग की दोबारा से तिथि तय की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये होगा प्रति यात्री आने-जाने का किराया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुप्तकाशी से केदारनाथ -8532 रुपये<br />फाटा से केदारनाथ-6062 रुपये<br />सिरसी से केदारनाथ-6060 रुपये</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रुद्रप्रयाग से रोहित डिमरी)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-yogi-government-international-potato-research-centre-is-being-established-in-agra-ann-2921702″>यूपी में आलू किसानों की आमदनी होगी दोगुनी, योगी सरकार के प्लान से इन जिलों को फायदा</a></strong></p> <div class=”TRGQtb”>
<div class=”OKCt1″>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” role=”heading” aria-level=”3″><strong>Char Dham Yatra Helicopter Booking 2025:</strong> <span style=”text-align: justify;”>केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुल रहे हैं. इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा की 31 मई तक टिकटों की बुकिंग पांच घंटे के भीतर फुल हो गई.</span></div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>आईआरसीटीसी ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन हेली टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट ओपन की. कुछ ही घंटों में पूरे मई महीने की टिकट बुक हो गए. जिससे कई यात्रियों को टिकट बुक न होने से निराश होना पड़ा. केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुल रहे हैं. इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने दो से 31 मई तक की यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग शुरू करने की आठ अप्रैल को तारीख तय की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईआरसीटीसी ने टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in को खोला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके आधार पर आईआरसीटीसी ने टिकटों की बुकिंग के लिए वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in को खोला. शाम पांच बजे तक पूरे महीने की हेली टिकट फुल हो गई. कई यात्री अलग-अलग तिथियों में हेली टिकट बुक कराने में 12 बजे से लैपटॉप खोल कर बैठ गए थे. लेकिन जब तक टिकट के लिए जानकारी भरने के बाद पेमेंट मोड़ तक पहुंचते तब तक टिकट बुक हो चुके थे, जिससे उन्हें मायूस होना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ ही घंटों में 31 मई तक की सभी टिकट फुल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग की जा रही है. वेबसाइट खुलने के कुछ ही घंटों में 31 मई तक की सभी टिकट फुल हो चुकी है. आगे की यात्रा के लिए हेली टिकट बुकिंग की दोबारा से तिथि तय की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये होगा प्रति यात्री आने-जाने का किराया</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुप्तकाशी से केदारनाथ -8532 रुपये<br />फाटा से केदारनाथ-6062 रुपये<br />सिरसी से केदारनाथ-6060 रुपये</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रुद्रप्रयाग से रोहित डिमरी)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-yogi-government-international-potato-research-centre-is-being-established-in-agra-ann-2921702″>यूपी में आलू किसानों की आमदनी होगी दोगुनी, योगी सरकार के प्लान से इन जिलों को फायदा</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राम रहीम को मिला फरलो तो हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा बोले, ‘सरकार का कोई…’
केदारनाथ हेली सेवा की 31 मई तक टिकटों की बुकिंग 5 घंटे के अंदर फुल, जानें क्या किराया
