<p style=”text-align: justify;”>मंडी से बीजेपी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर कांग्रेस पर भड़क गई. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा की तारीफ की. साथ ही प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा सनातन, देशभक्त और विश्वमैत्री की है. यही हमारी विचारधारा है, जो न जाने कितने युगों से चली आ रही है. मंडी के जरोल में वो एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चोर चोर मौसेरे भाई कांग्रेस का मूल मंत्र- कंगना रनौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस की विचारधारा के बारे में आप सोचें तो इनका एक मूल मंत्र है चोर चोर मौसेरे भाई. ये है इनका मूल मंत्र. आप देखो 2014 से पहले ये घोटाला, वो घोटाला, ये स्कैम, वो स्कैम, टूजी स्कैम, कोयला स्कैम, चारा घोटाला, अंत ही नहीं है. राजनीतिज्ञ हम समझते थे तो मतलब चोर. मेरे जैसे लोग तो, हम लोग युवा पीढ़ी तो बिल्कुल थक चुके थे. ऐसा लगता था कि देश छोड़कर कहीं बाहर जाकर बस जाएंगे. इस तरह से हमारे भाव होते थे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jarol, Mandi | BJP MP Kangana Ranaut says, “The ideology of BJP and RSS follows Sanatan, nationalism, Vasudhaiva Kutumbakam which we have been following for a long time…Before 2014, there used to be a lot of scams – 2G scam, coal scam, Fodder Scam…There is not even a… <a href=”https://t.co/yfcS6wApB9”>pic.twitter.com/yfcS6wApB9</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1909928509520085402?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 9, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’चांद पर दाग लेकिन पीएम मोदी पर नहीं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “आज हमारे नेता मोदी जी को देखिए. कोई कलंक नहीं है उन पर. एक भी दाग नहीं है. मैं तो कहती हूं कि चांद पर दाग होते हैं लेकिन उनपर एक भी दाग नहीं है. ऐसे हमारे नेता जी हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संसद पर हमले का किया जिक्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कंगना रनौत ने आगे कहा, “एक वक्त था जब ये लोग हमारी सरकार नहीं चलते देते थे. हम जानते हैं कि जब 1980 में हमारी पार्टी स्थापना की गई थी, हमने 6 तारीख को स्थापना दिवस भी मनाया. जब से हमारी पार्टी की स्थापना हुई उस वक्त से अब तक संघर्षशील रहे हैं. क्योंकि इन्होंने कभी राजनीति नहीं की. जब अटल जी की सरकार बनती थी तो पार्लियामेंट पर हमले करा देते थे. मुंबई से लेकर सड़क पर आतंकवादी उतर आते थे. क्यों, क्योंकि इनके ऐसे सांठ गांठ हैं. ये लोग कोई सीधे साधे लोग नहीं हैं. बड़े ही टेढ़े लोग हैं. तभी तो आधे से ज्यादा समय इन लोगों ने जेलों में गुजारी. सब क्रिमिनल है. इन्होंने एक वोट पर अटल जी की सरकार गिरा दी थी.”</p> <p style=”text-align: justify;”>मंडी से बीजेपी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर कांग्रेस पर भड़क गई. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा की तारीफ की. साथ ही प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा सनातन, देशभक्त और विश्वमैत्री की है. यही हमारी विचारधारा है, जो न जाने कितने युगों से चली आ रही है. मंडी के जरोल में वो एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चोर चोर मौसेरे भाई कांग्रेस का मूल मंत्र- कंगना रनौत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस की विचारधारा के बारे में आप सोचें तो इनका एक मूल मंत्र है चोर चोर मौसेरे भाई. ये है इनका मूल मंत्र. आप देखो 2014 से पहले ये घोटाला, वो घोटाला, ये स्कैम, वो स्कैम, टूजी स्कैम, कोयला स्कैम, चारा घोटाला, अंत ही नहीं है. राजनीतिज्ञ हम समझते थे तो मतलब चोर. मेरे जैसे लोग तो, हम लोग युवा पीढ़ी तो बिल्कुल थक चुके थे. ऐसा लगता था कि देश छोड़कर कहीं बाहर जाकर बस जाएंगे. इस तरह से हमारे भाव होते थे.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Jarol, Mandi | BJP MP Kangana Ranaut says, “The ideology of BJP and RSS follows Sanatan, nationalism, Vasudhaiva Kutumbakam which we have been following for a long time…Before 2014, there used to be a lot of scams – 2G scam, coal scam, Fodder Scam…There is not even a… <a href=”https://t.co/yfcS6wApB9”>pic.twitter.com/yfcS6wApB9</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1909928509520085402?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 9, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’चांद पर दाग लेकिन पीएम मोदी पर नहीं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “आज हमारे नेता मोदी जी को देखिए. कोई कलंक नहीं है उन पर. एक भी दाग नहीं है. मैं तो कहती हूं कि चांद पर दाग होते हैं लेकिन उनपर एक भी दाग नहीं है. ऐसे हमारे नेता जी हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संसद पर हमले का किया जिक्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कंगना रनौत ने आगे कहा, “एक वक्त था जब ये लोग हमारी सरकार नहीं चलते देते थे. हम जानते हैं कि जब 1980 में हमारी पार्टी स्थापना की गई थी, हमने 6 तारीख को स्थापना दिवस भी मनाया. जब से हमारी पार्टी की स्थापना हुई उस वक्त से अब तक संघर्षशील रहे हैं. क्योंकि इन्होंने कभी राजनीति नहीं की. जब अटल जी की सरकार बनती थी तो पार्लियामेंट पर हमले करा देते थे. मुंबई से लेकर सड़क पर आतंकवादी उतर आते थे. क्यों, क्योंकि इनके ऐसे सांठ गांठ हैं. ये लोग कोई सीधे साधे लोग नहीं हैं. बड़े ही टेढ़े लोग हैं. तभी तो आधे से ज्यादा समय इन लोगों ने जेलों में गुजारी. सब क्रिमिनल है. इन्होंने एक वोट पर अटल जी की सरकार गिरा दी थी.”</p> हिमाचल प्रदेश गुना को मिलेगी ‘गौ अभ्यारण और अनुसंधान केंद्र’ की सौगात, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- ‘गाय सिर्फ पशु नहीं बल्कि…’
कंगना रनौत बोलीं, ‘जब अटल जी की सरकार बनती थी तो पार्लियामेंट पर हमले करा देते थे’, किस पर भड़कीं?
