<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Punjab BSF Jawan Injured In IED Blast:</strong> पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार (8 अप्रैल) रात एक IED के डेटोनेटर में धमाके से एक बीएसएफ जवान हुआ घायल हो गया. घटना गुरदासपुर जिले में पाकिस्तान की सीमा के साथ लगते दोरंगला थाने के तहत हुई घटना.<br /><br />हालांकि बीएसएफ के जवानों के समय पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगाई गईं कई इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाने से और एरिया को karodon ऑफ करने से बड़ी घटना टल गई. बीएसएफ के मुताबिक बीएसएफ जवानों और किसान जो खेतों में काम करने आते हैं उन्हें निशाना बनाते हुए IEDs लगाई गई थीं. <br /><br /><strong>नजदीक से देखने पर पता चला कि ये एक IED था</strong> <br />बीएसएफ के जवान जब रात को गश्त कर रहे थे तो उन्होंने सीमा पर पर भारत की तरफ संदिग्ध वस्तु देखी जिसे नजदीक से देखने पर पता चला कि ये एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) था . एरिया की छानबीन पर वहां तारों का एक नेटवर्क था और कई IEDs वहां लगाई गई थीं. <br /><br /><strong>जवान की टांग में आई है गंभीर चोट</strong><br />बीएसएफ के जवानों ने इस एरिया को उसी वक्त घेरे में ले लिया था. मगर IED का डेनोटिंग उपकरण जो छुपा हुआ था उसमे गलती से धमाका हो गया जिससे एक बीएसएफ जवान की टांग में गंभीर चोट आई है. आज बीएसएफ के बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड ने सारी IEDs को डिस्पोज ऑफ कर दिया है.<br /><br /><strong>पहले भी हुए हैं सीमा पार से ड्रोन हमले</strong><br />पंजाब स्थित बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर क्षेत्र में सीमा पार से ड्रोन हमले पहले भी हुए हैं, जिनमें पाकिस्तान से अवैध रूप से मादक पदार्थ लाए गए हैं, लेकिन आईईडी का मामला निश्चित रूप से नया है.<br /><br />उन्होंने बताया कि जालंधर स्थित बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और सुरक्षा समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि इस क्षेत्र में या पंजाब सीमा पर कहीं भी या अंतरराष्ट्रीय सीमा के पूरे 2,289 किलोमीटर क्षेत्र में आईईडी हमला हुआ है.’’<br /><br />बीएसएफ के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान और 2001 में संसद पर हमले के बाद जब भारत ने अपने सुरक्षाबलों को पाकिस्तान की सीमा पर भेजा था, तब ‘ऑपरेशन पराक्रम’ के दौरान भारत और पाकिस्तान दोनों सेनाओं ने बारूदी सुरंगें बिछाई थी. इन बारूदी सुरंगों को चिह्नित करके निष्क्रिय कर दिया गया था, लेकिन आईईडी का कभी इस्तेमाल नहीं किया गया.</div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की नशा के खिलाफ मुहिम, जिला और गांव स्तर पर बनेगी कमेटी” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-governor-gulab-chand-kataria-campaign-drug-abuse-concluded-jallianwala-bagh-amritsar-jalandhar-blastann-2921191″ target=”_self”>पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की नशा के खिलाफ मुहिम, जिला और गांव स्तर पर बनेगी कमेटी</a></strong></p> <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Punjab BSF Jawan Injured In IED Blast:</strong> पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार (8 अप्रैल) रात एक IED के डेटोनेटर में धमाके से एक बीएसएफ जवान हुआ घायल हो गया. घटना गुरदासपुर जिले में पाकिस्तान की सीमा के साथ लगते दोरंगला थाने के तहत हुई घटना.<br /><br />हालांकि बीएसएफ के जवानों के समय पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगाई गईं कई इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाने से और एरिया को karodon ऑफ करने से बड़ी घटना टल गई. बीएसएफ के मुताबिक बीएसएफ जवानों और किसान जो खेतों में काम करने आते हैं उन्हें निशाना बनाते हुए IEDs लगाई गई थीं. <br /><br /><strong>नजदीक से देखने पर पता चला कि ये एक IED था</strong> <br />बीएसएफ के जवान जब रात को गश्त कर रहे थे तो उन्होंने सीमा पर पर भारत की तरफ संदिग्ध वस्तु देखी जिसे नजदीक से देखने पर पता चला कि ये एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) था . एरिया की छानबीन पर वहां तारों का एक नेटवर्क था और कई IEDs वहां लगाई गई थीं. <br /><br /><strong>जवान की टांग में आई है गंभीर चोट</strong><br />बीएसएफ के जवानों ने इस एरिया को उसी वक्त घेरे में ले लिया था. मगर IED का डेनोटिंग उपकरण जो छुपा हुआ था उसमे गलती से धमाका हो गया जिससे एक बीएसएफ जवान की टांग में गंभीर चोट आई है. आज बीएसएफ के बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड ने सारी IEDs को डिस्पोज ऑफ कर दिया है.<br /><br /><strong>पहले भी हुए हैं सीमा पार से ड्रोन हमले</strong><br />पंजाब स्थित बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरदासपुर क्षेत्र में सीमा पार से ड्रोन हमले पहले भी हुए हैं, जिनमें पाकिस्तान से अवैध रूप से मादक पदार्थ लाए गए हैं, लेकिन आईईडी का मामला निश्चित रूप से नया है.<br /><br />उन्होंने बताया कि जालंधर स्थित बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर मुख्यालय के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और सुरक्षा समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि इस क्षेत्र में या पंजाब सीमा पर कहीं भी या अंतरराष्ट्रीय सीमा के पूरे 2,289 किलोमीटर क्षेत्र में आईईडी हमला हुआ है.’’<br /><br />बीएसएफ के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान और 2001 में संसद पर हमले के बाद जब भारत ने अपने सुरक्षाबलों को पाकिस्तान की सीमा पर भेजा था, तब ‘ऑपरेशन पराक्रम’ के दौरान भारत और पाकिस्तान दोनों सेनाओं ने बारूदी सुरंगें बिछाई थी. इन बारूदी सुरंगों को चिह्नित करके निष्क्रिय कर दिया गया था, लेकिन आईईडी का कभी इस्तेमाल नहीं किया गया.</div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की नशा के खिलाफ मुहिम, जिला और गांव स्तर पर बनेगी कमेटी” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-governor-gulab-chand-kataria-campaign-drug-abuse-concluded-jallianwala-bagh-amritsar-jalandhar-blastann-2921191″ target=”_self”>पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की नशा के खिलाफ मुहिम, जिला और गांव स्तर पर बनेगी कमेटी</a></strong></p> पंजाब लखनऊ में सिरफिरे युवक ने दो लोगों पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर IED विस्फोट में BSF का जवान घायल, अलर्ट जारी
