कैथल में नहर में मिला नवजात बच्ची का शव:थैले में डालकर फेंका, नहाने गए बच्चों ने देखा; गर्भवती महिलाओं का डेटा होगा चेक

कैथल में नहर में मिला नवजात बच्ची का शव:थैले में डालकर फेंका, नहाने गए बच्चों ने देखा; गर्भवती महिलाओं का डेटा होगा चेक

हरियाणा के कैथल जिले में एक नहर में नवजात बच्ची का शव प्लास्टिक के थैले में पड़ा मिला। थैले में बच्ची के साथ-साथ ईंट भी डाली गई थी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नहर में नहाने के लिए आए बच्चों ने शव को देखा तो तुरंत गांव जाकर बताया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही तितरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। हालांकि अभी तक बच्ची को फेंकने वाली महिला के बारे में पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पानी कम होने के कारण आगे नहीं जा सका शव गांव नरड़ से सेगा के बीच गुजरने वाली नहर में कुछ बच्चे नहाने के लिए आए थे। जिन्होंने बच्ची के शव को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। गांव सेगा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि नहर में कम पानी होने के कारण बच्ची का शव आगे नहीं बह सका। एक आटे की थैले में पत्थर के साथ-साथ बच्ची को डाला हुआ था। नहर में नहाने आए 2-3 लड़कों ने थैले को खोलकर देखा तो उसमें नवजात बच्ची थी। पहले डायल 112 गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद थाना तितरम पुलिस को मौके पर बुलाया गया। एक-दो दिन की बच्ची तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि यह बच्ची 1 या 2 दिन की लग रही है। किसी ने इस बच्ची को पैदा होते ही मरने के लिए फेंका है। स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी का रिकॉर्ड चैक करके देखा जाएगा कि कौन-कौन महिला गर्भवती थी और उनकी डिलीवरी हुई है या नहीं। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के कैथल जिले में एक नहर में नवजात बच्ची का शव प्लास्टिक के थैले में पड़ा मिला। थैले में बच्ची के साथ-साथ ईंट भी डाली गई थी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नहर में नहाने के लिए आए बच्चों ने शव को देखा तो तुरंत गांव जाकर बताया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही तितरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। हालांकि अभी तक बच्ची को फेंकने वाली महिला के बारे में पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पानी कम होने के कारण आगे नहीं जा सका शव गांव नरड़ से सेगा के बीच गुजरने वाली नहर में कुछ बच्चे नहाने के लिए आए थे। जिन्होंने बच्ची के शव को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। गांव सेगा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि नहर में कम पानी होने के कारण बच्ची का शव आगे नहीं बह सका। एक आटे की थैले में पत्थर के साथ-साथ बच्ची को डाला हुआ था। नहर में नहाने आए 2-3 लड़कों ने थैले को खोलकर देखा तो उसमें नवजात बच्ची थी। पहले डायल 112 गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद थाना तितरम पुलिस को मौके पर बुलाया गया। एक-दो दिन की बच्ची तितरम थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि यह बच्ची 1 या 2 दिन की लग रही है। किसी ने इस बच्ची को पैदा होते ही मरने के लिए फेंका है। स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी का रिकॉर्ड चैक करके देखा जाएगा कि कौन-कौन महिला गर्भवती थी और उनकी डिलीवरी हुई है या नहीं। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर