हरियाणा में युवक ने अपनी कनपटी पर तानी पिस्टल:बोला- करीब आए तो गोली मार लूंगा; ऑनलाइन गेमिंग में 16 लाख के लेनदेन पर फायरिंग

हरियाणा में युवक ने अपनी कनपटी पर तानी पिस्टल:बोला- करीब आए तो गोली मार लूंगा; ऑनलाइन गेमिंग में 16 लाख के लेनदेन पर फायरिंग

हरियाणा के रेवाड़ी में 16 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में 2 युवकों ने पिस्टल से फायर कर दिया। गोली चलाकर जब वे भागने लगे तो उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ा। खुद को घिरता देख युवक घबरा गए और उनमें से एक ने खुद की कनपटी पर ही पिस्टल रख ली। वह ग्रामीणों से वह कह रहा था कि उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह खुद को गोली मार लेगा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर युवक को आश्वस्त किया कि ग्रामीण कुछ नहीं कहेंगे। इसके बाद उसने सरेंडर कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक खेत में बैठा है और अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाए हुए है। पुलिस उसे बातचीत कर मनाती है। इस दौरान कुछ युवक हो-हल्ला भी करते हैं। पुलिस बार-बार ग्रामीणों को रोकती है। फायर होते ही भाग गए आरोपियों के साथी
जानकारी के अनुसार, कुतुबपुर निवासी नक्षु और मसानी निवासी अमित गाड़ी में आए थे। उन्होंने कोसली के गांव खुशपुरा अड्डे पर दड़ौली ठेके के पास पिस्टल से फायर किया। इसके बाद युवकों के साथ आए उनके साथी गाड़ी लेकर फरार हो गए। फायर करने वाले युवकों ने भी मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन गांव के युवकों ने उन्हें खेतों में घेर लिया। पैसों के लेनदेन की बात सामने आई
खुशपुरा गांव के सरपंच बिल्लू ने बताया कि उन्हें जाटूसाना पुलिस थाना से फोन आया था कि उनके गांव में गोली चली है। पुलिस ने उन्हें घटनास्थल पर बुलाया था। वहां देखा तो एक युवक खुद की कनपटी पर पिस्टल रखे खेत में बैठा था। उसे डर था कि कहीं ग्रामीण उसकी धुनाई न कर दें। सरपंच ने बताया कि अभी तक जो बात सामने आई है, उसमें यह पता चला है कि इन युवकों का खुशपुरा के अंकित और विपुल के साथ ऑनलाइन गेम में 16 लाख रुपए का लेनदेन है। आगे की जानकारी पुलिस पूछताछ में सामने आएगी। वीडियो में पैसों के लेनदेन का जिक्र
घटना के वीडियो में आरोपी युवक नक्षु कहता दिख रहा है कि उसने गहने बेचकर पैसे ऑनलाइन ऐप में लगा दिए। इसे लेकर उसकी अंकित और विपुल से कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते उन्होंने फायर किया था। विपुल ने पुलिस को बताया- फिरौती मांगने आए थे आरोपी
वहीं, जाटूसाना थाने की SHO सीमा कुमारी ने इस बारे में बताया है कि विपुल ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत में बताया है कि आरोपी उसके गांव में फिरौती का पैसा लेने आए थे। जब बात नहीं बनी तो उन्होंने फायरिंग की। SHO के अनुसार, विपुल एक स्टूडेंट है। अन्य जानकारी आगे की पूछताछ में पता चलेगी। हरियाणा के रेवाड़ी में 16 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में 2 युवकों ने पिस्टल से फायर कर दिया। गोली चलाकर जब वे भागने लगे तो उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ा। खुद को घिरता देख युवक घबरा गए और उनमें से एक ने खुद की कनपटी पर ही पिस्टल रख ली। वह ग्रामीणों से वह कह रहा था कि उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह खुद को गोली मार लेगा। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आकर युवक को आश्वस्त किया कि ग्रामीण कुछ नहीं कहेंगे। इसके बाद उसने सरेंडर कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक खेत में बैठा है और अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाए हुए है। पुलिस उसे बातचीत कर मनाती है। इस दौरान कुछ युवक हो-हल्ला भी करते हैं। पुलिस बार-बार ग्रामीणों को रोकती है। फायर होते ही भाग गए आरोपियों के साथी
जानकारी के अनुसार, कुतुबपुर निवासी नक्षु और मसानी निवासी अमित गाड़ी में आए थे। उन्होंने कोसली के गांव खुशपुरा अड्डे पर दड़ौली ठेके के पास पिस्टल से फायर किया। इसके बाद युवकों के साथ आए उनके साथी गाड़ी लेकर फरार हो गए। फायर करने वाले युवकों ने भी मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन गांव के युवकों ने उन्हें खेतों में घेर लिया। पैसों के लेनदेन की बात सामने आई
खुशपुरा गांव के सरपंच बिल्लू ने बताया कि उन्हें जाटूसाना पुलिस थाना से फोन आया था कि उनके गांव में गोली चली है। पुलिस ने उन्हें घटनास्थल पर बुलाया था। वहां देखा तो एक युवक खुद की कनपटी पर पिस्टल रखे खेत में बैठा था। उसे डर था कि कहीं ग्रामीण उसकी धुनाई न कर दें। सरपंच ने बताया कि अभी तक जो बात सामने आई है, उसमें यह पता चला है कि इन युवकों का खुशपुरा के अंकित और विपुल के साथ ऑनलाइन गेम में 16 लाख रुपए का लेनदेन है। आगे की जानकारी पुलिस पूछताछ में सामने आएगी। वीडियो में पैसों के लेनदेन का जिक्र
घटना के वीडियो में आरोपी युवक नक्षु कहता दिख रहा है कि उसने गहने बेचकर पैसे ऑनलाइन ऐप में लगा दिए। इसे लेकर उसकी अंकित और विपुल से कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते उन्होंने फायर किया था। विपुल ने पुलिस को बताया- फिरौती मांगने आए थे आरोपी
वहीं, जाटूसाना थाने की SHO सीमा कुमारी ने इस बारे में बताया है कि विपुल ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत में बताया है कि आरोपी उसके गांव में फिरौती का पैसा लेने आए थे। जब बात नहीं बनी तो उन्होंने फायरिंग की। SHO के अनुसार, विपुल एक स्टूडेंट है। अन्य जानकारी आगे की पूछताछ में पता चलेगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर