‘मुंह में दही जमा कर…’, बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा

‘मुंह में दही जमा कर…’, बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> राष्ट्रीय जनता दल(RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर एनडीए सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि ‘5000 ईसा पूर्व बिहार में व्याप्त जंगलराज की आज के ही दिन की चंद बड़ी आपराधिक घटनाएं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी ने गिनवाईं ये आपराधिक घटनाएं</strong><br />&bull; जदयू MLA पन्ना लाल पटेल के भांजा कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या. &nbsp;<br />&bull; केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या.<br />&bull; बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल और जिलाधिकारी (IAS) पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला.<br />&bull; बिहार सरकार में वर्तमान मंत्री, MLA एवं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी का दिनदहाड़े मोबाइल और पर्स चोरी.<br />&bull; कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद के भांजे की गोली मारकर हत्या की गई थी.<br />&bull; कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी के मामा को भी गोली मारी थी.<br />&bull; महिला अधिकारी पर कार्यालय में हमला.<br />&bull; विभिन्न जिलों में विभिन्न पुलिस टीमों पर हमला.<br />&bull; बकौल बिहार पुलिस तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ के गहने लूटने वालों से गंगा पार करते वक्त दूसरे लूटेरों ने लूट की. लूटेरों से भी लूट? गजब.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपराधियों का इस कदर हौसला बढ़ता है- तेजस्वी यादव</strong><br />तेजस्वी ने आगे लिखा कि सरकार का इकबाल खत्म होने पर ही अपराधियों का इस कदर हौसला बढ़ता है. उपरोक्त घटनाओं में आप अपराधियों की हिम्मत और हौसला देखिए. सिलेक्टड मीडिया, संभ्रांत वर्ग और बुद्धिजीवी लोग इसे विधि व्यवस्था की समस्या कतई नहीं कहेंगे. क्या इन लोगों को ध्वस्त विधि व्यवस्था में संपन्न ऐसी बेकाबू आपराधिक घटनाएं भी राज्यहित में मंगलकारी प्रतीत होती हैं? एनडीए के घटक दल क्या इन घटनाओं को Celebratory Firing मान रहे हैं जो मुंह में दही जमा कर बैठे हैं?&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपराधियों की भी जाति बता देनी चाहिए- तेजस्वी यादव</strong><br />RJD नेता ने लिखा कि हर बात में जाति ढूंढने वाले बिहार के एक Foul Mouthed उप-मुख्यमंत्री को इन अपराधों सहित सभी आपराधिक वारदातों और अपराधियों की भी जाति बता देनी चाहिए ताकि प्रदेशवासियों को भी यथास्थिति की जानकारी रहे. मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं कि बिहार के अचेत मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री को तो इन घटनाओं की जानकारी भी नहीं होगी, इसलिए सरकार में कोई भी व्यक्ति प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति, बेलगाम अपराध और अनियंत्रित भ्रष्टाचार पर आधिकारिक बयान नहीं दे सकता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” ‘सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, चंद्रगुप्त नहीं बनेंगे&rsquo;, विजय सिन्हा का तेजस्वी पर निशाना” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-deputy-cm-vijay-kumar-sinha-targeted-rjd-leader-tejashwi-yadav-2921971″ target=”_blank” rel=”noopener”> ‘सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, चंद्रगुप्त नहीं बनेंगे&rsquo;, विजय सिन्हा का तेजस्वी पर निशाना</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> राष्ट्रीय जनता दल(RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर एनडीए सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि ‘5000 ईसा पूर्व बिहार में व्याप्त जंगलराज की आज के ही दिन की चंद बड़ी आपराधिक घटनाएं.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी ने गिनवाईं ये आपराधिक घटनाएं</strong><br />&bull; जदयू MLA पन्ना लाल पटेल के भांजा कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या. &nbsp;<br />&bull; केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या.<br />&bull; बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रीवाल और जिलाधिकारी (IAS) पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला.<br />&bull; बिहार सरकार में वर्तमान मंत्री, MLA एवं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी का दिनदहाड़े मोबाइल और पर्स चोरी.<br />&bull; कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद के भांजे की गोली मारकर हत्या की गई थी.<br />&bull; कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी के मामा को भी गोली मारी थी.<br />&bull; महिला अधिकारी पर कार्यालय में हमला.<br />&bull; विभिन्न जिलों में विभिन्न पुलिस टीमों पर हमला.<br />&bull; बकौल बिहार पुलिस तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ के गहने लूटने वालों से गंगा पार करते वक्त दूसरे लूटेरों ने लूट की. लूटेरों से भी लूट? गजब.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपराधियों का इस कदर हौसला बढ़ता है- तेजस्वी यादव</strong><br />तेजस्वी ने आगे लिखा कि सरकार का इकबाल खत्म होने पर ही अपराधियों का इस कदर हौसला बढ़ता है. उपरोक्त घटनाओं में आप अपराधियों की हिम्मत और हौसला देखिए. सिलेक्टड मीडिया, संभ्रांत वर्ग और बुद्धिजीवी लोग इसे विधि व्यवस्था की समस्या कतई नहीं कहेंगे. क्या इन लोगों को ध्वस्त विधि व्यवस्था में संपन्न ऐसी बेकाबू आपराधिक घटनाएं भी राज्यहित में मंगलकारी प्रतीत होती हैं? एनडीए के घटक दल क्या इन घटनाओं को Celebratory Firing मान रहे हैं जो मुंह में दही जमा कर बैठे हैं?&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपराधियों की भी जाति बता देनी चाहिए- तेजस्वी यादव</strong><br />RJD नेता ने लिखा कि हर बात में जाति ढूंढने वाले बिहार के एक Foul Mouthed उप-मुख्यमंत्री को इन अपराधों सहित सभी आपराधिक वारदातों और अपराधियों की भी जाति बता देनी चाहिए ताकि प्रदेशवासियों को भी यथास्थिति की जानकारी रहे. मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं कि बिहार के अचेत मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री को तो इन घटनाओं की जानकारी भी नहीं होगी, इसलिए सरकार में कोई भी व्यक्ति प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति, बेलगाम अपराध और अनियंत्रित भ्रष्टाचार पर आधिकारिक बयान नहीं दे सकता.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” ‘सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, चंद्रगुप्त नहीं बनेंगे&rsquo;, विजय सिन्हा का तेजस्वी पर निशाना” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-deputy-cm-vijay-kumar-sinha-targeted-rjd-leader-tejashwi-yadav-2921971″ target=”_blank” rel=”noopener”> ‘सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, चंद्रगुप्त नहीं बनेंगे&rsquo;, विजय सिन्हा का तेजस्वी पर निशाना</a></strong></p>  बिहार Bihar: ‘सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले, चंद्रगुप्त नहीं बनेंगे’, विजय सिन्हा का तेजस्वी यादव पर निशाना