Kanhaiya Kumar: आज कन्हैया कुमार पटना में करेंगे पदयात्रा, कल CM हाउस का होगा घेराव, जानें पूरा शेड्यूल

Kanhaiya Kumar: आज कन्हैया कुमार पटना में करेंगे पदयात्रा, कल CM हाउस का होगा घेराव, जानें पूरा शेड्यूल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ के तहत आज (10 अप्रैल) पटना में पदयात्रा करेंगे. आज पदयात्रा का 26वां दिन है. इसको लेकर कन्हैया कुमार ने गुरुवार की सुबह एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कल विश्राम के बाद आज ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पटना साहिब से चलेगी. बिहार को रोजगार और अधिकार के लिए आइए पटना में मिलते हैं. हाथ से हाथ जोड़कर कदम से कदम मिलाते हैं और नया बिहार बनाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पदयात्रा की शुरुआत आज सुबह 10 बजे से पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे से होगी. शाम 6 बजे पटना यूनिवर्सिटी के सेंट्रल गेट पर पदयात्रा खत्म होगी. पदयात्रा को लेकर सदाकत आश्रम में एक बेस कैंप तैयार किया गया है. पदयात्रा के माध्यम से कन्हैया कुमार हजारों युवाओं को साधेंगे. पटना यूनिवर्सिटी और मुसल्लहपुर हाट युवाओं का गढ़ है जहां हजारों युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कन्हैया कुमार की आज की पदयात्रा का शेड्यूल नीचे देखें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; सुबह 8.30 बजे सदाकत आश्रम कैंप में ध्वजारोहण होगा.&nbsp;<br />&bull; 10 बजे पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे से शुरुआत के बाद पदयात्रा हाजीगंज, झाऊगंज, मारुफगंज, मालसलामी, गौरीदास रोड की मंडी, सिमली होती हुई गुरु का बाग पहुंचेगी.<br />&bull; सुबह 11.30 बजे गुरु का बाग कमेटी हॉल में विश्राम होगा.<br />&bull; इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे यात्रा फिर से शुरू होगी जो कि डॉ. अंबेडकर छात्रावास से पत्थर की मस्जिद की ओर जाएगी.&nbsp;<br />&bull; दरगाह रोड चौराहा पर शाम 5 बजे नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. &nbsp;<br />&bull; 5.30 बजे मुसल्लहपुर हाट में साई मंदिर के पास टी ब्रेक होगा.&nbsp;<br />&bull; पटना यूनिवर्सिटी के सेंट्रल गेट पर शाम 6 बजे यात्रा का समापन होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>11 अप्रैल को होगा यात्रा का समापन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के जरिए 11 अप्रैल को सीएम हाउस का घेराव करेंगे. इसी के साथ पदयात्रा का समापन होगा. कांग्रेस के करीब पांच हजार कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” &lsquo;मुंह में दही जमा कर…&rsquo;, बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/tejashwi-yadav-attacks-on-cm-nitish-kumar-government-over-criminal-incidents-in-bihar-2921980″ target=”_blank” rel=”noopener”> &lsquo;मुंह में दही जमा कर…&rsquo;, बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ के तहत आज (10 अप्रैल) पटना में पदयात्रा करेंगे. आज पदयात्रा का 26वां दिन है. इसको लेकर कन्हैया कुमार ने गुरुवार की सुबह एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कल विश्राम के बाद आज ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पटना साहिब से चलेगी. बिहार को रोजगार और अधिकार के लिए आइए पटना में मिलते हैं. हाथ से हाथ जोड़कर कदम से कदम मिलाते हैं और नया बिहार बनाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पदयात्रा की शुरुआत आज सुबह 10 बजे से पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे से होगी. शाम 6 बजे पटना यूनिवर्सिटी के सेंट्रल गेट पर पदयात्रा खत्म होगी. पदयात्रा को लेकर सदाकत आश्रम में एक बेस कैंप तैयार किया गया है. पदयात्रा के माध्यम से कन्हैया कुमार हजारों युवाओं को साधेंगे. पटना यूनिवर्सिटी और मुसल्लहपुर हाट युवाओं का गढ़ है जहां हजारों युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कन्हैया कुमार की आज की पदयात्रा का शेड्यूल नीचे देखें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&bull; सुबह 8.30 बजे सदाकत आश्रम कैंप में ध्वजारोहण होगा.&nbsp;<br />&bull; 10 बजे पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे से शुरुआत के बाद पदयात्रा हाजीगंज, झाऊगंज, मारुफगंज, मालसलामी, गौरीदास रोड की मंडी, सिमली होती हुई गुरु का बाग पहुंचेगी.<br />&bull; सुबह 11.30 बजे गुरु का बाग कमेटी हॉल में विश्राम होगा.<br />&bull; इसके बाद शाम साढ़े 4 बजे यात्रा फिर से शुरू होगी जो कि डॉ. अंबेडकर छात्रावास से पत्थर की मस्जिद की ओर जाएगी.&nbsp;<br />&bull; दरगाह रोड चौराहा पर शाम 5 बजे नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. &nbsp;<br />&bull; 5.30 बजे मुसल्लहपुर हाट में साई मंदिर के पास टी ब्रेक होगा.&nbsp;<br />&bull; पटना यूनिवर्सिटी के सेंट्रल गेट पर शाम 6 बजे यात्रा का समापन होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>11 अप्रैल को होगा यात्रा का समापन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कन्हैया कुमार ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के जरिए 11 अप्रैल को सीएम हाउस का घेराव करेंगे. इसी के साथ पदयात्रा का समापन होगा. कांग्रेस के करीब पांच हजार कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” &lsquo;मुंह में दही जमा कर…&rsquo;, बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/tejashwi-yadav-attacks-on-cm-nitish-kumar-government-over-criminal-incidents-in-bihar-2921980″ target=”_blank” rel=”noopener”> &lsquo;मुंह में दही जमा कर…&rsquo;, बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा</a></strong></p>  बिहार कंगना रनौत ने किसे कहा ‘अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद’? हिमाचल प्रदेश में कर दिया बड़ा दावा