हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एनकाउंटर में पकड़े गए शूटर्स शहर में फिरौती मांगने के इरादे से घुसे थे। तलाशी में उनकी जेब से पर्ची बरामद हुई। जिसमें उनकी गैंग का नाम, फिरौती की रकम और व्यापारी को डराने के लिए मैसेज लिखा था। फिलहाल पुलिस ने दोनों शूटर्स को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर गिरफ्तार कर लिया। आज शूटर्स अभिजोत निवासी किरमिच कुरुक्षेत्र और सोनू राम निवासी घनौर पटियाला को कोर्ट में पेश किया जाएगा। CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, 10/11 अप्रैल की रात उनकी टीम को NH-44 पर शाहबाद के शरीफगढ़ के पास 2 संदिग्ध युवकों के बाइक पर घूमने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच टीम ने जांच के लिए उन्हें रूकने का इशारा किया, मगर उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में 1-1 गोली लगी, जिसके बाद उनको काबू कर इलाज के लिए CHC शाहाबाद पहुंचाया गया। जेब से मिली पर्ची तलाशी के दौरान शूटर्स की जेब से एक कागज बरामद हुआ, जिस पर KAKA RANA 1 करोड़ की फिरौती के लिए अभी तो ट्रेलर है, बाद मे फिल्म दिखाई जाएगी लिखा हुआ था। आरोपियों को शहर में किसी व्यापारी पर फायरिंग कर उसे डराकर फिरौती मांगने का टास्क मिली था। पुलिस पर्ची पर लिखे मैसेज की जांच कर रही है। पिस्टल और देसी कट्टा बरामद आरोपियों के कब्जे से 1 देसी पिस्टल 32 बोर, 1 देसी कट्टा 315 बोर और 13 जिंदा बरामद किए गए। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। आरोपियों ने पुलिस टीम पर 3 राउंड फायरिंग की। 1 आरोपी को गोली लगने के बाद दूसरे ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, मगर गोली लगने के बाद उसे भी टीम ने काबू कर लिया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एनकाउंटर में पकड़े गए शूटर्स शहर में फिरौती मांगने के इरादे से घुसे थे। तलाशी में उनकी जेब से पर्ची बरामद हुई। जिसमें उनकी गैंग का नाम, फिरौती की रकम और व्यापारी को डराने के लिए मैसेज लिखा था। फिलहाल पुलिस ने दोनों शूटर्स को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर गिरफ्तार कर लिया। आज शूटर्स अभिजोत निवासी किरमिच कुरुक्षेत्र और सोनू राम निवासी घनौर पटियाला को कोर्ट में पेश किया जाएगा। CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, 10/11 अप्रैल की रात उनकी टीम को NH-44 पर शाहबाद के शरीफगढ़ के पास 2 संदिग्ध युवकों के बाइक पर घूमने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच टीम ने जांच के लिए उन्हें रूकने का इशारा किया, मगर उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में 1-1 गोली लगी, जिसके बाद उनको काबू कर इलाज के लिए CHC शाहाबाद पहुंचाया गया। जेब से मिली पर्ची तलाशी के दौरान शूटर्स की जेब से एक कागज बरामद हुआ, जिस पर KAKA RANA 1 करोड़ की फिरौती के लिए अभी तो ट्रेलर है, बाद मे फिल्म दिखाई जाएगी लिखा हुआ था। आरोपियों को शहर में किसी व्यापारी पर फायरिंग कर उसे डराकर फिरौती मांगने का टास्क मिली था। पुलिस पर्ची पर लिखे मैसेज की जांच कर रही है। पिस्टल और देसी कट्टा बरामद आरोपियों के कब्जे से 1 देसी पिस्टल 32 बोर, 1 देसी कट्टा 315 बोर और 13 जिंदा बरामद किए गए। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। आरोपियों ने पुलिस टीम पर 3 राउंड फायरिंग की। 1 आरोपी को गोली लगने के बाद दूसरे ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, मगर गोली लगने के बाद उसे भी टीम ने काबू कर लिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
