फरीदकोट में AAP विधायक का सुखबीर बादल पर तंज:पूर्व डिप्टी सीएम फिर बने अकाली दल के प्रधान, बोले-सत्ता में वापसी की संभावना नहीं

फरीदकोट में AAP विधायक का सुखबीर बादल पर तंज:पूर्व डिप्टी सीएम फिर बने अकाली दल के प्रधान, बोले-सत्ता में वापसी की संभावना नहीं

फरीदकोट के जैतो विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमोलक सिंह ने सुखबीर सिंह बादल के अकाली दल का दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली दल अपना वजूद ही खो चुका है और चार से पांच हिस्सों में बंट चुका है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ही अकाली दल ने सुखबीर सिंह बादल को दोबारा अध्यक्ष चुना है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक अमोलक सिंह ने कहा कि सुखबीर का प्रधान चुना जाना एक ड्रामेबाजी है और अकाली दल को बादल परिवार ने अपनी निजी संपत्ति ही बनाया हुआ है। बादल परिवार की मनमानियों से हिस्सों में बंटा अकाली दल विधायक अमोलक सिंह ने कहा कि बादल परिवार की मनमानियों के कारण ही वर्तमान समय में अकाली दल, चार से पांच हिस्सों में बंट चुका है और उसकी अगले 20-25 सालों तक भी सत्ता में वापसी की कोई संभावना नहीं दिख रही। विधायक ने कहा कि अब तो जीजे-साले (सुखबीर- मजीठिया) के बीच में भी नहीं बनती, ऐसे में डायनासोर वापिस आ सकते है पर अकाली दल की वापसी नहीं हो सकती। फरीदकोट के जैतो विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक अमोलक सिंह ने सुखबीर सिंह बादल के अकाली दल का दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अकाली दल अपना वजूद ही खो चुका है और चार से पांच हिस्सों में बंट चुका है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ही अकाली दल ने सुखबीर सिंह बादल को दोबारा अध्यक्ष चुना है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक अमोलक सिंह ने कहा कि सुखबीर का प्रधान चुना जाना एक ड्रामेबाजी है और अकाली दल को बादल परिवार ने अपनी निजी संपत्ति ही बनाया हुआ है। बादल परिवार की मनमानियों से हिस्सों में बंटा अकाली दल विधायक अमोलक सिंह ने कहा कि बादल परिवार की मनमानियों के कारण ही वर्तमान समय में अकाली दल, चार से पांच हिस्सों में बंट चुका है और उसकी अगले 20-25 सालों तक भी सत्ता में वापसी की कोई संभावना नहीं दिख रही। विधायक ने कहा कि अब तो जीजे-साले (सुखबीर- मजीठिया) के बीच में भी नहीं बनती, ऐसे में डायनासोर वापिस आ सकते है पर अकाली दल की वापसी नहीं हो सकती।   पंजाब | दैनिक भास्कर