अमृतसर में पुलिस ने पकड़ी 72 करोड़ की हेरोइन:2 आरोपी मौके से हुए फरार, नशा तस्करों को बड़ा झटका

अमृतसर में पुलिस ने पकड़ी 72 करोड़ की हेरोइन:2 आरोपी मौके से हुए फरार, नशा तस्करों को बड़ा झटका

पंजाब के अमृतसर में सीआईए स्टाफ की ओर से नशे के तस्कर का भांडा फोड़ते हुए भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। हेरोइन के साथ दो आरोपी भी थे, जो कि मौके से भागने में कामयाब हो गए। वहीं एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। 10.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद जानकारी मुताबिक सीमा पार नशा तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर के सुखेवाला गांव के पास दो संदिग्ध वाहनों को सफलतापूर्वक रोका, जिससे 10.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू 72 करोड़ रुपए है। नशे की बड़ी खेप के साथ तरन तारन का सुखराज सिंह, एक अज्ञात साथी के साथ महिंद्रा स्कार्पियो में भाग गया। अधिनियम के तहत केस दर्ज जबकि अवैध ड्रग्स वाली मारुति सुजुकी बलेनो को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। हीरोइन पीले पैकेट और टेप में लिपटी पड़ी थी। जिसका खोल कर उसका वजन किया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है और फरार संदिग्धों को पकड़ने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। सीमा पार से मंगवाने में ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से नशा तस्कर हीरोइन का नशा मंगवाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। ड्रोन से हीरोइन मंगवाने के बाद उसे थोड़ा थोड़ा करके सप्लाई किया जाता है। पंजाब पुलिस और बीएसएफ की ओर से सीमा के नजदीक स्थित गावों में सर्च ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं। जिसमें खेतों में पड़ी नशे की खेप को पकड़ा जाता है। पंजाब के अमृतसर में सीआईए स्टाफ की ओर से नशे के तस्कर का भांडा फोड़ते हुए भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। हेरोइन के साथ दो आरोपी भी थे, जो कि मौके से भागने में कामयाब हो गए। वहीं एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। 10.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद जानकारी मुताबिक सीमा पार नशा तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर के सुखेवाला गांव के पास दो संदिग्ध वाहनों को सफलतापूर्वक रोका, जिससे 10.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू 72 करोड़ रुपए है। नशे की बड़ी खेप के साथ तरन तारन का सुखराज सिंह, एक अज्ञात साथी के साथ महिंद्रा स्कार्पियो में भाग गया। अधिनियम के तहत केस दर्ज जबकि अवैध ड्रग्स वाली मारुति सुजुकी बलेनो को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। हीरोइन पीले पैकेट और टेप में लिपटी पड़ी थी। जिसका खोल कर उसका वजन किया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है और फरार संदिग्धों को पकड़ने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। सीमा पार से मंगवाने में ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से नशा तस्कर हीरोइन का नशा मंगवाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। ड्रोन से हीरोइन मंगवाने के बाद उसे थोड़ा थोड़ा करके सप्लाई किया जाता है। पंजाब पुलिस और बीएसएफ की ओर से सीमा के नजदीक स्थित गावों में सर्च ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं। जिसमें खेतों में पड़ी नशे की खेप को पकड़ा जाता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर