<p style=”text-align: justify;”><strong>Jitu Patwari on Prahlad Patel Controversy:</strong> मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल ने हाल ही में एक टिप्पणी में ‘नौटंकी वाले लोग’ शब्दों का इस्तेमाल किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने एक गांव के दौरे के दौरान अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था. अब कांग्रेस दावा कर रही है कि प्रहलाद पटेल के ये विवादित बयान स्थानीय लोगों के लिए ही थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने शिवपुरी जिले में बड़ा एक्शन लिया. यहां एक पंचायत प्रभारी पर ग्रामीणों को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया और वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमंत्रित कर सरकार की छवि को ‘धूमिल’ करने के आरोप में निलंबित कर दिया. प्रहलाद पटेल के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने शेयर किया था प्रहलाद पटेल का वीडियो</strong><br />मध्य प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार (10 अप्रैल) को शिवपुरी के देवपुरा गांव के दौरे के दौरान प्रहलाद पटेल द्वारा की गई टिप्पणी का वीडियो शेयर किया. वीडियो में मंत्री को यह कहते सुना जा सकता है- “इससे पता चलता है तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो.” हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाई दे रहा कि मंत्री किससे बात कर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री प्रहलाद पटेल उस समय नाराज हो गए, जब उन्हें क्वारी नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करने के लिए गांव के दौरे के दौरान वृक्षारोपण कार्य में भाग लेने के लिए कहा गया. मंत्री ने बाद में बताया कि वह नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करने के लिए ही गांव गए थे और इसके अलावा कोई अन्य निर्धारित कार्यक्रम नहीं था. उन्होंने क्षेत्र में जल संकट को देखते हुए गर्मी के बजाय पहली बारिश के बाद ही वृक्षारोपण कार्य करने का निर्देश दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पहले भिखारी और अब नौटंकी कहा’- जीतू पटवारी</strong><br />एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर पटेल का वीडियो साझा करते हुए कहा, “यह बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल हैं. यह अहंकारी बीजेपी नेता अब जनता को ‘नौटंकीबाज’ कह रहा है. यह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पहले जनता को भिखारी कहा था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीतू पटवारी के दावे पर प्रहलाद पटेल की प्रतिक्रिया</strong><br />जीतू पटवारी ने दावा किया कि मंत्री ने भिखारी वाली टिप्पणी के लिए कभी माफी नहीं मांगी और उनका ‘अहंकार’ दिखाता है कि वे माफी नहीं मांगेंगे. पटवारी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने सुझाव दिया कि कांग्रेस नेता संयमित भाषा का इस्तेमाल करें. पटेल ने कहा, “मैंने आपकी प्रतिक्रिया देर से देखी. जीतू पटवारी, पूरा प्रदेश जानता है, क्या आपके बोलने से फूल गिरते हैं? मैं आपकी पेशेवर पीड़ा को समझता हूं. मूल्यों की बात को आप कैसे समझेंगे? जो लोग निरंकुश हैं और पर्यावरण के प्रति गैरजिम्मेदार हैं, उन्हें दंडित किया जाएगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने शिवपुरी के पोहरी जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गिर्राज शर्मा को निलंबित कर दिया. निलंबन पत्र के मुताबिक, शर्मा ने एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया और ग्रामीणों को गुमराह करके आमंत्रित किया, जिससे राज्य सरकार की छवि खराब हुई. पत्र में बताया गया कि पौधारोपण कार्य 20 जून के बाद आयोजित किया जाना है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jitu Patwari on Prahlad Patel Controversy:</strong> मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल ने हाल ही में एक टिप्पणी में ‘नौटंकी वाले लोग’ शब्दों का इस्तेमाल किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने एक गांव के दौरे के दौरान अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था. अब कांग्रेस दावा कर रही है कि प्रहलाद पटेल के ये विवादित बयान स्थानीय लोगों के लिए ही थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने शिवपुरी जिले में बड़ा एक्शन लिया. यहां एक पंचायत प्रभारी पर ग्रामीणों को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया और वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमंत्रित कर सरकार की छवि को ‘धूमिल’ करने के आरोप में निलंबित कर दिया. प्रहलाद पटेल के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने शेयर किया था प्रहलाद पटेल का वीडियो</strong><br />मध्य प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार (10 अप्रैल) को शिवपुरी के देवपुरा गांव के दौरे के दौरान प्रहलाद पटेल द्वारा की गई टिप्पणी का वीडियो शेयर किया. वीडियो में मंत्री को यह कहते सुना जा सकता है- “इससे पता चलता है तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो.” हालांकि, वीडियो में यह नहीं दिखाई दे रहा कि मंत्री किससे बात कर रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री प्रहलाद पटेल उस समय नाराज हो गए, जब उन्हें क्वारी नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करने के लिए गांव के दौरे के दौरान वृक्षारोपण कार्य में भाग लेने के लिए कहा गया. मंत्री ने बाद में बताया कि वह नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करने के लिए ही गांव गए थे और इसके अलावा कोई अन्य निर्धारित कार्यक्रम नहीं था. उन्होंने क्षेत्र में जल संकट को देखते हुए गर्मी के बजाय पहली बारिश के बाद ही वृक्षारोपण कार्य करने का निर्देश दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पहले भिखारी और अब नौटंकी कहा’- जीतू पटवारी</strong><br />एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘एक्स’ पर पटेल का वीडियो साझा करते हुए कहा, “यह बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल हैं. यह अहंकारी बीजेपी नेता अब जनता को ‘नौटंकीबाज’ कह रहा है. यह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पहले जनता को भिखारी कहा था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जीतू पटवारी के दावे पर प्रहलाद पटेल की प्रतिक्रिया</strong><br />जीतू पटवारी ने दावा किया कि मंत्री ने भिखारी वाली टिप्पणी के लिए कभी माफी नहीं मांगी और उनका ‘अहंकार’ दिखाता है कि वे माफी नहीं मांगेंगे. पटवारी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने सुझाव दिया कि कांग्रेस नेता संयमित भाषा का इस्तेमाल करें. पटेल ने कहा, “मैंने आपकी प्रतिक्रिया देर से देखी. जीतू पटवारी, पूरा प्रदेश जानता है, क्या आपके बोलने से फूल गिरते हैं? मैं आपकी पेशेवर पीड़ा को समझता हूं. मूल्यों की बात को आप कैसे समझेंगे? जो लोग निरंकुश हैं और पर्यावरण के प्रति गैरजिम्मेदार हैं, उन्हें दंडित किया जाएगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने शिवपुरी के पोहरी जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गिर्राज शर्मा को निलंबित कर दिया. निलंबन पत्र के मुताबिक, शर्मा ने एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया और ग्रामीणों को गुमराह करके आमंत्रित किया, जिससे राज्य सरकार की छवि खराब हुई. पत्र में बताया गया कि पौधारोपण कार्य 20 जून के बाद आयोजित किया जाना है.</p> मध्य प्रदेश APMS सिस्टम अपनाएगी दिल्ली विधानसभा, अब तकनीकी तरीके से होगी CAG ऑडिट पैरा की मॉनिटरिंग
एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता को कहा ‘नौटंकी वाले लोग’? कांग्रेस के दावे से खलबली
