‘अमित शाह ने अपने भाषण में किया शिवाजी महाराज का अपमान’, संजय राउत बोले- खुद देवेंद्र फडणवीस को…

‘अमित शाह ने अपने भाषण में किया शिवाजी महाराज का अपमान’, संजय राउत बोले- खुद देवेंद्र फडणवीस को…

<p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Raut on Amit Shah:</strong> देश के गृहमंत्री अमित शाह शनिवार (12 अप्रैल) को रायगढ़ किला पहुंचे थे, जहां उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन किया और फिर जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने औरंगजेब विवाद पर भी बात रखी. अमित शाह ने कहा कि औरंगजेब खुद को आलमगीर कहता था, लेकिन वह महाराष्&zwj;ट्र में पराजित हुआ और यहीं पर उसकी समाधि बनी. उन्होंने कहा कि शिवाजी को महाराष्ट्र तक सीमित मत रखिए. उनकी विरासत पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत दावा कर रहे हैं कि अमित शाह ने अपने भाषण में शिवाजी महाराज का अपमान किया था. इतना ही नहीं, वे राज्य के गृहमंत्री यानी देवेंद्र फडणवीस से मांग कर रहे हैं कि अमित शाह पर एफआईआर होनी चाहिए थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, रविवार (13 अप्रैल) को संजय राउत ने कहा, “आप अमित शाह का भाषण देखिए. हम छत्रपति शिवाजी महाराज बोलते हैं. ये महाशय शिवाजी-शिवाजी करते हैं. यह तो उनका अपमान है. इस अपमान के लिए उनपर एफआईआर की जानी चाहिए. इसका आदेश खुद महाराष्ट्र के गृहमंत्री को देना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अगर किसी और ने ऐसा कहा होता तो…'</strong><br />संजय राउत ने यह भी दावा किया कि अगर कोई और नेता ऐसे शिवाजी कहता तो ये लोग एफआईआर करवा चुके होते. कहते कि शिवाजी का अपमान किया है और फिर सबको जेल में डाल देते.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एकनाथ शिंदे गुट पर भी हमला</strong><br /><a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट को घेरते हुए संजय राउत ने कहा, “शिंदे गुट के लोग भी वहां खुद थे. किसी को मन में यह बात नहीं खटकी. गृहमंत्री अमित शाह शिवाजी महाराज पर ज्ञान दे रहे हैं और उनको पहले नाम से बुला रहे हैं. औरंगजेब की कब्र को ‘समाधि’ कह कर बुला रहे हैं. यह सब क्या चल रहा है? “</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’औरंगजेब की कब्र को कहा समाधि'</strong><br />संजय राउत ने कहा, “बीजेपी वालों ने तीन महीने से महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र उखाड़ने का कार्यक्रम हाथ में लिया था. कहते थे उखाड़ ही देंगे, रहने नहीं देंगे, लेकिन किया तो कुछ नहीं. हमने कहा कि यह कब्र महाराष्ट्र के मराठा योद्धा शिवाजी महाराज के युद्ध की जीती जाती मिसाल है. औरंगजेब की कब्र बताती है कि महाराष्ट्र पर हमला करने वालों की कब्र हमने यहीं खोद दी और उन्हें यहीं गाड़ दिया. लेकिन बीजेपी वाले कहां सुनने को राजी थे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना यूबीटी सांसद ने आगे कहा, “ये लोग ऐसे मूड में थे कि कब्र उखाड़ कर ही रख देंगे. किया तो कुछ नहीं. जिसे हम कब्र करते हैं, उसे देश के गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने समाधि का दर्जा दे दिया. अगर यह समाधि है तो फिर आप तीन महीने से दंगे क्यों करवा रहे थे?” उन्होंने कहा, “औरंगजेब की कब्र को समाधि बताना छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान नहीं है? अगर ऐसे शब्द का इस्तेमाल किसी और पार्टी के नेता ने किया होता तो बीजेपी पूरे देश में आंदोलन करती.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’महाराष्ट्र में दंगों की जिम्मेदार सरकार’- संजय राउत</strong><br />इतना ही नहीं, संजय राउत ने बड़ा दावा करते हुए यह भी कह दिया कि महाराष्ट्र में दंगा करने वालों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त था. उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा गड़बड़ तो महाराष्ट्र में हुई. दंगे करने वालों को राज्य के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का समर्थन रहा.”</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Raut on Amit Shah:</strong> देश के गृहमंत्री अमित शाह शनिवार (12 अप्रैल) को रायगढ़ किला पहुंचे थे, जहां उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन किया और फिर जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने औरंगजेब विवाद पर भी बात रखी. अमित शाह ने कहा कि औरंगजेब खुद को आलमगीर कहता था, लेकिन वह महाराष्&zwj;ट्र में पराजित हुआ और यहीं पर उसकी समाधि बनी. उन्होंने कहा कि शिवाजी को महाराष्ट्र तक सीमित मत रखिए. उनकी विरासत पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत दावा कर रहे हैं कि अमित शाह ने अपने भाषण में शिवाजी महाराज का अपमान किया था. इतना ही नहीं, वे राज्य के गृहमंत्री यानी देवेंद्र फडणवीस से मांग कर रहे हैं कि अमित शाह पर एफआईआर होनी चाहिए थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, रविवार (13 अप्रैल) को संजय राउत ने कहा, “आप अमित शाह का भाषण देखिए. हम छत्रपति शिवाजी महाराज बोलते हैं. ये महाशय शिवाजी-शिवाजी करते हैं. यह तो उनका अपमान है. इस अपमान के लिए उनपर एफआईआर की जानी चाहिए. इसका आदेश खुद महाराष्ट्र के गृहमंत्री को देना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’अगर किसी और ने ऐसा कहा होता तो…'</strong><br />संजय राउत ने यह भी दावा किया कि अगर कोई और नेता ऐसे शिवाजी कहता तो ये लोग एफआईआर करवा चुके होते. कहते कि शिवाजी का अपमान किया है और फिर सबको जेल में डाल देते.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एकनाथ शिंदे गुट पर भी हमला</strong><br /><a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट को घेरते हुए संजय राउत ने कहा, “शिंदे गुट के लोग भी वहां खुद थे. किसी को मन में यह बात नहीं खटकी. गृहमंत्री अमित शाह शिवाजी महाराज पर ज्ञान दे रहे हैं और उनको पहले नाम से बुला रहे हैं. औरंगजेब की कब्र को ‘समाधि’ कह कर बुला रहे हैं. यह सब क्या चल रहा है? “</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’औरंगजेब की कब्र को कहा समाधि'</strong><br />संजय राउत ने कहा, “बीजेपी वालों ने तीन महीने से महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र उखाड़ने का कार्यक्रम हाथ में लिया था. कहते थे उखाड़ ही देंगे, रहने नहीं देंगे, लेकिन किया तो कुछ नहीं. हमने कहा कि यह कब्र महाराष्ट्र के मराठा योद्धा शिवाजी महाराज के युद्ध की जीती जाती मिसाल है. औरंगजेब की कब्र बताती है कि महाराष्ट्र पर हमला करने वालों की कब्र हमने यहीं खोद दी और उन्हें यहीं गाड़ दिया. लेकिन बीजेपी वाले कहां सुनने को राजी थे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना यूबीटी सांसद ने आगे कहा, “ये लोग ऐसे मूड में थे कि कब्र उखाड़ कर ही रख देंगे. किया तो कुछ नहीं. जिसे हम कब्र करते हैं, उसे देश के गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने समाधि का दर्जा दे दिया. अगर यह समाधि है तो फिर आप तीन महीने से दंगे क्यों करवा रहे थे?” उन्होंने कहा, “औरंगजेब की कब्र को समाधि बताना छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान नहीं है? अगर ऐसे शब्द का इस्तेमाल किसी और पार्टी के नेता ने किया होता तो बीजेपी पूरे देश में आंदोलन करती.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’महाराष्ट्र में दंगों की जिम्मेदार सरकार’- संजय राउत</strong><br />इतना ही नहीं, संजय राउत ने बड़ा दावा करते हुए यह भी कह दिया कि महाराष्ट्र में दंगा करने वालों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त था. उन्होंने कहा, “सबसे ज्यादा गड़बड़ तो महाराष्ट्र में हुई. दंगे करने वालों को राज्य के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का समर्थन रहा.”</p>  महाराष्ट्र गुजरात के ऐतिहासिक पालिताना पैलेस में सिर्फ शाकाहारी स्वाद, जानें IHCL ने क्यों किया ये ऐलान