जालंधर की मकसूदा मंडी के आढ़ती-फड़ीवालों की हड़ताल की धमकी:ठेकेदारों की जबरन वसूली से परेशान; बोले-हल न निकला तो अनिश्चित काल तक होगी हड़ताल

जालंधर की मकसूदा मंडी के आढ़ती-फड़ीवालों की हड़ताल की धमकी:ठेकेदारों की जबरन वसूली से परेशान; बोले-हल न निकला तो अनिश्चित काल तक होगी हड़ताल

पंजाब में दोआबा की सबसे बड़ी मकसूदा मंडी के आढ़ती और फड़ी वाले हड़ताल पर जा सकते हैं। ऐसा इसलिए किया जाएगा, क्योंकि मकसूदा सब्जी मंडी के अंदर पार्किंग और रिटेल फड़ी वालों से अवैध रूप से तय रकम से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। इसी से आढ़ती और फड़ी वाले नाराज हैं। ये फैसला आढ़तियों और फड़ीवालों द्वारा की गई मीटिंग में लिया गया। सभी एक साथ मिलकर पंजाब के सीएम, एग्रीकल्चर मिनिस्टर, जिलाधीश, डीएमओ, मार्कीट कमेटी के सैक्रेटरी और चेयरमैन को अपना मांगपत्र सौंपेंगे। अगर इसका कोई पक्का हल नहीं निकाला गया, तो फिर सभी आढ़ती और फड़ी वाले अनिश्चित काल तक हड़ताल पर चले जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा- इसका जिम्मेदार सिर्फ मंडी प्रशासन होगा। मीटिंग में बुलाए गए थे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग में शामिल होने के लिए मुख्य तौर पर आम आदमी पार्टी के नॉर्थ हलके से उम्मीदवार रहे और वरिष्ठ नेता दिनेश ढल्ल को बुलाया गया था। जिनके सामने सभी समस्याओं के बारे में बताया गया और तुरंत उसका हल निकाले जाने की मांग की गई। आढ़ती शंटी बत्रा ने कहा- मार्केट कमेटी हर माह 3 हजार रुपए लेती है और हमेशा ये एडवांस ही जाता है। मगर बावजूद इसके ठेकेदार के कारिंदे गुंडागर्दी के साथ उनसे एक दिन में दो बार 200-200 रुपए की पर्ची कटवाते हैं। एक तरफ वह पहले से ही 3 हजार रुपए दे चुके हैं लेकिन उनसे 12 हजार रुपए और लिया जा रहा है। ये हम सब के लिए एक धक्के की तरह है। इसलिए ये फैसला लिया गया है। पंजाब में दोआबा की सबसे बड़ी मकसूदा मंडी के आढ़ती और फड़ी वाले हड़ताल पर जा सकते हैं। ऐसा इसलिए किया जाएगा, क्योंकि मकसूदा सब्जी मंडी के अंदर पार्किंग और रिटेल फड़ी वालों से अवैध रूप से तय रकम से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं। इसी से आढ़ती और फड़ी वाले नाराज हैं। ये फैसला आढ़तियों और फड़ीवालों द्वारा की गई मीटिंग में लिया गया। सभी एक साथ मिलकर पंजाब के सीएम, एग्रीकल्चर मिनिस्टर, जिलाधीश, डीएमओ, मार्कीट कमेटी के सैक्रेटरी और चेयरमैन को अपना मांगपत्र सौंपेंगे। अगर इसका कोई पक्का हल नहीं निकाला गया, तो फिर सभी आढ़ती और फड़ी वाले अनिश्चित काल तक हड़ताल पर चले जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा- इसका जिम्मेदार सिर्फ मंडी प्रशासन होगा। मीटिंग में बुलाए गए थे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग में शामिल होने के लिए मुख्य तौर पर आम आदमी पार्टी के नॉर्थ हलके से उम्मीदवार रहे और वरिष्ठ नेता दिनेश ढल्ल को बुलाया गया था। जिनके सामने सभी समस्याओं के बारे में बताया गया और तुरंत उसका हल निकाले जाने की मांग की गई। आढ़ती शंटी बत्रा ने कहा- मार्केट कमेटी हर माह 3 हजार रुपए लेती है और हमेशा ये एडवांस ही जाता है। मगर बावजूद इसके ठेकेदार के कारिंदे गुंडागर्दी के साथ उनसे एक दिन में दो बार 200-200 रुपए की पर्ची कटवाते हैं। एक तरफ वह पहले से ही 3 हजार रुपए दे चुके हैं लेकिन उनसे 12 हजार रुपए और लिया जा रहा है। ये हम सब के लिए एक धक्के की तरह है। इसलिए ये फैसला लिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर