उत्तराखंड: बिजली विभाग ने उपभोक्ता को भेजा 46.60 लाख का बिल, उपभोक्ता के उड़े होश

उत्तराखंड: बिजली विभाग ने उपभोक्ता को भेजा 46.60 लाख का बिल, उपभोक्ता के उड़े होश

<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को विद्युत विभाग में हाई वोल्टेज का झटका दे दिया. ऐसा तब हुआ जब विद्युत विभाग की टीम ने स्मार्ट मीटर की बिलिंग कर 46,60,151 रुपए का बिल काट दिया. पीड़िता को घटना की जानकारी तब लगीं जब उसके मोबाइल पर विद्युत विभाग के बिल का मैसेज आया, मैसेज को देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपभोक्ता ने आनन-फानन में मामले की जानकारी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को देते हुए बताया कि एक महीने पहले मेरे घर पर स्मार्ट विद्युत मीटर विभाग द्वारा लगाया गया था, और अब 15 दिन बाद 46 लाख से अधिक का बिल भेज दिया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के विद्युत विभाग ने जांच कर बिल को कम कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैसेज से उड़े होश</strong><br />नैनीताल जिले के नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र के छड़ायल क्षेत्र के रहने वाले हंसा दत्त जोशी को जब 46 लाख 60 हजार 151 रूपए का ऑनलाइन बिल मोबाइल पर प्राप्त हुआ तो उनके होश उड़ गए. हंसा दत्त जोशी ने बताया कि &nbsp;विद्युत विभाग द्वारा 25 मार्च को एक निजी कंपनी का स्मार्ट मीटर हमारे घर पर लगाया था. एक महीने बाद दो तीन दिन पहले मुझे मोबाइल पर विद्युत विभाग का एक मैसेज प्राप्त हुआ कि इस महीने का मेरा बिल 46 लाख से अधिक आया हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद तुरंत मामले की शिकायत विद्युत विभाग के ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय से की, वहां से उन्हें हीरानगर स्थित विद्युत कार्यालय भेज दिया गया. यहां अधिकारियों ने बिल देखकर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया. विद्युत विभाग के एई नवीन मिश्रा ने बताया कि हल्द्वानी के छड़ायल क्षेत्र के रहने वाले हंसा दत्त जोशी का बिल 46,60,151 रुपए का बिल भेजने के मामले के मामले में पुराने करवाई गई थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ambedkar-jayanti-bees-attack-and-half-dozen-people-including-an-innocent-child-injured-ann-2925123″>अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा में मधुमक्खियों का हमला, मासूम बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों आया इतना बिल</strong><br />जांच में पता चला है कि पुराने मीटर की डिस्पले स्क्रीन की शुरुआत की एलईडी में दिक्कत थीं, इसलिए शून्य के स्थान पर सात दिखाई दें रहा था. ऐसे में रीडिंग के दौरान शून्य की जगह सात होने पर विद्युत बिल इतना ज्यादा आ गया था. वहीं स्मार्ट मीटर 25 मार्च को लगा है उसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर निगम के छड़ायल क्षेत्र के रहने वाले हंसा दत्त जोशी विद्युत विभाग 46 लाख से अधिक आने के बाद विद्युत विभाग भी हरकत में आ गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>विद्युत विभाग के एई नवीन मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ता हंसा दत्त जोशी के मीटर की एमआरआइ कराई गई, इसके साथ ही पुराने मीटर की रीडिंग का विवरण निकाला गया. इससे पता चला कि उपभोक्ता को भेजा गया बिल बहुत असामान्य है, जबकि उनका खर्च काफी सामान्य था. पुराना बिल 46 लाख का था लेकिन इस बिल को संशोधित करने का अधिकार ईई स्तर के अधिकारी के पास होता है. विभाग द्वारा ऐसे में बिल को संशोधित कर 330 ₹ कर दिया गया हैं, इसके जानकारी उपभोक्ता को भी दें दी गई है.<br /><strong>(नैनीताल से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)</strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को विद्युत विभाग में हाई वोल्टेज का झटका दे दिया. ऐसा तब हुआ जब विद्युत विभाग की टीम ने स्मार्ट मीटर की बिलिंग कर 46,60,151 रुपए का बिल काट दिया. पीड़िता को घटना की जानकारी तब लगीं जब उसके मोबाइल पर विद्युत विभाग के बिल का मैसेज आया, मैसेज को देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपभोक्ता ने आनन-फानन में मामले की जानकारी विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को देते हुए बताया कि एक महीने पहले मेरे घर पर स्मार्ट विद्युत मीटर विभाग द्वारा लगाया गया था, और अब 15 दिन बाद 46 लाख से अधिक का बिल भेज दिया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के विद्युत विभाग ने जांच कर बिल को कम कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैसेज से उड़े होश</strong><br />नैनीताल जिले के नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र के छड़ायल क्षेत्र के रहने वाले हंसा दत्त जोशी को जब 46 लाख 60 हजार 151 रूपए का ऑनलाइन बिल मोबाइल पर प्राप्त हुआ तो उनके होश उड़ गए. हंसा दत्त जोशी ने बताया कि &nbsp;विद्युत विभाग द्वारा 25 मार्च को एक निजी कंपनी का स्मार्ट मीटर हमारे घर पर लगाया था. एक महीने बाद दो तीन दिन पहले मुझे मोबाइल पर विद्युत विभाग का एक मैसेज प्राप्त हुआ कि इस महीने का मेरा बिल 46 लाख से अधिक आया हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद तुरंत मामले की शिकायत विद्युत विभाग के ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय से की, वहां से उन्हें हीरानगर स्थित विद्युत कार्यालय भेज दिया गया. यहां अधिकारियों ने बिल देखकर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया. विद्युत विभाग के एई नवीन मिश्रा ने बताया कि हल्द्वानी के छड़ायल क्षेत्र के रहने वाले हंसा दत्त जोशी का बिल 46,60,151 रुपए का बिल भेजने के मामले के मामले में पुराने करवाई गई थी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ambedkar-jayanti-bees-attack-and-half-dozen-people-including-an-innocent-child-injured-ann-2925123″>अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा में मधुमक्खियों का हमला, मासूम बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों आया इतना बिल</strong><br />जांच में पता चला है कि पुराने मीटर की डिस्पले स्क्रीन की शुरुआत की एलईडी में दिक्कत थीं, इसलिए शून्य के स्थान पर सात दिखाई दें रहा था. ऐसे में रीडिंग के दौरान शून्य की जगह सात होने पर विद्युत बिल इतना ज्यादा आ गया था. वहीं स्मार्ट मीटर 25 मार्च को लगा है उसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर निगम के छड़ायल क्षेत्र के रहने वाले हंसा दत्त जोशी विद्युत विभाग 46 लाख से अधिक आने के बाद विद्युत विभाग भी हरकत में आ गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>विद्युत विभाग के एई नवीन मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ता हंसा दत्त जोशी के मीटर की एमआरआइ कराई गई, इसके साथ ही पुराने मीटर की रीडिंग का विवरण निकाला गया. इससे पता चला कि उपभोक्ता को भेजा गया बिल बहुत असामान्य है, जबकि उनका खर्च काफी सामान्य था. पुराना बिल 46 लाख का था लेकिन इस बिल को संशोधित करने का अधिकार ईई स्तर के अधिकारी के पास होता है. विभाग द्वारा ऐसे में बिल को संशोधित कर 330 ₹ कर दिया गया हैं, इसके जानकारी उपभोक्ता को भी दें दी गई है.<br /><strong>(नैनीताल से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)</strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मथुरा: गोवर्धन में गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ नुकसान