सिरसा में भाजपा सरकार पर भड़की कांग्रेस सांसद:सैलजा बोलीं- कोई वादा पूरा नहीं किया; संस्थाओं को मिलने वाली राशि पर लगाई GST

सिरसा में भाजपा सरकार पर भड़की कांग्रेस सांसद:सैलजा बोलीं- कोई वादा पूरा नहीं किया; संस्थाओं को मिलने वाली राशि पर लगाई GST

हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में बढ़ रहे नशे को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को को घेरा है। इस दौरान सैलजा ने कहा कि छोटी मछलियों को पकड़ने से नशा खत्म नहीं होगा। जाे नशा तस्करी के बड़े या मुख्य सौदागर है। उनको सरकार पकड़ नहीं रही। नशा कहां से आता है, वो सब सरकार को पता नहीं है। मगर उस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। सैलजा ने कहा कि यही नहीं सरकार ने सामाजिक संस्थाओं को दी जाने वाली राशि पर भी जीएसटी लगा दिया है। जो राशि संस्थाओं को मिलती है, उसका कुछ हिस्सा तो सरकार के पास चला जाता है। यह संस्थाओं पर कुठाराघात है। इससे संस्थाओं में रोष है और जीएसटी देने को मजबूर है। यह बात उन्होंने कालांवाली में श्री गुरू रविदास सभा एवं अंबेडकर सभा की ओर से अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही। लोगों को धर्म-जाति के नाम पर बांट रही भाजपा- सैलजा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा शुरू से ही लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती आ रही है, धर्म और जाति के नाम पर ही लोगों को गुमराह कर सत्ता तक पहुंची है, झूठे वादों के सिवाय कुछ नहीं किया, जुमलेबाज सरकार अपना कोई भी वादा और जनता से किया संकल्प पूरा नहीं कर पाई है। महिलाओं के खाते में 2100 रुपए प्रति माह डालने की बात कही थी, पर बजट में इसका कोई जिक्र तक नहीं है। इस घोषणा को भाजपा सरकार ने पानी पिला दिया है। रोजगार देने की बात करने और एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा गारंटी देने वाली इस सरकार ने नौकरी देना तो दूर एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। सरकार कुछ नहीं कर रही कांग्रेस सांसद ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, बेरोजगारी के कारण ही नशा बढ़ रहा है। युवाओं की मौत हो रही है, उनके घर के घर बर्बाद हो रहे है, अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। भाजपा सरकार ने जनता से जो भी वायदा किया है, उसे पूरा करना चाहिए। MLA ने किया सम्मानित इस मौके पर सांसद कुमारी सैलजा और विधायक शीशपाल केहरवाला को सभा ने यादगार चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संदीप नेहरा, वीरभान मेहता, पूर्व सरपंच सतेंद्र जीत सोनी, सभा के उपाध्यक्ष सुरेश जोरसिया, महेश झोरड़, ओम प्रकाश लुहानी, अश्वनी नूना, मनोहर खनगवाल, जगसीर सिंह मिठडी, मनदीप शेरगिल, धर्मपाल खोखर, मनदीप राजू, गुरसेवक सिंह, गुरपाल सिंह सरां आदि मौजूद रहे। हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में बढ़ रहे नशे को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को को घेरा है। इस दौरान सैलजा ने कहा कि छोटी मछलियों को पकड़ने से नशा खत्म नहीं होगा। जाे नशा तस्करी के बड़े या मुख्य सौदागर है। उनको सरकार पकड़ नहीं रही। नशा कहां से आता है, वो सब सरकार को पता नहीं है। मगर उस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। सैलजा ने कहा कि यही नहीं सरकार ने सामाजिक संस्थाओं को दी जाने वाली राशि पर भी जीएसटी लगा दिया है। जो राशि संस्थाओं को मिलती है, उसका कुछ हिस्सा तो सरकार के पास चला जाता है। यह संस्थाओं पर कुठाराघात है। इससे संस्थाओं में रोष है और जीएसटी देने को मजबूर है। यह बात उन्होंने कालांवाली में श्री गुरू रविदास सभा एवं अंबेडकर सभा की ओर से अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही। लोगों को धर्म-जाति के नाम पर बांट रही भाजपा- सैलजा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा शुरू से ही लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटती आ रही है, धर्म और जाति के नाम पर ही लोगों को गुमराह कर सत्ता तक पहुंची है, झूठे वादों के सिवाय कुछ नहीं किया, जुमलेबाज सरकार अपना कोई भी वादा और जनता से किया संकल्प पूरा नहीं कर पाई है। महिलाओं के खाते में 2100 रुपए प्रति माह डालने की बात कही थी, पर बजट में इसका कोई जिक्र तक नहीं है। इस घोषणा को भाजपा सरकार ने पानी पिला दिया है। रोजगार देने की बात करने और एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा गारंटी देने वाली इस सरकार ने नौकरी देना तो दूर एचकेआरएन कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। सरकार कुछ नहीं कर रही कांग्रेस सांसद ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, बेरोजगारी के कारण ही नशा बढ़ रहा है। युवाओं की मौत हो रही है, उनके घर के घर बर्बाद हो रहे है, अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। भाजपा सरकार ने जनता से जो भी वायदा किया है, उसे पूरा करना चाहिए। MLA ने किया सम्मानित इस मौके पर सांसद कुमारी सैलजा और विधायक शीशपाल केहरवाला को सभा ने यादगार चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संदीप नेहरा, वीरभान मेहता, पूर्व सरपंच सतेंद्र जीत सोनी, सभा के उपाध्यक्ष सुरेश जोरसिया, महेश झोरड़, ओम प्रकाश लुहानी, अश्वनी नूना, मनोहर खनगवाल, जगसीर सिंह मिठडी, मनदीप शेरगिल, धर्मपाल खोखर, मनदीप राजू, गुरसेवक सिंह, गुरपाल सिंह सरां आदि मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर