फरीदाबाद पहुंचे राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान:सूरजकुंड में सांस्कृतिक संध्या में दी प्रस्तुति, आज कवि डॉ. इरशाद और लोक कलाकार महावीर गुड्डू आएंगे

फरीदाबाद पहुंचे राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान:सूरजकुंड में सांस्कृतिक संध्या में दी प्रस्तुति, आज कवि डॉ. इरशाद और लोक कलाकार महावीर गुड्डू आएंगे

हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड में लग रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में 8 फरवरी की सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान ने अपनी प्रस्तुती दी। मामे खान ने इस मौके पर राजस्थान के गीतों से लोगों का जमकर मनोरंजन किया। राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान का यह शो गेट नंबर 4 के पास बनी नई चौपाल पर हुआ। 2 घंटे के इस लाइव शो में राजस्थान के लोक गीतों सहित उन्होंने कई बॉलीवुड गाने भी गाए। मामे खान राजस्थान के एक भारतीय पार्श्व और लोक गायक हैं। मामे खान 2022 में कान फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर चलने वाले और कान में भारतीय मंडप में प्रदर्शन करने वाले पहले लोक कलाकार थे। जैसलमेर के रहने वाले है मामे खान बता दें कि जैसलमेर जिले के लोक कलाकार मामे खान बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं। उनके गाए कई गीतों ने फिल्मी पर्दों पर धूम मचाई है, जिसमें ऋतिक रोशन पर फिल्माया फिल्म लक बाय चांस का गीत ‘बावो रे बावो’ खासा लोकप्रिय हुआ था। इस गीत ने जैसलमेर के मामे खान को बॉलीवुड में भी जगह दी। इसके अलावा कोक स्टूडियो में उनके गाए गए ‘चौधरी’ गीत ने उन्हें सात समंदर पार तक पहचान दिलवाई है। जैसलमेर के इस लोक कलाकार मामे खान को 2016 में GIMA अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। आज कवि डॉ इरशाद और हरियाणवी कलाकार का कार्यक्रम 9 फरवरी को सूरजकुंड मेले की सांस्कृतिक संध्या में लोगों को मनोरंजन की भरपूर डोज मिलने वाली है। सांस्कृतिक संध्या मे एक तरफ भारतीय कवि डॉ. इरशाद कामिल अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन करेंगे, तो दूसरी तरफ हरियाणवी लोक कलाकार महावीर गुड्डू भी हरियाणा के जलवा मंच पर बिखेरेंगे। दोनों की कलाकार कला के बड़े महारथी है। दोनों कलाकार लगातार लोगों का मनोरंजन करेंगे। हरियाणा के फरीदाबाद के सूरजकुंड में लग रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में 8 फरवरी की सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान ने अपनी प्रस्तुती दी। मामे खान ने इस मौके पर राजस्थान के गीतों से लोगों का जमकर मनोरंजन किया। राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान का यह शो गेट नंबर 4 के पास बनी नई चौपाल पर हुआ। 2 घंटे के इस लाइव शो में राजस्थान के लोक गीतों सहित उन्होंने कई बॉलीवुड गाने भी गाए। मामे खान राजस्थान के एक भारतीय पार्श्व और लोक गायक हैं। मामे खान 2022 में कान फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर चलने वाले और कान में भारतीय मंडप में प्रदर्शन करने वाले पहले लोक कलाकार थे। जैसलमेर के रहने वाले है मामे खान बता दें कि जैसलमेर जिले के लोक कलाकार मामे खान बॉलीवुड में खासे मशहूर हैं। उनके गाए कई गीतों ने फिल्मी पर्दों पर धूम मचाई है, जिसमें ऋतिक रोशन पर फिल्माया फिल्म लक बाय चांस का गीत ‘बावो रे बावो’ खासा लोकप्रिय हुआ था। इस गीत ने जैसलमेर के मामे खान को बॉलीवुड में भी जगह दी। इसके अलावा कोक स्टूडियो में उनके गाए गए ‘चौधरी’ गीत ने उन्हें सात समंदर पार तक पहचान दिलवाई है। जैसलमेर के इस लोक कलाकार मामे खान को 2016 में GIMA अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। आज कवि डॉ इरशाद और हरियाणवी कलाकार का कार्यक्रम 9 फरवरी को सूरजकुंड मेले की सांस्कृतिक संध्या में लोगों को मनोरंजन की भरपूर डोज मिलने वाली है। सांस्कृतिक संध्या मे एक तरफ भारतीय कवि डॉ. इरशाद कामिल अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन करेंगे, तो दूसरी तरफ हरियाणवी लोक कलाकार महावीर गुड्डू भी हरियाणा के जलवा मंच पर बिखेरेंगे। दोनों की कलाकार कला के बड़े महारथी है। दोनों कलाकार लगातार लोगों का मनोरंजन करेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर