हरियाणा के रोहतक जिले के एक गांव में गली निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। BSF के एक जवान की पत्नी और उनके बच्चों पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। गांव में सरपंच द्वारा गली को पक्का करवाने का काम चल रहा था। मोखरा गांव में BSF जवान कुलदीप सिंह की पत्नी मंजू के मकान के सामने पड़ोसी नाली बनाने के लिए उनकी पैड़ियां तोड़ना चाहते थे। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पीड़िता ने इस में मामले की शिकायत बहु अकबरपुर थाने में दी है। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जब मजदूर गली बनाने आए, तब प्रदीप, उसकी पत्नी सोनिया, सचिन, राकेश, सोनू और संतोष हथियार लेकर वहां पहुंचे। सचिन ने पैड़ियां तोड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर सभी ने मिलकर मंजू और उनके बच्चों पर हमला कर दिया। घर से घसीटकर जवान की पत्नी को पीटा सचिन ने कस्सी से मंजू के सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया। सोनिया ने उनके बेटे नवनीत के सिर में बिंटा मारा। संतोष और सोनू ने उनकी बेटियों अन्नू और जानवी को डंडों से पीटा। मंजू जब घर के अंदर गईं, तो सचिन, राकेश और सोनिया उनके घर में घुस आए। उन्हें घसीटकर बाहर निकाला और फिर मारपीट की। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। मंजू के पति BSF में तैनात हैं और उनके साथ सास-ससुर भी रहते हैं। थाना प्रभारी बोले- आरोपियों पर होगी कार्रवाई इस मामले को लेकर बहु अकबरपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गली विवाद को लेकर दो पक्षों मे झगड़ा हुआ है। जिसमें घायल हुई महिला मंजू ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के रोहतक जिले के एक गांव में गली निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। BSF के एक जवान की पत्नी और उनके बच्चों पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। गांव में सरपंच द्वारा गली को पक्का करवाने का काम चल रहा था। मोखरा गांव में BSF जवान कुलदीप सिंह की पत्नी मंजू के मकान के सामने पड़ोसी नाली बनाने के लिए उनकी पैड़ियां तोड़ना चाहते थे। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पीड़िता ने इस में मामले की शिकायत बहु अकबरपुर थाने में दी है। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जब मजदूर गली बनाने आए, तब प्रदीप, उसकी पत्नी सोनिया, सचिन, राकेश, सोनू और संतोष हथियार लेकर वहां पहुंचे। सचिन ने पैड़ियां तोड़ने की कोशिश की। विरोध करने पर सभी ने मिलकर मंजू और उनके बच्चों पर हमला कर दिया। घर से घसीटकर जवान की पत्नी को पीटा सचिन ने कस्सी से मंजू के सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया। सोनिया ने उनके बेटे नवनीत के सिर में बिंटा मारा। संतोष और सोनू ने उनकी बेटियों अन्नू और जानवी को डंडों से पीटा। मंजू जब घर के अंदर गईं, तो सचिन, राकेश और सोनिया उनके घर में घुस आए। उन्हें घसीटकर बाहर निकाला और फिर मारपीट की। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। मंजू के पति BSF में तैनात हैं और उनके साथ सास-ससुर भी रहते हैं। थाना प्रभारी बोले- आरोपियों पर होगी कार्रवाई इस मामले को लेकर बहु अकबरपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गली विवाद को लेकर दो पक्षों मे झगड़ा हुआ है। जिसमें घायल हुई महिला मंजू ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
