अजय चौटाला बोले- इनेलो-JJP का एक होना संभव नहीं:ये पार्टियां रेल की दो पटरी; दावा- हिसार एयरपोर्ट का छह बार हो चुका उद्घाटन

अजय चौटाला बोले- इनेलो-JJP का एक होना संभव नहीं:ये पार्टियां रेल की दो पटरी; दावा- हिसार एयरपोर्ट का छह बार हो चुका उद्घाटन

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के सुप्रीमो अजय चौटाला ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जन नायक जनता पार्टी (JJP) के एक होने की चर्चाओं पर फुल स्टॉप लगा दिया है। दोनों पार्टियों के एक होने के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि यह पॉसिबल ही नहीं है, इस चैप्टर को यहीं क्लॉज कर देना। ये रेल की पटरी है। इससे उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह एक साथ काम नहीं करेंगे। अजय चौटाला केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा चिंता जताते हुए इनेलो-जजपा के एक होने के बयान पर बोले कि मनोहर लाल अपनी पार्टी के लिए काम करे। हमारी पार्टी के बारे में क्यों सोचते हैं। अभय चौटाला ने बयान दिया था कि दुष्यंत पार्टी में शामिल हो सकते हैं, एक शर्त पर कि अपनी गलती मान लें तो। परिवार में नहीं। इसी पर अजय चौटाला ने उलटा पलटवार किया है। अजय चौटाला बोले कि जननायक पार्टी की आगामी 25 मई को झज्जर में प्रदेश स्तरीय मीटिंग है, जिसमें हम पार्टी के संगठन को नया रूप देंगे। इसके बाद प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान चलाएंगे। पार्टी के संगठन को ज्यादा प्रभावी बनाएंगे। कांग्रेस और भाजपा पर बोले अजय
डा. अजय चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तो 12 साल में अपना संगठन तक नहीं बना पाई। भारतीय जनता पार्टी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि समय-समय पर हिन्दू-मुस्लिम के विवाद उत्पन्न करके लोगों का ध्यान बांटने का काम किया है। जननायक पार्टी चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने वाला राजनीतिक दल है। हमने सदैव उनके नक्शे कदम पर चलकर राजनीतिक दल को आगे बढ़ाने का काम किया है। चौ. ओपी चौटाला के अनुयायी और उनके साथ मिलकर संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को फिर से मजबूत करने का काम किया है। जजपा से जुड़े और फिर से हरियाणा में चौ. देवीलाल के दौर को लेकर आएं। हवाई अड्‌डे का छह बार पहले हो चुका उद्घाटन
अजय चौटाला बोले कि हिसार एयरपोर्ट के सवाल पर बोले कि छह बार हवाई अड्‌डे का पहले ही उद्घाटन हो चुका है। यह उद्घाटन नहीं, जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम है। हवाई जहाज तो कोई मंत्री उड़ा जाता। प्रधानमंत्री का काम थोड़ा ए है। अजय चौटाला ने सीधा कहा था कि मनोहर अपनी चिंता करे, हमारी नहीं
चौटाला परिवार एक साथ आने के सवाल पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के चिंता जताने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मनोहर लाल जैसे बिचौलों की हमें जरूरत ही नहीं। मनोहर लाल का अपना कोई परिवार नहीं है, हमारे परिवार की चिंता करते हैं। उनको कहो, अपनी चिंता करें। हमारी चिंता नहीं। चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल के परिवार की चिंता मनोहर लाल को करने की क्या जरूरत है, कौन-सा हमारा रिश्तेदार हैं कि उनको हमारी चिंता है। जिस दिन हम आगै, उस दिन थारा कै बंटेगा कै। पहले तोड़ते हो, फिर इस तरह की बात कहकर के सहानुभूति लेना चाहते हैं। मनोहर लाल ने यह दिया था बयान
अभय चौटाला के बीजेपी परिवार तोड़ने का काम करती है बयान पर पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने घर में झांक कर देख लें। हमारी तो कोशिश यही रहती है कि हर परिवार जुड़ा रहे, एक रहे। इसमें मुझे तो व्यक्तिगत रूप से बताया कि पूरी कोशिश की। मनोहर ने कहा कि फिर भी उनके परिवार की ये स्थिति होनी है, तो वो कहते हैं कि जाको राखे साईयां। जिस विधि में वो उनका परिवार रह रहा है वो रहें। हम तो इसमें कुछ कर नहीं सकते। आज भी मैं शुभकामना करता हूं कि परिवार इकट्‌ठा हो। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के सुप्रीमो अजय चौटाला ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और जन नायक जनता पार्टी (JJP) के एक होने की चर्चाओं पर फुल स्टॉप लगा दिया है। दोनों पार्टियों के एक होने के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि यह पॉसिबल ही नहीं है, इस चैप्टर को यहीं क्लॉज कर देना। ये रेल की पटरी है। इससे उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह एक साथ काम नहीं करेंगे। अजय चौटाला केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा चिंता जताते हुए इनेलो-जजपा के एक होने के बयान पर बोले कि मनोहर लाल अपनी पार्टी के लिए काम करे। हमारी पार्टी के बारे में क्यों सोचते हैं। अभय चौटाला ने बयान दिया था कि दुष्यंत पार्टी में शामिल हो सकते हैं, एक शर्त पर कि अपनी गलती मान लें तो। परिवार में नहीं। इसी पर अजय चौटाला ने उलटा पलटवार किया है। अजय चौटाला बोले कि जननायक पार्टी की आगामी 25 मई को झज्जर में प्रदेश स्तरीय मीटिंग है, जिसमें हम पार्टी के संगठन को नया रूप देंगे। इसके बाद प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान चलाएंगे। पार्टी के संगठन को ज्यादा प्रभावी बनाएंगे। कांग्रेस और भाजपा पर बोले अजय
डा. अजय चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तो 12 साल में अपना संगठन तक नहीं बना पाई। भारतीय जनता पार्टी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि समय-समय पर हिन्दू-मुस्लिम के विवाद उत्पन्न करके लोगों का ध्यान बांटने का काम किया है। जननायक पार्टी चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने वाला राजनीतिक दल है। हमने सदैव उनके नक्शे कदम पर चलकर राजनीतिक दल को आगे बढ़ाने का काम किया है। चौ. ओपी चौटाला के अनुयायी और उनके साथ मिलकर संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को फिर से मजबूत करने का काम किया है। जजपा से जुड़े और फिर से हरियाणा में चौ. देवीलाल के दौर को लेकर आएं। हवाई अड्‌डे का छह बार पहले हो चुका उद्घाटन
अजय चौटाला बोले कि हिसार एयरपोर्ट के सवाल पर बोले कि छह बार हवाई अड्‌डे का पहले ही उद्घाटन हो चुका है। यह उद्घाटन नहीं, जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम है। हवाई जहाज तो कोई मंत्री उड़ा जाता। प्रधानमंत्री का काम थोड़ा ए है। अजय चौटाला ने सीधा कहा था कि मनोहर अपनी चिंता करे, हमारी नहीं
चौटाला परिवार एक साथ आने के सवाल पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के चिंता जताने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मनोहर लाल जैसे बिचौलों की हमें जरूरत ही नहीं। मनोहर लाल का अपना कोई परिवार नहीं है, हमारे परिवार की चिंता करते हैं। उनको कहो, अपनी चिंता करें। हमारी चिंता नहीं। चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल के परिवार की चिंता मनोहर लाल को करने की क्या जरूरत है, कौन-सा हमारा रिश्तेदार हैं कि उनको हमारी चिंता है। जिस दिन हम आगै, उस दिन थारा कै बंटेगा कै। पहले तोड़ते हो, फिर इस तरह की बात कहकर के सहानुभूति लेना चाहते हैं। मनोहर लाल ने यह दिया था बयान
अभय चौटाला के बीजेपी परिवार तोड़ने का काम करती है बयान पर पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने घर में झांक कर देख लें। हमारी तो कोशिश यही रहती है कि हर परिवार जुड़ा रहे, एक रहे। इसमें मुझे तो व्यक्तिगत रूप से बताया कि पूरी कोशिश की। मनोहर ने कहा कि फिर भी उनके परिवार की ये स्थिति होनी है, तो वो कहते हैं कि जाको राखे साईयां। जिस विधि में वो उनका परिवार रह रहा है वो रहें। हम तो इसमें कुछ कर नहीं सकते। आज भी मैं शुभकामना करता हूं कि परिवार इकट्‌ठा हो।   हरियाणा | दैनिक भास्कर