‘क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए?’, तेजस्वी यादव को JDU ने घेरा, नीरज कुमार खूब बरसे

‘क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए?’, तेजस्वी यादव को JDU ने घेरा, नीरज कुमार खूब बरसे

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> तबीयत बिगड़ने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. बीते मंगलवार को तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने के लिए एम्स पहुंचे. इसको लेकर जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने उन्हें घेरा है. बुधवार (16 अप्रैल) को एक्स पर बयान पोस्ट कर उन्होंने कहा कि आरजेडी में तो लालू प्रसाद यादव को पहले ही अपंग बना दिया गया था, अब क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए हैं?</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे कहा कि 13 दिन बाद, यानी 300 घंटे बीतने पर ‘संवेदनशील बेटा’ तेजस्वी यादव एम्स पहुंचे. ना राजनीति में भरोसा रहा, ना परिवार में अपनापन, यही है आरजेडी का राजनीतिक पारिवारिक मॉडल?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लालू यादव को किसने हाईजैक कर लिया है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं एएनआई से बातचीत के दौरान जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है, लालू प्रसाद यादव को किसने हाईजैक कर लिया है. 300 घंटे के बाद तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने जाते हैं. पिता आईसीयू में हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे डिफॉल्ट हो गए क्या? तो उनका पदमुक्त कर दीजिए. नीतीश कुमार हाईजैक हो जाएंगे कोई पैदा लिया है? नीतीश कुमार जिस तरफ देखते हैं उधर राजनीति की दिशा चल पड़ती है. ये बिहार की जनता को एहसास है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>राजनीति में तो मा०<a href=”https://twitter.com/laluprasadrjd?ref_src=twsrc%5Etfw”>@laluprasadrjd</a>जी को पहले ही अपंग बना दिया गया था,अब क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए हैं?<br />13दिन बाद, यानि 300घंटे बीतने पर ‘संवेदनशील बेटा'<a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@yadavtejashwi</a> एम्स पहुंचे&mdash;<br />ना राजनीति में भरोसा रहा, ना परिवार में अपनापन<br />यही है राजद का राजनीतिक पारिवारिक मॉडल? <a href=”https://t.co/3xfcNHcOkL”>pic.twitter.com/3xfcNHcOkL</a></p>
&mdash; Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) <a href=”https://twitter.com/neerajkumarmlc/status/1912343983608447374?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 16, 2025&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’निशांत कुमार ने मास्टर स्ट्रोक मारा है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी ओर निशांत कुमार को लेकर जब नीरज कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “निशांत कुमार ने अपनी राजनीति में सहभागिता की तो बात नहीं की, लेकिन मास्टर स्ट्रोक मारा है. निशांत कुमार के मास्टर स्ट्रोक ने तेजस्वी को राजनीति के पवेलियन में पहुंचा दिया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अभी अस्पताल में ही रहेंगे लालू यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि फिलहाल लालू प्रसाद यादव का इलाज जारी है. धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार देखा रहा जा है. डॉक्टरों के अनुसार लालू यादव डायबिटीज से पीड़ित हैं. इसकी वजह से उनके घावों को भरने में समय लग रहा है. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार लालू यादव को अभी 4-5 दिन और अस्पताल में ही रहना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”बंगाल में भड़की हिंसा पर देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान- ‘अखिलेश हों, दिनेश हों, चाहे कोई ममता…'” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/spiritual-guru-devkinandan-thakur-reaction-on-bengal-violence-ann-2925878″ target=”_blank” rel=”noopener”>बंगाल में भड़की हिंसा पर देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान- ‘अखिलेश हों, दिनेश हों, चाहे कोई ममता…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> तबीयत बिगड़ने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. बीते मंगलवार को तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने के लिए एम्स पहुंचे. इसको लेकर जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने उन्हें घेरा है. बुधवार (16 अप्रैल) को एक्स पर बयान पोस्ट कर उन्होंने कहा कि आरजेडी में तो लालू प्रसाद यादव को पहले ही अपंग बना दिया गया था, अब क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए हैं?</p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे कहा कि 13 दिन बाद, यानी 300 घंटे बीतने पर ‘संवेदनशील बेटा’ तेजस्वी यादव एम्स पहुंचे. ना राजनीति में भरोसा रहा, ना परिवार में अपनापन, यही है आरजेडी का राजनीतिक पारिवारिक मॉडल?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लालू यादव को किसने हाईजैक कर लिया है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं एएनआई से बातचीत के दौरान जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है, लालू प्रसाद यादव को किसने हाईजैक कर लिया है. 300 घंटे के बाद तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने जाते हैं. पिता आईसीयू में हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे डिफॉल्ट हो गए क्या? तो उनका पदमुक्त कर दीजिए. नीतीश कुमार हाईजैक हो जाएंगे कोई पैदा लिया है? नीतीश कुमार जिस तरफ देखते हैं उधर राजनीति की दिशा चल पड़ती है. ये बिहार की जनता को एहसास है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>राजनीति में तो मा०<a href=”https://twitter.com/laluprasadrjd?ref_src=twsrc%5Etfw”>@laluprasadrjd</a>जी को पहले ही अपंग बना दिया गया था,अब क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए हैं?<br />13दिन बाद, यानि 300घंटे बीतने पर ‘संवेदनशील बेटा'<a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@yadavtejashwi</a> एम्स पहुंचे&mdash;<br />ना राजनीति में भरोसा रहा, ना परिवार में अपनापन<br />यही है राजद का राजनीतिक पारिवारिक मॉडल? <a href=”https://t.co/3xfcNHcOkL”>pic.twitter.com/3xfcNHcOkL</a></p>
&mdash; Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) <a href=”https://twitter.com/neerajkumarmlc/status/1912343983608447374?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 16, 2025&nbsp;</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’निशांत कुमार ने मास्टर स्ट्रोक मारा है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी ओर निशांत कुमार को लेकर जब नीरज कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “निशांत कुमार ने अपनी राजनीति में सहभागिता की तो बात नहीं की, लेकिन मास्टर स्ट्रोक मारा है. निशांत कुमार के मास्टर स्ट्रोक ने तेजस्वी को राजनीति के पवेलियन में पहुंचा दिया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अभी अस्पताल में ही रहेंगे लालू यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि फिलहाल लालू प्रसाद यादव का इलाज जारी है. धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार देखा रहा जा है. डॉक्टरों के अनुसार लालू यादव डायबिटीज से पीड़ित हैं. इसकी वजह से उनके घावों को भरने में समय लग रहा है. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार लालू यादव को अभी 4-5 दिन और अस्पताल में ही रहना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”बंगाल में भड़की हिंसा पर देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान- ‘अखिलेश हों, दिनेश हों, चाहे कोई ममता…'” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/spiritual-guru-devkinandan-thakur-reaction-on-bengal-violence-ann-2925878″ target=”_blank” rel=”noopener”>बंगाल में भड़की हिंसा पर देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान- ‘अखिलेश हों, दिनेश हों, चाहे कोई ममता…'</a></strong></p>  बिहार मुख्यमंत्री योगी की नाराजगी के बाद अयोध्या के डीएम हटाए गए, 16 IAS अधिकारियों के तबादले