रेप केस में फंसे भाजपा नेता के घर चोरी:पत्नी ने नौकरानी पर जताया शक; जेवरात गायब मिले, हिसार से वृंदावन गया था मलिक परिवार

रेप केस में फंसे भाजपा नेता के घर चोरी:पत्नी ने नौकरानी पर जताया शक; जेवरात गायब मिले, हिसार से वृंदावन गया था मलिक परिवार

हिसार BJP नेता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां मनदीप मलिक पर रेप मामले में जांच चल रही है तो वहीं दूसरी ओर अब उनके घर में चोरी हो गई है। इस संबंध में मनदीप मलिक की पत्नी अबर्न एस्टेट निवासी अनिता मलिक ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में अनिता मलिक ने बताया कि मैं प्राइवेट स्कूल चलाती हूं। मैंने मेरे घर पर एक नौकरानी जिसका नाम ज्योति पत्नी विक्रम सिंह निवासी सूर्या नगर हिसार है, मेरे घर में सफाई का काम करती थी। मैं दो-तीन दिन पहले जब वृंदावन चली गई थी। आज जब में अलमारी से अपना सामान निकाल रही थी तो मुझे मेरा सामान गायब मिला। एक चांदी की पाजेब वजन करीब 220 ग्राम और सोने के टाप्स वजन करीब 4 ग्राम था और कुछ पहनने के कुछ कपड़े, जूते गायब मिले। मुझे पूरा शक है कि ये मेरा सारा सामान मेरी नौकरानी ने चोरी किया है। पुलिस ने नौकरानी ज्योति पर चोरी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मलिक पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
वहीं बता दें कि मनदीप मलिक काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। मलिक पर एक मुसलिम युवती से बलात्कार करने के आरोप हैं। भाजपा नेता मनदीप मलिक के खिलाफ 22 अक्टूबर 2024 को रेप का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में हाईकोर्ट में केस चल रहा है। जिसकी सुनवाई 21 अप्रैल है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मनदीप मलिक और प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत का मेडिकल भी करवाया था। दोनों आरोपियों का सीमन टेस्ट हुआ था जिसके सैंपल जांच के लिए मधुबन लैब भेजे हुए हैं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मनदीप मलिक और उसके दोस्त प्रदीप सहरावत की गिरफ्तारी का फैसला लेगी। SIT इंचार्ज एएसपी प्रदीप गहलोत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। हाईकोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है। 20 दिन पहले पुलिस ने करवाया था मेडिकल
हिसार में मुसलिम ब्यूटीशियन से रेप केस में फंसे भाजपा नेता मनदीप मलिक का पुलिस ने करीब 20 दिन पहले बुधवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया था। आरोप है कि मनदीप मलिक ने अपने दोस्त प्रदीप सहरावत के साथ मिलकर घर दिलाने के बहाने युवती को होटल बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर रेप किया। पहले पुलिस ने केस को रद्द कर दिया था। जिसकी बाद युवती पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई। याचिका लगाकर उसने केस की जांच सही तरीके से न होने के आरोप लगाए। इस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए नए सिरे से केस की जांच करने के आदेश दिए थे। ASP प्रतीक गहलोत के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था। हिसार BJP नेता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां मनदीप मलिक पर रेप मामले में जांच चल रही है तो वहीं दूसरी ओर अब उनके घर में चोरी हो गई है। इस संबंध में मनदीप मलिक की पत्नी अबर्न एस्टेट निवासी अनिता मलिक ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में अनिता मलिक ने बताया कि मैं प्राइवेट स्कूल चलाती हूं। मैंने मेरे घर पर एक नौकरानी जिसका नाम ज्योति पत्नी विक्रम सिंह निवासी सूर्या नगर हिसार है, मेरे घर में सफाई का काम करती थी। मैं दो-तीन दिन पहले जब वृंदावन चली गई थी। आज जब में अलमारी से अपना सामान निकाल रही थी तो मुझे मेरा सामान गायब मिला। एक चांदी की पाजेब वजन करीब 220 ग्राम और सोने के टाप्स वजन करीब 4 ग्राम था और कुछ पहनने के कुछ कपड़े, जूते गायब मिले। मुझे पूरा शक है कि ये मेरा सारा सामान मेरी नौकरानी ने चोरी किया है। पुलिस ने नौकरानी ज्योति पर चोरी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मलिक पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
वहीं बता दें कि मनदीप मलिक काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। मलिक पर एक मुसलिम युवती से बलात्कार करने के आरोप हैं। भाजपा नेता मनदीप मलिक के खिलाफ 22 अक्टूबर 2024 को रेप का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में हाईकोर्ट में केस चल रहा है। जिसकी सुनवाई 21 अप्रैल है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मनदीप मलिक और प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत का मेडिकल भी करवाया था। दोनों आरोपियों का सीमन टेस्ट हुआ था जिसके सैंपल जांच के लिए मधुबन लैब भेजे हुए हैं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मनदीप मलिक और उसके दोस्त प्रदीप सहरावत की गिरफ्तारी का फैसला लेगी। SIT इंचार्ज एएसपी प्रदीप गहलोत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। हाईकोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है। 20 दिन पहले पुलिस ने करवाया था मेडिकल
हिसार में मुसलिम ब्यूटीशियन से रेप केस में फंसे भाजपा नेता मनदीप मलिक का पुलिस ने करीब 20 दिन पहले बुधवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया था। आरोप है कि मनदीप मलिक ने अपने दोस्त प्रदीप सहरावत के साथ मिलकर घर दिलाने के बहाने युवती को होटल बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर रेप किया। पहले पुलिस ने केस को रद्द कर दिया था। जिसकी बाद युवती पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई। याचिका लगाकर उसने केस की जांच सही तरीके से न होने के आरोप लगाए। इस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए नए सिरे से केस की जांच करने के आदेश दिए थे। ASP प्रतीक गहलोत के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर