फाजिल्का के अबोहर में एक बेटे ने जमीन हड़पने के लिए अपनी मां पर हमला कर दिया। घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सप्पांवाली गांव की है। पीड़िता धर्मो बाई ने बताया कि उन्होंने अपने दोनों बेटों को 6-6 एकड़ जमीन पहले ही बांट दी है। उनके पास अभी 3 एकड़ जमीन बची है। बड़ा बेटा खुशहाल इस बची हुई जमीन पर भी कब्जा करना चाहता है। जब वह अपनी जमीन पर काम कर रही थीं, तब बड़े बेटे ने उन पर हमला कर दिया। छोटे बेटे रमेश के अनुसार, उनके बड़े भाई और भाभी पहले भी मां के साथ मारपीट कर चुके हैं। वे मां की बची हुई जमीन हड़पना चाहते हैं। एसएचओ परमजीत ने कहा कि अभी तक मेडिको लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलते ही बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज किए जाएंगे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बुजुर्ग मां के साथ इस तरह का व्यवहार अक्षम्य है। फाजिल्का के अबोहर में एक बेटे ने जमीन हड़पने के लिए अपनी मां पर हमला कर दिया। घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सप्पांवाली गांव की है। पीड़िता धर्मो बाई ने बताया कि उन्होंने अपने दोनों बेटों को 6-6 एकड़ जमीन पहले ही बांट दी है। उनके पास अभी 3 एकड़ जमीन बची है। बड़ा बेटा खुशहाल इस बची हुई जमीन पर भी कब्जा करना चाहता है। जब वह अपनी जमीन पर काम कर रही थीं, तब बड़े बेटे ने उन पर हमला कर दिया। छोटे बेटे रमेश के अनुसार, उनके बड़े भाई और भाभी पहले भी मां के साथ मारपीट कर चुके हैं। वे मां की बची हुई जमीन हड़पना चाहते हैं। एसएचओ परमजीत ने कहा कि अभी तक मेडिको लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलते ही बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज किए जाएंगे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बुजुर्ग मां के साथ इस तरह का व्यवहार अक्षम्य है। पंजाब | दैनिक भास्कर
