फतेहाबाद जिले के टोहाना में कुलां-जाखल रोड पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। सिंथला बस स्टैंड के पास बारातियों से भरी टाटा एस (छोटा हाथी) गाड़ी पलट गई। हादसे में 7 बच्चों सहित 13 लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अचानक गाड़ी का ब्रेक लेदर जाम जानकारी के अनुसार घटना सिंथला गांव से भिवानी जा रही बारात के साथ हुई। सिंथला बस स्टैंड से भूना की तरफ जाते समय गाड़ी का ब्रेक लेदर जाम हो गया। इससे गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भूना पहुंचाया गया। घायलों में 7 नाबालिग बच्चे हैं। इनमें पवन कुमार (15), शिवराज (11), सुखविंदर (15), विनीत (16), प्रीतम (10), गोपाल (12), अजय कुमार (12) और अरुण (9) शामिल हैं। बड़ा हादसा होने से टला वहीं अन्य घायलों में रवि (20), मोहित (16), रामनिवास (65), कृष्ण कुमार और अमरीक सिंह (35) हैं। दो गंभीर घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सौभाग्य से हादसे के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। फतेहाबाद जिले के टोहाना में कुलां-जाखल रोड पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। सिंथला बस स्टैंड के पास बारातियों से भरी टाटा एस (छोटा हाथी) गाड़ी पलट गई। हादसे में 7 बच्चों सहित 13 लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अचानक गाड़ी का ब्रेक लेदर जाम जानकारी के अनुसार घटना सिंथला गांव से भिवानी जा रही बारात के साथ हुई। सिंथला बस स्टैंड से भूना की तरफ जाते समय गाड़ी का ब्रेक लेदर जाम हो गया। इससे गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी भूना पहुंचाया गया। घायलों में 7 नाबालिग बच्चे हैं। इनमें पवन कुमार (15), शिवराज (11), सुखविंदर (15), विनीत (16), प्रीतम (10), गोपाल (12), अजय कुमार (12) और अरुण (9) शामिल हैं। बड़ा हादसा होने से टला वहीं अन्य घायलों में रवि (20), मोहित (16), रामनिवास (65), कृष्ण कुमार और अमरीक सिंह (35) हैं। दो गंभीर घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। सौभाग्य से हादसे के समय सड़क पर कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
