जगराओं में कूड़े के ढेर में लगी आग:जहरीले धुएं से लोग परेशान, किसानों को फसल जलने का डर, सप्ताह में चौथी घटना

जगराओं में कूड़े के ढेर में लगी आग:जहरीले धुएं से लोग परेशान, किसानों को फसल जलने का डर, सप्ताह में चौथी घटना

जगराओं शहर में बुधवार को कूड़े के ढेर में आग लग गई। नगर कौंसिल की लापरवाही से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भद्रकाली मंदिर के पास स्थित कूड़े के ढेर में हर दूसरे-तीसरे दिन आग लगाई जा रही है। इस सप्ताह में यह चौथी घटना है। जहरीला धुआं पूरे शहर में फैल रहा है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है। कचरे के इस अवैध डंप के पास खड़ी फसल को लेकर किसान चिंतित हैं। किसान अमित वावा के अनुसार, उनके खेत के सामने बने इस अवैध डंप में लगने वाली आग से फसल के जलने का खतरा है। कूड़े के निस्तारण की कोई निर्धारित जगह नहीं शहर में कूड़े के निस्तारण की कोई निर्धारित जगह नहीं है। सफाई कर्मचारी कचरा डिस्पोजल रोड, कोठे पोना रोड और भद्रकाली मंदिर के पास डाल रहे हैं। लोगों का कहना है कचरे कौन आग के हवाले कर रहा है। इस को लेकर ना तो जांच होती है ना ही कभी कार्रवाई होती है। जिससे साफ हो जाता है कौंसिल द्वारा ही कचरा कम करने के लिए इन ढेरों में आग लगाई जाती है। नगर कौंसिल में कई बार शिकायत स्थानीय निवासियों ने नगर कौंसिल में कई बार शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हाईकोर्ट ने शहर में कूड़े का डंप बनाने पर रोक लगाई है। फिर भी कौंसिल अधिकारी न तो एनजीटी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और न ही हाईकोर्ट के आदेशों का। जगराओं शहर में बुधवार को कूड़े के ढेर में आग लग गई। नगर कौंसिल की लापरवाही से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भद्रकाली मंदिर के पास स्थित कूड़े के ढेर में हर दूसरे-तीसरे दिन आग लगाई जा रही है। इस सप्ताह में यह चौथी घटना है। जहरीला धुआं पूरे शहर में फैल रहा है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों की स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है। कचरे के इस अवैध डंप के पास खड़ी फसल को लेकर किसान चिंतित हैं। किसान अमित वावा के अनुसार, उनके खेत के सामने बने इस अवैध डंप में लगने वाली आग से फसल के जलने का खतरा है। कूड़े के निस्तारण की कोई निर्धारित जगह नहीं शहर में कूड़े के निस्तारण की कोई निर्धारित जगह नहीं है। सफाई कर्मचारी कचरा डिस्पोजल रोड, कोठे पोना रोड और भद्रकाली मंदिर के पास डाल रहे हैं। लोगों का कहना है कचरे कौन आग के हवाले कर रहा है। इस को लेकर ना तो जांच होती है ना ही कभी कार्रवाई होती है। जिससे साफ हो जाता है कौंसिल द्वारा ही कचरा कम करने के लिए इन ढेरों में आग लगाई जाती है। नगर कौंसिल में कई बार शिकायत स्थानीय निवासियों ने नगर कौंसिल में कई बार शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हाईकोर्ट ने शहर में कूड़े का डंप बनाने पर रोक लगाई है। फिर भी कौंसिल अधिकारी न तो एनजीटी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और न ही हाईकोर्ट के आदेशों का।   पंजाब | दैनिक भास्कर