सिरसा में एक युवक के साथ विदेश भेजने के लिए ठगी कर ली गई। सिरसा से बारागुढा से गांव रघुआना के युवक गुरप्रीत से 15 लाख रुपए वसूल लिए। विदेश भेजने का झांसा देकर रुपए ऐंठ लिए। यहीं नहीं आरोपी ने उससे लिखित में हल्फनामा भी ले लिया है, ताकि वह पैसे की डिमांड न कर सकें। जानकारी अनुसार कालांवाली निवासी गुरप्रीत सिंह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। जब उसे पता चला और विदेश जाने की इच्छा हुई तो युवक ने आरोपी गुरप्रीत से संपर्क साधा और उसके चुंगल में फंस गया। अब पुलिस को शिकायत दे दी है। बारागुढा थाना पुलिस ने आरोपी कालांवाली निवासी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बारागुढा क्षेत्र के रघुआना गांव निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कालांवाली गांव निवासी गुरप्रीत सिंह ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख 30 हजार रुपए की राशि तत्काल प्रभाव से निकलवाने की बात कही। जब उसे विदेश जाना था तो उसने गुरप्रीत से संपर्क किया तो उसने 15 लाख रुपए की राशि मांग की। आरोपी ने उसे कहा कि 7.30 लाख रुपए पहले जमा कराने की बात कही। जब बाकी राशि उसके बाहर जाने पर टिकट कंफर्म होकर आ जाएगी। तब दे देना। इस पर वह सहमत हो गया और उसे बाहर जाने की एवज में 15 लाख रुपए देने तय किए। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए
शिकायत में गुरप्रीत ने बताया कि उक्त राशि में से डेढ़ लाख रुपए उसने अपने साले गुरजीत सिंह के एक मोबाइल नंबर पर गूगल पे ऑनलाइन डलवा दिए। कुछ समय बाद बाकी 5.80 लाख रुपए राशि दो अलग-अलग किस्तों में आरोपी ने अपनी माता, बहन और एक व्यक्ति को नकद दे दी। मगर समय बीतता गया, लेकिन हर बार कोई न कोई बात कहकर टाल देता। इस कारण समय बीतता गया। आखिर पुलिस को शिकायत दी। तहसील ले जाकर तैयार करवाए कागजात इसके लिए उसे उसका साला गुरनाम सिंह आरोपी गुरप्रीत के कहने पर उसे तहसील कार्यालय ले गया। वहां पर कागजात तैयार करवा लिए, जिस पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद कहने लगा कि आप चले जाओ, वह जल्द आपके खाते में डाल ऑनलाइन डाल देगा। वह वहां से वापस आ गया। करीब 15 से 20 दिन तक उसके खाते में कोई राशि नहीं आई। गुरप्रीत के दोस्त के घर पर हुई थी पंचायत गुरप्रीत ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद कालांवाली निवासी आरोपी गुरप्रीत सिंह के दोस्त के घर पर पंचायत हुई। उसमें हरबंस सिंह, गुरनाम सिंह, प्रवीन सिंह, रघुआना निवासी बगड़ सिंह आदि शामिल रहे। उस दौरान हल्फनामा भी तैयार करवाया था, जिसमें कहा कि पैसों की वसूली कर ली है, अब गुरप्रीत सिंह का कोई पैसा उसकी तरफ बकाया नहीं है। पंचायत में आरोपी ने चेतावनी दी कि अब तुम चाहे जहां चले जाओ मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, क्योंकि उसने बयान किया हुआ हल्फनामा लिखित में हैं। सिरसा में एक युवक के साथ विदेश भेजने के लिए ठगी कर ली गई। सिरसा से बारागुढा से गांव रघुआना के युवक गुरप्रीत से 15 लाख रुपए वसूल लिए। विदेश भेजने का झांसा देकर रुपए ऐंठ लिए। यहीं नहीं आरोपी ने उससे लिखित में हल्फनामा भी ले लिया है, ताकि वह पैसे की डिमांड न कर सकें। जानकारी अनुसार कालांवाली निवासी गुरप्रीत सिंह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। जब उसे पता चला और विदेश जाने की इच्छा हुई तो युवक ने आरोपी गुरप्रीत से संपर्क साधा और उसके चुंगल में फंस गया। अब पुलिस को शिकायत दे दी है। बारागुढा थाना पुलिस ने आरोपी कालांवाली निवासी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ बयान दर्ज कर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बारागुढा क्षेत्र के रघुआना गांव निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कालांवाली गांव निवासी गुरप्रीत सिंह ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख 30 हजार रुपए की राशि तत्काल प्रभाव से निकलवाने की बात कही। जब उसे विदेश जाना था तो उसने गुरप्रीत से संपर्क किया तो उसने 15 लाख रुपए की राशि मांग की। आरोपी ने उसे कहा कि 7.30 लाख रुपए पहले जमा कराने की बात कही। जब बाकी राशि उसके बाहर जाने पर टिकट कंफर्म होकर आ जाएगी। तब दे देना। इस पर वह सहमत हो गया और उसे बाहर जाने की एवज में 15 लाख रुपए देने तय किए। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए
शिकायत में गुरप्रीत ने बताया कि उक्त राशि में से डेढ़ लाख रुपए उसने अपने साले गुरजीत सिंह के एक मोबाइल नंबर पर गूगल पे ऑनलाइन डलवा दिए। कुछ समय बाद बाकी 5.80 लाख रुपए राशि दो अलग-अलग किस्तों में आरोपी ने अपनी माता, बहन और एक व्यक्ति को नकद दे दी। मगर समय बीतता गया, लेकिन हर बार कोई न कोई बात कहकर टाल देता। इस कारण समय बीतता गया। आखिर पुलिस को शिकायत दी। तहसील ले जाकर तैयार करवाए कागजात इसके लिए उसे उसका साला गुरनाम सिंह आरोपी गुरप्रीत के कहने पर उसे तहसील कार्यालय ले गया। वहां पर कागजात तैयार करवा लिए, जिस पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए। इसके बाद कहने लगा कि आप चले जाओ, वह जल्द आपके खाते में डाल ऑनलाइन डाल देगा। वह वहां से वापस आ गया। करीब 15 से 20 दिन तक उसके खाते में कोई राशि नहीं आई। गुरप्रीत के दोस्त के घर पर हुई थी पंचायत गुरप्रीत ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद कालांवाली निवासी आरोपी गुरप्रीत सिंह के दोस्त के घर पर पंचायत हुई। उसमें हरबंस सिंह, गुरनाम सिंह, प्रवीन सिंह, रघुआना निवासी बगड़ सिंह आदि शामिल रहे। उस दौरान हल्फनामा भी तैयार करवाया था, जिसमें कहा कि पैसों की वसूली कर ली है, अब गुरप्रीत सिंह का कोई पैसा उसकी तरफ बकाया नहीं है। पंचायत में आरोपी ने चेतावनी दी कि अब तुम चाहे जहां चले जाओ मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, क्योंकि उसने बयान किया हुआ हल्फनामा लिखित में हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
