जींद बिजली निगम के SE सस्पेंड:डिप्टी स्पीकर मिड्‌ढा और शिक्षा मंत्री ढांडा के निशाने पर थे; जगमग योजना में नहीं किया काम

जींद बिजली निगम के SE सस्पेंड:डिप्टी स्पीकर मिड्‌ढा और शिक्षा मंत्री ढांडा के निशाने पर थे; जगमग योजना में नहीं किया काम

हरियाणा के जींद बिजली निगम SE (अधीक्षक अभियंता) हरिदत्त को सस्पेंड किया गया है। एसई हरिदत्त के पास शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किसान के खेत कनेक्शन को लेकर फोन किया था, लेकिन कई बार फोन करने पर भी एसई ने फोन नहीं उठाया। बाद में भी एसई की तरफ से दोबारा कॉल नहीं की गई। वहीं डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने भी दो गांवों को जगमग योजना में जोड़ने के निर्देश दिए थे, जिन पर एसई द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इसके चलते डिप्टी स्पीकर ने सरकार को एसई के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा था। अनिल विज ने दिए थे कार्रवाई के आदेश बुधवार को चंडीगढ़ में अनिल विज की अध्यक्षता में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक थी। इस बैठक में भी एसई हरिदत्त का मामला उठा, जिसके बाद बिजली मंत्री अनिज विज ने एसई के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। शाम को ही DHBVNL हिसार अधीक्षक अभियंता प्रशासन की तरफ से हरि दत्त के सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए। बिजली मंत्री के पास पहुंची थी कई शिकायतें बता दें कि इससे पहले भी एसई के खिलाफ इस तरह की शिकायतें बिजली मंत्री के पास गई हुई थी। बिजली निगम के कर्मचारियों ने भी उनके रवैये को लेकर धरने प्रदर्शन भी किए थे। डिप्टी स्पीकर ने अमरहेड़ी और अहिरका गांव को जगमग योजना के तहत जोड़ने के लिए एसई हरिदत्त को निर्देश दिए थे। इसकी फाइल एक-डेढ़ माह पहले कार्यकारी अभियंता ने एसई हरि दत्त को भेज दी थी। लेकिन एसई की तरफ से इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं किए जाने से डिप्टी स्पीकर नाराज थे। वहीं आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के बिजली कर्मचारी भी एसई की कार्यशैली को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत थे। हरियाणा के जींद बिजली निगम SE (अधीक्षक अभियंता) हरिदत्त को सस्पेंड किया गया है। एसई हरिदत्त के पास शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किसान के खेत कनेक्शन को लेकर फोन किया था, लेकिन कई बार फोन करने पर भी एसई ने फोन नहीं उठाया। बाद में भी एसई की तरफ से दोबारा कॉल नहीं की गई। वहीं डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने भी दो गांवों को जगमग योजना में जोड़ने के निर्देश दिए थे, जिन पर एसई द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इसके चलते डिप्टी स्पीकर ने सरकार को एसई के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा था। अनिल विज ने दिए थे कार्रवाई के आदेश बुधवार को चंडीगढ़ में अनिल विज की अध्यक्षता में बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक थी। इस बैठक में भी एसई हरिदत्त का मामला उठा, जिसके बाद बिजली मंत्री अनिज विज ने एसई के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। शाम को ही DHBVNL हिसार अधीक्षक अभियंता प्रशासन की तरफ से हरि दत्त के सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए। बिजली मंत्री के पास पहुंची थी कई शिकायतें बता दें कि इससे पहले भी एसई के खिलाफ इस तरह की शिकायतें बिजली मंत्री के पास गई हुई थी। बिजली निगम के कर्मचारियों ने भी उनके रवैये को लेकर धरने प्रदर्शन भी किए थे। डिप्टी स्पीकर ने अमरहेड़ी और अहिरका गांव को जगमग योजना के तहत जोड़ने के लिए एसई हरिदत्त को निर्देश दिए थे। इसकी फाइल एक-डेढ़ माह पहले कार्यकारी अभियंता ने एसई हरि दत्त को भेज दी थी। लेकिन एसई की तरफ से इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं किए जाने से डिप्टी स्पीकर नाराज थे। वहीं आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के बिजली कर्मचारी भी एसई की कार्यशैली को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत थे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर