जगराओं में व्यक्ति को किडनैप कर पीटा:दो युवकों ने पिल्लर से बांध कर डंडों से मारा, पैसे उधार मांग रहे थे नशेड़ी

जगराओं में व्यक्ति को किडनैप कर पीटा:दो युवकों ने पिल्लर से बांध कर डंडों से मारा, पैसे उधार मांग रहे थे नशेड़ी

लुधियाना के जगराओं के गांव मानूके में नशे के आदी दो युवकों ने पैसे न देने पर एक व्यक्ति को अगवा कर लिया। आरोपियों ने पीड़ित को घर ले जाकर पिल्लर से बांधा और गाली गलौज करते हुए डंडों से पीटा। पीड़ित के मुताबिक आरोपी नशा करने के लिए उससे उधार पैसों की मांग कर रहे थे। पीड़ित बूटा सिंह ने बताया कि वह सुबह काम पर जा रहा था। रास्ते में गांव मानूके के सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और गांव जट्टपुरा के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा मिले। उससे पैसों की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। तो उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सुखजीत के घर ले गए। बेहोश होने पर घर के एक कमरे में बंद किया सुखजीत ने पीड़ित को पिल्लर से बांधकर डंडों से पीटा। जसप्रीत ने इस दौरान वीडियो बनाया। दोनों आरोपियों ने उसे इस कदर पीटा कि वह खून से लथपथ हो गया। जिस कारण वह बेसुध हो गया। पीड़ित को बेहोश होने पर घर के एक कमरे में बंद कर दिया। रात में मौका पाकर वह भाग निकला और आरोपियों के डर से वह इलाज करवाने की जगह सीधा थाने पहुंचा। वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल किया थाना हठूर के एएसआई सुल्खन सिंह ने बताया कि आरोपियों ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। विडियो में साफ दिखाई दे रहा है एक आरोपी डंडे से पीट रहा है जबकि दूसरा विडियो बना रहा है। इस दौरान विडियो में एक महिला आरोपी को मारने से रोकती भी नजर आई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर धारा 140(3), 127(2), 115(2), 110, 351(1)(3) बीएनएस के तहत थाना हठूर में मामला दर्ज किया गया है। दोनों पहले भी जेल जा चुके जांच में पता चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। सुखजीत पर नशा तस्करी के दो मामले और जसप्रीत पर एक मामला पहले से दर्ज है। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस दोनों आरोपियों का मैडिकल करवा कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। लुधियाना के जगराओं के गांव मानूके में नशे के आदी दो युवकों ने पैसे न देने पर एक व्यक्ति को अगवा कर लिया। आरोपियों ने पीड़ित को घर ले जाकर पिल्लर से बांधा और गाली गलौज करते हुए डंडों से पीटा। पीड़ित के मुताबिक आरोपी नशा करने के लिए उससे उधार पैसों की मांग कर रहे थे। पीड़ित बूटा सिंह ने बताया कि वह सुबह काम पर जा रहा था। रास्ते में गांव मानूके के सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और गांव जट्टपुरा के जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा मिले। उससे पैसों की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। तो उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सुखजीत के घर ले गए। बेहोश होने पर घर के एक कमरे में बंद किया सुखजीत ने पीड़ित को पिल्लर से बांधकर डंडों से पीटा। जसप्रीत ने इस दौरान वीडियो बनाया। दोनों आरोपियों ने उसे इस कदर पीटा कि वह खून से लथपथ हो गया। जिस कारण वह बेसुध हो गया। पीड़ित को बेहोश होने पर घर के एक कमरे में बंद कर दिया। रात में मौका पाकर वह भाग निकला और आरोपियों के डर से वह इलाज करवाने की जगह सीधा थाने पहुंचा। वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल किया थाना हठूर के एएसआई सुल्खन सिंह ने बताया कि आरोपियों ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। विडियो में साफ दिखाई दे रहा है एक आरोपी डंडे से पीट रहा है जबकि दूसरा विडियो बना रहा है। इस दौरान विडियो में एक महिला आरोपी को मारने से रोकती भी नजर आई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर धारा 140(3), 127(2), 115(2), 110, 351(1)(3) बीएनएस के तहत थाना हठूर में मामला दर्ज किया गया है। दोनों पहले भी जेल जा चुके जांच में पता चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। सुखजीत पर नशा तस्करी के दो मामले और जसप्रीत पर एक मामला पहले से दर्ज है। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस दोनों आरोपियों का मैडिकल करवा कोर्ट में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर