CM देवेंद्र फडणवीस की बढ़ेंगी मुश्किलें? बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने भेजा समन

CM देवेंद्र फडणवीस की बढ़ेंगी मुश्किलें? बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने भेजा समन

<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को समन भेजा है. कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे ने कोर्ट में एक याचिका डाली थी. इसमें सीएम देवेंद्र फडणवीस के नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट से जीत को चुनौती दी गई है. इस सीट से गुडाधे चुनाव हार गए थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>39 हजार 710 वोटों से हारे थे प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक, कांग्रेस नेता को देवेंद्र फडणवीस ने 39 हजार 710 वोटों के अंतर से हराया था. गुडाधे ने फडणवीस पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया है. जस्टिस प्रवीण पाटिल की बेंच ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को 8 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव नतीजे की पूरी डिटेल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस को कुल 129401 वोट मिले. वहीं कांग्रेस नेता को 89691 वोट मिले थे. वोट शेयर का आंकड़ा देखें तो फडणवीस को 56.88 फीसदी और प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को 39.43 वोट मिले. ईवीएम वोट के आंकड़ों में सीएम को 127726 और गुडाधे को 88515 वोट मिले. वहीं, पोस्टल बैलेट में देवेंद्र फडणवीस को 1675 और कांग्रेस उम्मीदवार को 1176 वोट मिले.</p> <p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को समन भेजा है. कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे ने कोर्ट में एक याचिका डाली थी. इसमें सीएम देवेंद्र फडणवीस के नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा सीट से जीत को चुनौती दी गई है. इस सीट से गुडाधे चुनाव हार गए थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>39 हजार 710 वोटों से हारे थे प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक, कांग्रेस नेता को देवेंद्र फडणवीस ने 39 हजार 710 वोटों के अंतर से हराया था. गुडाधे ने फडणवीस पर भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया है. जस्टिस प्रवीण पाटिल की बेंच ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को 8 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव नतीजे की पूरी डिटेल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस को कुल 129401 वोट मिले. वहीं कांग्रेस नेता को 89691 वोट मिले थे. वोट शेयर का आंकड़ा देखें तो फडणवीस को 56.88 फीसदी और प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को 39.43 वोट मिले. ईवीएम वोट के आंकड़ों में सीएम को 127726 और गुडाधे को 88515 वोट मिले. वहीं, पोस्टल बैलेट में देवेंद्र फडणवीस को 1675 और कांग्रेस उम्मीदवार को 1176 वोट मिले.</p>  महाराष्ट्र AAP नेता दुर्गेश पाठक पर लगाया चंदा चुराने का आरोप, ‘शराब घोटाले’ को लेकर क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?