सोनीपत में पुलिस हिरासत से नशा तस्कर फरार:साथी को दौरा पड़ने का फायदा उठाकर भागा, डीसीपी बोले- वह तो नशेड़ी था

सोनीपत में पुलिस हिरासत से नशा तस्कर फरार:साथी को दौरा पड़ने का फायदा उठाकर भागा, डीसीपी बोले- वह तो नशेड़ी था

सोनीपत में पुलिस हिरासत से एक नशा तस्कर फरार हो गया। उसे साथी के साथ पुलिस ने 106 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर गई थी, इसी दौरान उसके साथी को दौरा पड़ा और पुलिस कर्मी जब उसे संभालने लगे तो दोनों में से एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तस्कर के फरार होने पर पुलिस के डीसीपी खानापूर्ति करते दिखे। उन्होंने कहा कि वह तो नशेड़ी था और उसका न घर न कोई वारिश है। जानकारी के अनुसार, क्राइम यूनिट कुंडली ने नशा तस्करी में मोहित और दीपक को 106 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने हेरोइन तस्करी में शामिल होने की बात कबूल की थी। इसके बाद थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। दोनों को पुलिस शनिवार को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी। इसी दौरान, अचानक मोहित को दौरा पड़ गया। जब पुलिसकर्मी उसे संभालने में व्यस्त हो गए, तो दूसरा आरोपी दीपक भाग निकला। दीपक खरखौदा के मटिंडू रोड का रहने वाला है। डीसीपी का विवादास्पद बयान, तस्कर को बताया नशेड़ी नशा तस्कर के फरार होने के बाद, पुलिस के डीसीपी नरेंद्र कादियान ने एक विवादास्पद बयान देते हुए फरार तस्कर दीपक को नशा करने वाला युवक बताया। उन्होंने कहा कि उसका कोई वारिस नहीं है। पुलिस की हिरासत से एक आरोपित का भाग जाना सुरक्षा में एक बड़ी चूक को दर्शाता है, लेकिन डीसीपी का बयान पूरे मामले में खानापूर्ति वाला है। माना जा रहा है कि पुलिस की लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है। पुलिस वालों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज, जांच जारी फिलहाल, थाना सेक्टर-27 पुलिस ने दीपक के खिलाफ नशा तस्करी के बाद पुलिस हिरासत से भागने का एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। डीसीपी ने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सोनीपत में पुलिस हिरासत से एक नशा तस्कर फरार हो गया। उसे साथी के साथ पुलिस ने 106 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर गई थी, इसी दौरान उसके साथी को दौरा पड़ा और पुलिस कर्मी जब उसे संभालने लगे तो दोनों में से एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तस्कर के फरार होने पर पुलिस के डीसीपी खानापूर्ति करते दिखे। उन्होंने कहा कि वह तो नशेड़ी था और उसका न घर न कोई वारिश है। जानकारी के अनुसार, क्राइम यूनिट कुंडली ने नशा तस्करी में मोहित और दीपक को 106 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने हेरोइन तस्करी में शामिल होने की बात कबूल की थी। इसके बाद थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। दोनों को पुलिस शनिवार को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी। इसी दौरान, अचानक मोहित को दौरा पड़ गया। जब पुलिसकर्मी उसे संभालने में व्यस्त हो गए, तो दूसरा आरोपी दीपक भाग निकला। दीपक खरखौदा के मटिंडू रोड का रहने वाला है। डीसीपी का विवादास्पद बयान, तस्कर को बताया नशेड़ी नशा तस्कर के फरार होने के बाद, पुलिस के डीसीपी नरेंद्र कादियान ने एक विवादास्पद बयान देते हुए फरार तस्कर दीपक को नशा करने वाला युवक बताया। उन्होंने कहा कि उसका कोई वारिस नहीं है। पुलिस की हिरासत से एक आरोपित का भाग जाना सुरक्षा में एक बड़ी चूक को दर्शाता है, लेकिन डीसीपी का बयान पूरे मामले में खानापूर्ति वाला है। माना जा रहा है कि पुलिस की लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है। पुलिस वालों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज, जांच जारी फिलहाल, थाना सेक्टर-27 पुलिस ने दीपक के खिलाफ नशा तस्करी के बाद पुलिस हिरासत से भागने का एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। डीसीपी ने कहा कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर