गुरुग्राम के फ्लैट से 25 लाख गायब:6 महीने पहले नौकरी पर रखा नौकर फरार, 5 दिन बाद चला पता, CCTV खंगाल रही पुलिस

गुरुग्राम के फ्लैट से 25 लाख गायब:6 महीने पहले नौकरी पर रखा नौकर फरार, 5 दिन बाद चला पता, CCTV खंगाल रही पुलिस

गुरुग्राम के सेक्टर 31 स्थित लग्जरी सोसाइटी रहेजा अटलांटिक के एक फ्लैट में 25 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। फ्लैट मालिक तारिक हुसैन ने सेक्टर 40 थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए नेपाली नौकर पर शक जताया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में तारिक हुसैन ने बताया कि नेपाली नौकर रमेश पिछले 7-8 महीने से उनके घर में नौकर के तौर पर काम कर रहा था। 15 अप्रैल को रमेश अचानक बिना बताए नौकरी छोड़कर चला गया। उस समय परिजनों ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया। नौकर के जाने के पांच दिन बाद खोली गई तिजोरी 19 अप्रैल को जब तारिक ने किसी को पैसे देने के लिए अपनी तिजोरी (सूटकेस) खोली तो पाया कि उसमें रखे 25 लाख रुपए गायब थे। इस खुलासे के बाद परिवार ने तुरंत सोसाइटी के सुरक्षा कर्मचारियों से बात की। सुरक्षा कर्मचारियों ने बताया कि 15 अप्रैल को रमेश को भारी बैग लेकर सोसाइटी से बाहर जाते देखा गया था। तारिक हुसैन ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि रमेश ने ही उनके 25 लाख रुपए चुराए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना से न सिर्फ परिवार को आर्थिक नुकसान हुआ है बल्कि उनका भरोसा भी टूटा है, क्योंकि रमेश लंबे समय से उनके यहां काम कर रहा था। भारी सूटकेस लेकर गया था आरोपी शिकायत मिलने के बाद थाना सेक्टर 40, गुड़गांव की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और रमेश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू किया है। ताकि यह पुष्टि हो सके कि रमेश ही चोरी का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा पुलिस रमेश के ठहरने के संभावित स्थानों की जानकारी जुटाने में लगी है। घरेलू सहायकों की जांच की जाए स्थानीय निवासियों और सोसाइटी के लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा है। कई लोगों ने घरेलू सहायकों की भर्ती से पहले उनकी बैकग्राउंड की जांच करने की आवश्यकता की बात कही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को रमेश के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या थाना सेक्टर 40 से संपर्क करें। गुरुग्राम के सेक्टर 31 स्थित लग्जरी सोसाइटी रहेजा अटलांटिक के एक फ्लैट में 25 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। फ्लैट मालिक तारिक हुसैन ने सेक्टर 40 थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए नेपाली नौकर पर शक जताया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में तारिक हुसैन ने बताया कि नेपाली नौकर रमेश पिछले 7-8 महीने से उनके घर में नौकर के तौर पर काम कर रहा था। 15 अप्रैल को रमेश अचानक बिना बताए नौकरी छोड़कर चला गया। उस समय परिजनों ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया। नौकर के जाने के पांच दिन बाद खोली गई तिजोरी 19 अप्रैल को जब तारिक ने किसी को पैसे देने के लिए अपनी तिजोरी (सूटकेस) खोली तो पाया कि उसमें रखे 25 लाख रुपए गायब थे। इस खुलासे के बाद परिवार ने तुरंत सोसाइटी के सुरक्षा कर्मचारियों से बात की। सुरक्षा कर्मचारियों ने बताया कि 15 अप्रैल को रमेश को भारी बैग लेकर सोसाइटी से बाहर जाते देखा गया था। तारिक हुसैन ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि रमेश ने ही उनके 25 लाख रुपए चुराए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना से न सिर्फ परिवार को आर्थिक नुकसान हुआ है बल्कि उनका भरोसा भी टूटा है, क्योंकि रमेश लंबे समय से उनके यहां काम कर रहा था। भारी सूटकेस लेकर गया था आरोपी शिकायत मिलने के बाद थाना सेक्टर 40, गुड़गांव की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और रमेश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू किया है। ताकि यह पुष्टि हो सके कि रमेश ही चोरी का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा पुलिस रमेश के ठहरने के संभावित स्थानों की जानकारी जुटाने में लगी है। घरेलू सहायकों की जांच की जाए स्थानीय निवासियों और सोसाइटी के लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा है। कई लोगों ने घरेलू सहायकों की भर्ती से पहले उनकी बैकग्राउंड की जांच करने की आवश्यकता की बात कही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को रमेश के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या थाना सेक्टर 40 से संपर्क करें।   हरियाणा | दैनिक भास्कर