लोकबंधु अस्पताल में अग्निकांड के बाद से हफ्ते भर में करीब 100 से अधिक ऑपरेशन टल गए। जिन मरीजों को ऑपरेशन की डेट मिली थी। तय समय पर ऑपरेशन न होने से वह दूसरे अस्पताल चले गए। घटना बाद से अस्पताल में अभी नेत्र रोग विभाग की OT में ऑपरेशन हो रहे हैं बाकी यूनिट में मरीजों के ऑपरेशन नहीं किए गए हैं। अस्पताल के प्रशासनिक अफसरों का कहना है इस हफ्ते से सभी विभागों में ऑपरेशन शुरू होंगे। लोकबंधु अस्पताल में बीती 14 अप्रैल की रात दूसरे तल स्थित महिला वार्ड में आग लग गई थी। इससे ICU समेत कई विभाग की ओटी में धुआं पहुंच गया था। इससे ओटी को बंद कर दिया था। यूनिट की OT इमरजेंसी ओटी में शिफ्ट कराकर ऑपरेशन शुरू कराए गए थे। 2 दिन पहले शुरू हुई आई OT वहीं, पहले तल पर स्थित आई OT को दो दिन पहले शुरू कराया गया है। आर्थोपैडिक, जनरल सर्जरी, ईएनटी विभाग की OT शुरू नहीं हो सकी। सभी ऑपरेशन टल गए। इन विभागों की ओटी में ताला लगा है। अस्पताल में हर दिन करीब 25-30 मेजर-माइनर सर्जरी होती थी। बीते हफ्ते हर दिन सात-आठ ऑपरेशन यूनिट में किए गए हैं। जनरल सर्जरी, आर्थोपैडिक और ईएनटी के मरीज दूसरे अस्पतालों में ऑपरेशन कराने के लिए चले गए। हफ्ते भर में अस्पताल में करीब 100 से अधिक ऑपरेशन टले हैं। मरीजों को दी गई नई डेट मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजीव दीक्षित ने बताया कि आर्थोपैडिक यूनिट में ऑपरेशन किए गए हैं। बताया छोटे ऑपरेशन किए जा रहे हैं। बड़े ऑपरेशन इस हफ्ते से शुरू होंगे। जिन मरीजों को डेट दी गई थी उन्हें ऑपरेशन के लिए बुलाया जाएगा। लोकबंधु अस्पताल में अग्निकांड के बाद से हफ्ते भर में करीब 100 से अधिक ऑपरेशन टल गए। जिन मरीजों को ऑपरेशन की डेट मिली थी। तय समय पर ऑपरेशन न होने से वह दूसरे अस्पताल चले गए। घटना बाद से अस्पताल में अभी नेत्र रोग विभाग की OT में ऑपरेशन हो रहे हैं बाकी यूनिट में मरीजों के ऑपरेशन नहीं किए गए हैं। अस्पताल के प्रशासनिक अफसरों का कहना है इस हफ्ते से सभी विभागों में ऑपरेशन शुरू होंगे। लोकबंधु अस्पताल में बीती 14 अप्रैल की रात दूसरे तल स्थित महिला वार्ड में आग लग गई थी। इससे ICU समेत कई विभाग की ओटी में धुआं पहुंच गया था। इससे ओटी को बंद कर दिया था। यूनिट की OT इमरजेंसी ओटी में शिफ्ट कराकर ऑपरेशन शुरू कराए गए थे। 2 दिन पहले शुरू हुई आई OT वहीं, पहले तल पर स्थित आई OT को दो दिन पहले शुरू कराया गया है। आर्थोपैडिक, जनरल सर्जरी, ईएनटी विभाग की OT शुरू नहीं हो सकी। सभी ऑपरेशन टल गए। इन विभागों की ओटी में ताला लगा है। अस्पताल में हर दिन करीब 25-30 मेजर-माइनर सर्जरी होती थी। बीते हफ्ते हर दिन सात-आठ ऑपरेशन यूनिट में किए गए हैं। जनरल सर्जरी, आर्थोपैडिक और ईएनटी के मरीज दूसरे अस्पतालों में ऑपरेशन कराने के लिए चले गए। हफ्ते भर में अस्पताल में करीब 100 से अधिक ऑपरेशन टले हैं। मरीजों को दी गई नई डेट मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजीव दीक्षित ने बताया कि आर्थोपैडिक यूनिट में ऑपरेशन किए गए हैं। बताया छोटे ऑपरेशन किए जा रहे हैं। बड़े ऑपरेशन इस हफ्ते से शुरू होंगे। जिन मरीजों को डेट दी गई थी उन्हें ऑपरेशन के लिए बुलाया जाएगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
लोकबंधु अस्पताल में अग्निकांड से 100 ऑपेरशन टले:बेहाल मरीज दूसरे अस्पतालों का कर रहे रुख, जिम्मेदार बोले – मिल रही नई डेट
