डेरे के बहाने महिला दुकानदार को हिप्नोटाइज किया:मोगा में लुटेरों ने सोने की अंगूठियां बदल घास थमाई; मां को अकेला छोड़ गया था बेटा

डेरे के बहाने महिला दुकानदार को हिप्नोटाइज किया:मोगा में लुटेरों ने सोने की अंगूठियां बदल घास थमाई; मां को अकेला छोड़ गया था बेटा

पंजाब के मोगा शहर में महिला दुकानदार को दिनदहाड़े हिप्नोटाइज कर सोने की अंगूठियां लूट लीं। आरोपी पहले राधास्वामी डेरे के बारे में जानकारी मांगने लगे। फिर परिवार पर आने वाली मुसीबत के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने महिला को हिप्नोटाइज कर दिया और सोने की तीन अंगूठियां एक सफेद कपड़े में बंधवा लीं। चालाकी से कपड़े की अदला-बदली कर उन्होंने अंगूठियों की जगह हरी घास बांधकर दे दी और मौके से फरार हो गए। मां को दुकान पर बैठाकर घर गया था बेटा घटना बीते कल की है। पीड़ित महिला के बेटे अजय कुमार ने बताया कि मां नीलम को दुकान पर बैठाकर खुद घर पर रोटी खाने गए था। इसी दौरान महिला समेत तीन लोग बाइक पर आए और दुकान में दाखिल हो गए। अंदर आते ही उन्होंने मोगा में राधास्वामी डेरा के बारे में पूछताछ की। फिर बातों-बातों में उन्होंने महिला को डराना शुरू किया और कहा कि उनके परिवार पर कोई बुरा वक्त आने वाला है। कपड़े में अंगूठियों की जगह बांधा हरा घास लुटेरों ने महिला को कथित तौर पर हिप्नोटाइज कर दिया और तीनों सोने की अंगूठियां एक सफेद कपड़े में बांधने को कहा। कपड़े की अदला-बदली कर के उन्होंने असली अंगूठियों की जगह हरा घास बांधकर दे दिया और मौके से फरार हो गए। महिला को जब होश आया और उसने कपड़ा खोला, तो अंदर सोने की जगह घास देखकर उसके होश उड़ गए। मामले की जांच कर रही पुलिस परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस घटना में उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पंजाब के मोगा शहर में महिला दुकानदार को दिनदहाड़े हिप्नोटाइज कर सोने की अंगूठियां लूट लीं। आरोपी पहले राधास्वामी डेरे के बारे में जानकारी मांगने लगे। फिर परिवार पर आने वाली मुसीबत के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने महिला को हिप्नोटाइज कर दिया और सोने की तीन अंगूठियां एक सफेद कपड़े में बंधवा लीं। चालाकी से कपड़े की अदला-बदली कर उन्होंने अंगूठियों की जगह हरी घास बांधकर दे दी और मौके से फरार हो गए। मां को दुकान पर बैठाकर घर गया था बेटा घटना बीते कल की है। पीड़ित महिला के बेटे अजय कुमार ने बताया कि मां नीलम को दुकान पर बैठाकर खुद घर पर रोटी खाने गए था। इसी दौरान महिला समेत तीन लोग बाइक पर आए और दुकान में दाखिल हो गए। अंदर आते ही उन्होंने मोगा में राधास्वामी डेरा के बारे में पूछताछ की। फिर बातों-बातों में उन्होंने महिला को डराना शुरू किया और कहा कि उनके परिवार पर कोई बुरा वक्त आने वाला है। कपड़े में अंगूठियों की जगह बांधा हरा घास लुटेरों ने महिला को कथित तौर पर हिप्नोटाइज कर दिया और तीनों सोने की अंगूठियां एक सफेद कपड़े में बांधने को कहा। कपड़े की अदला-बदली कर के उन्होंने असली अंगूठियों की जगह हरा घास बांधकर दे दिया और मौके से फरार हो गए। महिला को जब होश आया और उसने कपड़ा खोला, तो अंदर सोने की जगह घास देखकर उसके होश उड़ गए। मामले की जांच कर रही पुलिस परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस घटना में उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर