‘दिल्ली में पहली बार ऐसा मौका आया’, MCD मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर BJP का बड़ा दावा

‘दिल्ली में पहली बार ऐसा मौका आया’, MCD मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर BJP का बड़ा दावा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Virendraa Sachdeva On MCD Elections:</strong> दिल्ली में जल्द ही बीजेपी का मेयर देखने को मिलेगा और शहर को ट्रिपल इंजन की सरकार का फायदा होगा. ये दावा है दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का, जिन्होंने 21 अप्रैल को नई दिल्ली में एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर किया. उनका कहना है कि इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम (MCD) की रुकी हुई सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी और शहर का विकास पटरी पर लौटेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’AAP का MCD चुनाव न लड़ने का फैसला कोई त्याग नहीं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा, ”AAP का MCD चुनाव न लड़ने का फैसला कोई त्याग नहीं, बल्कि अपनी हार को पहले से मान लेना है.” AAP नेताओं सौरभ भारद्वाज और <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> के उस आरोप को भी उन्होंने खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि बीजेपी MCD में पार्षदों की तोड़फोड़ करके सत्ता हथियाना चाहती है. सचदेवा ने इसे हास्यास्पद बताया और कहा कि ये AAP की अपनी नाकामियों को बीजेपी पर थोपने की कोशिश है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’AAP की नाकामी से तंग आकर पार्षदों ने पार्टी छोड़ दी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उनका कहना है कि 2022 में AAP के टिकट पर जीते ज्यादातर पार्षद बड़े उम्मीदों के साथ आए थे और वो जनता के लिए कुछ करना चाहते थे, लेकिन AAP नेतृत्व ने ढाई साल तक MCD का गठन ही पूरा नहीं होने दिया. नतीजा ये हुआ कि निगम के सारे काम – विकास, मेंटेनेंस और प्रशासन – सब ठप पड़ गए. सचदेवा के मुताबिक, जो पार्षद जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते थे, उन्होंने AAP की इस नाकामी से तंग आकर पार्टी छोड़ दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP नेतृत्व परेशान और हताश- सचदेवा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने आगे कहा, ”दिल्ली में पहली बार ऐसा मौका आया है, जब सातों लोकसभा सांसदों के साथ केंद्र, विधानसभा और MCD में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार बनी है. उनका दावा है कि AAP का नेतृत्व इसी बात से परेशान और हताश है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुल मिलाकर, बीजेपी का कहना है कि दिल्ली अब उनके हाथ में आने वाली है और शहर की सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी. अब देखना ये है कि सचदेवा के ये दावे हकीकत में कितने रंग लाते हैं!</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Virendraa Sachdeva On MCD Elections:</strong> दिल्ली में जल्द ही बीजेपी का मेयर देखने को मिलेगा और शहर को ट्रिपल इंजन की सरकार का फायदा होगा. ये दावा है दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का, जिन्होंने 21 अप्रैल को नई दिल्ली में एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर किया. उनका कहना है कि इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम (MCD) की रुकी हुई सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी और शहर का विकास पटरी पर लौटेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’AAP का MCD चुनाव न लड़ने का फैसला कोई त्याग नहीं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा, ”AAP का MCD चुनाव न लड़ने का फैसला कोई त्याग नहीं, बल्कि अपनी हार को पहले से मान लेना है.” AAP नेताओं सौरभ भारद्वाज और <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> के उस आरोप को भी उन्होंने खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि बीजेपी MCD में पार्षदों की तोड़फोड़ करके सत्ता हथियाना चाहती है. सचदेवा ने इसे हास्यास्पद बताया और कहा कि ये AAP की अपनी नाकामियों को बीजेपी पर थोपने की कोशिश है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’AAP की नाकामी से तंग आकर पार्षदों ने पार्टी छोड़ दी'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उनका कहना है कि 2022 में AAP के टिकट पर जीते ज्यादातर पार्षद बड़े उम्मीदों के साथ आए थे और वो जनता के लिए कुछ करना चाहते थे, लेकिन AAP नेतृत्व ने ढाई साल तक MCD का गठन ही पूरा नहीं होने दिया. नतीजा ये हुआ कि निगम के सारे काम – विकास, मेंटेनेंस और प्रशासन – सब ठप पड़ गए. सचदेवा के मुताबिक, जो पार्षद जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते थे, उन्होंने AAP की इस नाकामी से तंग आकर पार्टी छोड़ दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP नेतृत्व परेशान और हताश- सचदेवा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सचदेवा ने आगे कहा, ”दिल्ली में पहली बार ऐसा मौका आया है, जब सातों लोकसभा सांसदों के साथ केंद्र, विधानसभा और MCD में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार बनी है. उनका दावा है कि AAP का नेतृत्व इसी बात से परेशान और हताश है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुल मिलाकर, बीजेपी का कहना है कि दिल्ली अब उनके हाथ में आने वाली है और शहर की सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी. अब देखना ये है कि सचदेवा के ये दावे हकीकत में कितने रंग लाते हैं!</p>  दिल्ली NCR रामबन भूस्खलन से भंग हुईं शादी की खुशियां, NH हाईवे बंद, दूल्हे को पैदल ले जानी पड़ी बारात