वक्फ के बहाने मुस्लिम वोटों की खेती कर रहीं ममता बनर्जी, बीजेपी नेता का TMC पर हमला

वक्फ के बहाने मुस्लिम वोटों की खेती कर रहीं ममता बनर्जी, बीजेपी नेता का TMC पर हमला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> गोरखपुर पहुंचे बीजेपी के राष्&zwj;ट्रीय महासचिव डा. राधामोहन दास अग्रवाल ने पश्चिम बंगाल में हो रहे विरोध के सवाल पर कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई विरोध नहीं हो रहा है. बल्कि विरोध कराया जा रहा है. ममता बनर्जी अब समझ चुकी हैं कि उनका शासन अब कागज में चल रहा है. उनके हाथ में 30 प्रतिशत मुसलमानों के सिवाय कोई वोट बचा नहीं है. इसलिए टीएमसी के मुस्लिम गुंडे (भरे हुए हैं) ऐसे मुस्लिम गुंडों की ही वो पार्टी है. टीएमसी के मुस्लिम गुंडे चारों ओर घूम-घूमकर ये गुंडई कर रहे हैं. हिन्&zwj;दुओं के साथ अन्&zwj;याय कर रहे हैं. सरकार सबको नोट कर रही है. ये सिर्फ वक्&zwj;फ बिल के बहाने मुस्लिम वोटों की खेती करने का काम ममता बनर्जी कर रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्&zwj;होंने कहा कि देश में जब सच्&zwj;चर कमेटी की रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में लिखा गया कि देश में 4 लाख 50 हजार वक्&zwj;फ की संपत्तियां हैं. &nbsp;रकबा 6 लाख एकड़ जमीन है. कुल आय 12 हजार करोड़ होनी चाहिए. आय होती है 163 करोड़. सच्&zwj;चर साहब ने ये प्रश्&zwj;न खड़ा किया कि आखिर 12 हजार करोड़ की जगह आय 163 करोड़ क्&zwj;यों हो&zwj;ती है. बाकी पैसा कहां जाता है. उन्&zwj;होंने खुद ही इसका जवाब दिया. मुतवल्&zwj;ली जो वक्&zwj;फ के मैनेजर होते हैं, वो मालिक बन चुके हैं. उन्&zwj;होंने वक्&zwj;फ की संपत्तियों को अपने परिवारवालों के नाम चढ़वा दिया. वक्&zwj;फ की संपत्तियां बेची नहीं जा सकती हैं. बड़ी संख्&zwj;या में बेच दिए गए. 100-100 साल का पट्टा कर दिया गया. जिसका किराया एक लाख होना चाहिए था, उन्&zwj;हें 5 हजार किराए पर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/PdlUBbBzLsw?si=_5FkagCZ6DyXrJid” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुस्लिम नेताओं ने वक्फ संपत्तियों को लूटा</strong><br />मुतवल्लियों के इस भ्रष्&zwj;टाचार में वक्&zwj;फ बोर्ड के सदस्&zwj;यों ने सहयोग किया. देश में राजनैतिक और मुस्लिम नेताओं ने खुले हाथ वक्&zwj;फ की संपत्तियों को लूटा. सच्&zwj;चर साहब ने सरकार को सलाह दी कि वक्&zwj;फ की संपत्तियों से अतिक्रमण हटाया जाए. देश के स्&zwj;तर पर एक कार्पोरेशन का निर्माण किया जाए. इन वक्&zwj;फ की संपत्तियों को आधुनिक तरीके से विकास कराया जाए और जो 163 करोड़ की आय हो रही है. 12 हजार करोड़ की हो सकती है, उस 12 हजार करोड़ की आय से गरीब मुसलमान, विधवा महिलाओं, अनाथ बच्&zwj;चों, बूढ़े मुसलमानों, शिक्षा, स्&zwj;वास्&zwj;थ्&zwj;य, प्रशिक्षण हर प्रकार की सुविधा दी जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस की सरकार थी और 2014 तक रही. कांग्रेस की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. 2025 आते-आते आज के दिन वक्&zwj;फ की संपत्तियां 4 लाख 50 हजार से बढ़कर 8 लाख 72 हजार हो गई. रकबा 6 लाख एकड़ से बढ़कर 37 लाख 94 हजार एकड़ हो गया. जो संभावित आय 1 लाख करोड़ होनी चाहिए थी, वो 163 करोड़ से बढ़कर 166 करोड़ हो गई. यानी आज के दिन वक्&zwj;फ की संपत्तियों का 99.99 प्रतिशत हिस्&zwj;सा लूट लिया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कांग्रेस ने वक्फ के भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा'</strong><br />प्रधानमंत्री नरेन्&zwj;द्र मोदी ने मुस्लिम गरीबों के लिए बहुत से कार्य किए हैं. मनमोहन सिंह की तरह ये कहकर नहीं कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा. बल्कि ये कहकर कि संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का होगा. प्रधानमंत्री ने तय किया है कि सच्&zwj;चर कमेटी ने वक्&zwj;फ के बारे में जो कुछ भी आब्&zwj;जरवेशन दिए हैं. कांग्रेस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि वक्&zwj;फ के भ्रष्&zwj;टाचार को बढ़ाने में सहयोग किया. हम वक्&zwj;फ की संस्&zwj;थाओं पर जितने भी अतिक्रमण हुए हैं, उन अतिक्रमणों की सूची बनाकर समय के साथ उन्&zwj;हें खाली कराकर अस्&zwj;पताल, चिकित्&zwj;सालय, अनाथालय, भोजनालय, बच्&zwj;चों के प्रशिक्षण केन्&zwj;द्र बनवाएंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी मानते हैं कि वक्&zwj;फ की संपत्तियों का सही इस्&zwj;तेमाल हो जाएगा, तो इस देश में एक भी मुसलमान गरीब नहीं रहेगा. वक्&zwj;फ संशोधन अधिनियम का यही प्रावधान है कि गरीब मुसलमानों का हित स&zwj;िर्फ गरीब मुसलमानों को ही मिले. बीच के लुटेरों को चिह्नित किया जाए और दंडित किया जाए और लाभ गरीब मुसलमानों को पहुंचाया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/unnao-bjp-mp-sakshi-maharaj-statement-on-advice-to-hindus-on-having-children-ann-2930026″><strong>BJP सांसद साक्षी महाराज की हिंदुओं को सलाह, बोले- ‘तीन नहीं, चार बच्चे पैदा करें हिंदू'</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> गोरखपुर पहुंचे बीजेपी के राष्&zwj;ट्रीय महासचिव डा. राधामोहन दास अग्रवाल ने पश्चिम बंगाल में हो रहे विरोध के सवाल पर कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई विरोध नहीं हो रहा है. बल्कि विरोध कराया जा रहा है. ममता बनर्जी अब समझ चुकी हैं कि उनका शासन अब कागज में चल रहा है. उनके हाथ में 30 प्रतिशत मुसलमानों के सिवाय कोई वोट बचा नहीं है. इसलिए टीएमसी के मुस्लिम गुंडे (भरे हुए हैं) ऐसे मुस्लिम गुंडों की ही वो पार्टी है. टीएमसी के मुस्लिम गुंडे चारों ओर घूम-घूमकर ये गुंडई कर रहे हैं. हिन्&zwj;दुओं के साथ अन्&zwj;याय कर रहे हैं. सरकार सबको नोट कर रही है. ये सिर्फ वक्&zwj;फ बिल के बहाने मुस्लिम वोटों की खेती करने का काम ममता बनर्जी कर रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्&zwj;होंने कहा कि देश में जब सच्&zwj;चर कमेटी की रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में लिखा गया कि देश में 4 लाख 50 हजार वक्&zwj;फ की संपत्तियां हैं. &nbsp;रकबा 6 लाख एकड़ जमीन है. कुल आय 12 हजार करोड़ होनी चाहिए. आय होती है 163 करोड़. सच्&zwj;चर साहब ने ये प्रश्&zwj;न खड़ा किया कि आखिर 12 हजार करोड़ की जगह आय 163 करोड़ क्&zwj;यों हो&zwj;ती है. बाकी पैसा कहां जाता है. उन्&zwj;होंने खुद ही इसका जवाब दिया. मुतवल्&zwj;ली जो वक्&zwj;फ के मैनेजर होते हैं, वो मालिक बन चुके हैं. उन्&zwj;होंने वक्&zwj;फ की संपत्तियों को अपने परिवारवालों के नाम चढ़वा दिया. वक्&zwj;फ की संपत्तियां बेची नहीं जा सकती हैं. बड़ी संख्&zwj;या में बेच दिए गए. 100-100 साल का पट्टा कर दिया गया. जिसका किराया एक लाख होना चाहिए था, उन्&zwj;हें 5 हजार किराए पर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/PdlUBbBzLsw?si=_5FkagCZ6DyXrJid” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुस्लिम नेताओं ने वक्फ संपत्तियों को लूटा</strong><br />मुतवल्लियों के इस भ्रष्&zwj;टाचार में वक्&zwj;फ बोर्ड के सदस्&zwj;यों ने सहयोग किया. देश में राजनैतिक और मुस्लिम नेताओं ने खुले हाथ वक्&zwj;फ की संपत्तियों को लूटा. सच्&zwj;चर साहब ने सरकार को सलाह दी कि वक्&zwj;फ की संपत्तियों से अतिक्रमण हटाया जाए. देश के स्&zwj;तर पर एक कार्पोरेशन का निर्माण किया जाए. इन वक्&zwj;फ की संपत्तियों को आधुनिक तरीके से विकास कराया जाए और जो 163 करोड़ की आय हो रही है. 12 हजार करोड़ की हो सकती है, उस 12 हजार करोड़ की आय से गरीब मुसलमान, विधवा महिलाओं, अनाथ बच्&zwj;चों, बूढ़े मुसलमानों, शिक्षा, स्&zwj;वास्&zwj;थ्&zwj;य, प्रशिक्षण हर प्रकार की सुविधा दी जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस की सरकार थी और 2014 तक रही. कांग्रेस की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. 2025 आते-आते आज के दिन वक्&zwj;फ की संपत्तियां 4 लाख 50 हजार से बढ़कर 8 लाख 72 हजार हो गई. रकबा 6 लाख एकड़ से बढ़कर 37 लाख 94 हजार एकड़ हो गया. जो संभावित आय 1 लाख करोड़ होनी चाहिए थी, वो 163 करोड़ से बढ़कर 166 करोड़ हो गई. यानी आज के दिन वक्&zwj;फ की संपत्तियों का 99.99 प्रतिशत हिस्&zwj;सा लूट लिया जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कांग्रेस ने वक्फ के भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा'</strong><br />प्रधानमंत्री नरेन्&zwj;द्र मोदी ने मुस्लिम गरीबों के लिए बहुत से कार्य किए हैं. मनमोहन सिंह की तरह ये कहकर नहीं कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का होगा. बल्कि ये कहकर कि संसाधनों पर पहला अधिकार गरीबों का होगा. प्रधानमंत्री ने तय किया है कि सच्&zwj;चर कमेटी ने वक्&zwj;फ के बारे में जो कुछ भी आब्&zwj;जरवेशन दिए हैं. कांग्रेस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि वक्&zwj;फ के भ्रष्&zwj;टाचार को बढ़ाने में सहयोग किया. हम वक्&zwj;फ की संस्&zwj;थाओं पर जितने भी अतिक्रमण हुए हैं, उन अतिक्रमणों की सूची बनाकर समय के साथ उन्&zwj;हें खाली कराकर अस्&zwj;पताल, चिकित्&zwj;सालय, अनाथालय, भोजनालय, बच्&zwj;चों के प्रशिक्षण केन्&zwj;द्र बनवाएंगे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी मानते हैं कि वक्&zwj;फ की संपत्तियों का सही इस्&zwj;तेमाल हो जाएगा, तो इस देश में एक भी मुसलमान गरीब नहीं रहेगा. वक्&zwj;फ संशोधन अधिनियम का यही प्रावधान है कि गरीब मुसलमानों का हित स&zwj;िर्फ गरीब मुसलमानों को ही मिले. बीच के लुटेरों को चिह्नित किया जाए और दंडित किया जाए और लाभ गरीब मुसलमानों को पहुंचाया जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/unnao-bjp-mp-sakshi-maharaj-statement-on-advice-to-hindus-on-having-children-ann-2930026″><strong>BJP सांसद साक्षी महाराज की हिंदुओं को सलाह, बोले- ‘तीन नहीं, चार बच्चे पैदा करें हिंदू'</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अखिलेश यादव पर बरसे असीम अरुण, बोले – सत्ता में थे तो दलितों का किया अपमान, अब दिखा रहे नकली प्रेम